किसी भी Exam Admit Card को Download कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारे Hindiहेल्प4u के News जिसमे आज हम आपको बताएंगे किसी भी Exam Admit Card को Online कैसे निकाले और उसे Download कैसे करें ?

किसी भी Exam Admit Card Download करने का तरीका ?

आपको पता ही होगा बिना Admit Card के आप Exam Center में बैठ नही सकते। इसके लिए आपको पहले अपने Exam का Admit Card की एक Photocopy Print करके जरूर रख लेना होगा।

Admit Card क्या है?

परीक्षा में शामिल होने के लिए Form तो आपने जरूर Apply किया होगा जिससे जब आपका Exam Start होगा तो आपको उसके लिए एक Varification तो देना होगा। जिससे कि ये पता चलता है कि आपने Exam के लिए आपने पहले form को Apply किया था। सरल सब्दो में कहे तो Exam देने की एक id होती है। Admit Card और आप Without Admit Card Variffication के Exam Holl में Exam नही दे सकते ।

Exam Admit Card आ गया है पता कैसे होगा ?

अब बात आती है हमे कैसे पता चलेगा कि हमारे Exam का Admit Cards आ गया है। और हमारा Exam Hone वाला है। पता करने के लिए आपके पास कई तरीके है। 1st तो आपके Register Mobile Number (जो mobile Number आपने Form Fill करते समय डाला था) उसपर आपको Massage आएगा कि आपने जो Exam के लिए Apply किया था उसका Admit Card आ चुका है और उस Massage में Admit Card Download करने की Official Website Link भी दिया गया होता है। 2nd अब

Online Exam Admit Card Download कैसे करें ?

अगर आपके पास Computer, Laptop या एक Smartphone है। तो आप आसानी से Exam Admit Card निकालकर Download कर सकते है। और यदि Photocopy Print करने के लिए Printer भी है। तो बहुत अच्छा है। आप उसे तुरंत Print कर सकते है। चलिए जान लेते है। Exam Admit Card कैसे निकले और Download कैसे करें ?

Step.1 सबसे पहले यदि आपको SMS के द्वरा Admit Card Download करने का Massage प्राप्त हुआ है। तो आपको Sms में Admit Cards Download करने की Official Website जरूर दी जाती है। अगर SMS नही मिला है तो कोई बात नही आपको नीचे दिए Website पर जाना है।

Admit Card Download

Step.2 WebsiteWeb जाने के बाद अब आपको Admit Card के Option पर Click करना है। जिसमें Recently आये Admit Card की पूरी List दी गयी है। यदि आपने जो Form Apply किया था उसका भी Admits Card आ गया है। तो आपको इस List में जरूर मिल जाएगा।

Step.3 मिलने के बाद उसपर Click करें और Scroll Down करके सबसे नीचे जाए जहा आपको Admit Card Download करने का Option मिल जाता है।

Step.5 Admit Card Download Option पर Click करते ही आपके सामने Exam की Official Website Open हो जाएगी। जिसमें अपने कुछ Details (जैसे- Registration Number, Date Of Birth, ) जैसी Information को डालकर Download Option पर Click करना है।

Step.6 अब आपके सामने Admit Card आ जायेगा इसे आप Printer की सहायता से Print कर सकते है।

तो आपने देखा कितना Easy है किसी भी Apply किये गए Form का Exam Admit Card निकालकर Download करना हम आशा करते है। कि आपको हमारी ये हिंदी जानकारी पसंद आई हो। धन्यवाद !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 thoughts on “किसी भी Exam Admit Card को Download कैसे करें?”

  1. kuchh exams me ye process alg hota hai lekin most of exams me same hi hota hai chahe sms alert se nikal lo ya email ke through “””” but aap ka post kaafi helpful hai

    Reply
  2. Sir mere ba 2nd year rdvv ka admit card website pe sari details dalne ke bad bhi show nhi kar rha hai kl exam hai aur website pe contact to university ka option aa rha hai sir plz help me?

    Reply
  3. मेरा sms डिलीट हो गया है मेरे पास रजिस्टर नंबर भी नही है|
    मुझे UUP का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है

    Reply

Leave a Comment