Passport Size Photo कैसे बनाए Mobile and Photoshop से?

Passport size photo बनाना बहुत आसान है, Mobile and Computer Laptop PC में Passport Size photo बना सकते हैं। और कंप्यूटर लैपटॉप यानी की पीसी में Photo Software 7.0 की मदद से भी आसानी से Passport Size photo बना सकते हैं। आज की जानकारी में हम Passport Size photo बनाने के बारे में जानेंगे इस जानकारी को पूरा पढ़कर आप 100% सीख जाएंगे की पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाया जाता है।

यदि आपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कभी Photo Editing किया है तो जरूर पता होगा फोटो सब के बारे में क्योंकि Photoshop Windows PC का Photo editing में सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर है Photoshop के जरिए आप फोटो को पूरी तरह से एडिट कर पाएंगे। आप इसकी मदद से कुछ ही Minutes में Photo बनाकर प्रिंट भी कर सकते हैं।

लेकिन जिनके पास पीसी आने की लैपटॉप कंप्यूटर नहीं है। वह मोबाइल में भी आसानी से पासपोर्ट साइज फोटो को बना सकते हैं तो यहां पर हम दोनों तरीके को जानेंगे जिससे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति भी मोबाइल में पासपोर्ट साइज फोटो ले जाए। तो चलिए जान लेते हैं पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के बारे में यह कैसे बनाया जाता है।

Passport size photo क्यों बनाते है?

किसी भी Form चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन व्यक्ति को सत्यापित करने के लिए एक Passport Size photo की आवश्यकता होती है। तब वहां पर हमें एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है और यदि प्रक्रिया ऑनलाइन है तो Online ही Form के Requirement के अनुसार पासपोर्ट साइज फोटो को बनाकर अपलोड करना होता है।

जैसे अपने बैंक में खाता खुलवाने समय देखा होगा वहां पर आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनवाकर देने की आवश्यकता होती है। तो पासपोर्ट साइज फोटो के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से इसकी आवश्यकता होती है।

Passport size photo की size क्या होती है?

पासपोर्ट साइज फोटो की Size Resolution Pixel में, inch में और cm में होता है। तो यदि आपको कहीं पर फोटो के साइज को Pixel, inch and cm में adjust करना है तो नीचे दिए गए सारणी में देख सकते हैं।

Passport Size (Pixel inch and cm)

ResolutionSizes
Pixel413×531 Pixels
inch1.38×1.77 inches
cm3.5×4.5 cm

Passport Size photo Requirements

  • Photo Background: एक प्रोफेशनल पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए उसका बैकग्राउंड एकदम प्लेन होना चाहिए।
  • Background Colour: प्रोफेशनल पासपोर्ट साइज फोटो का बैकग्राउंड सफेद रंग (White Colour) का होना चाहिए।
  • फोटो में आपका चेहरा अच्छी तरह से सीधा और साफ दिखना चाहिए। (Front Face should be Visible)

Mobile में Passport size photo कैसे बनाए?

मोबाइल के माध्यम से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना बहुत आसान है। मोबाइल के जरिए ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल ऐप से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।

ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए imresizer , Passport size Photo maker Website पर जाना है और वहां पर अपनी फोटो को अपलोड करना है फोटो अपलोड करने के बाद फोटो की साइज को सेलक्ट कर लेना है इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाता है।

इस प्रक्रिया को पूरी डिटेल में जानकारी के लिए हमारे दूसरे पेज को पढ़ें।

मोबाइल से Passport size photo कैसे बनाए?

PC Adobe Photoshop से Passport Size photo कैसे बनाए?

  • सबसे पहले Photoshop Software को Open करें। और अब फोटोशॉप में बाएं तरफ दिए गए File वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जिस फोटो को पासपोर्ट साइज में बनाना है उसे सिलेक्ट कर लेना है? {Shortcut key (ctrl+O)}
  • तो सबसे पहले यहां पर आपको फोटो को पासपोर्ट साइज में crop करना है। फोटो को पासपोर्ट साइज में Crop करने के लिए बाएं तरफ दिए गए Crop Tool का इस्तेमाल करना है। जैसे ही आप Crop वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।ऊपर आपको Width, Height and Resolution सिलेक्ट करना होता है। उसके बाद Crop करना है। (Width 3.5, Height 4.5 and Resolution 200)
Passport size photo kaise banaye
  • फोटो Crop हो जाने के बाद अब फोटो की Background Change कर लेना है यदि आपको कोई Background Singal Colour Plan है तो यहां पर आपको Magic Wand Tool का इस्तेमाल करके Background Delete करके नया Background कलर डाल सकते हैं।
  • अब फोटो को क्लीन करना है। फोटोशॉप में फोटो को क्लीन यानी कि साफ करने के लिए बहुत से लेयर दिए गए हैं। उन सभी लेयर टूल का इस्तेमाल करके या फोटो को साफ करना है।
  • जिसके बाद आपका पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाता है अब इसे Save कर ले।
  • फोटो को Save करने के लिए ऊपर Option में File वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको नीचे ही Save Option मिल जाता है उस पर क्लिक करके फोटो को सेव कर लेना है।

फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज फोटो की साइज क्या है?

फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज फोटो को साइज सेंटीमीटर width 3.5cm and Hight 4.5cm में होता है।

फोटोशॉप में Roated Image को सीधा कैसे करें?

फोटो साथ में किसी भी इमेज को सीधा करना है तो ऊपर दिए गए Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Roated Canvas के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद पर 90° CW पर क्लिक करना है इसके बाद आप देख पाएंगे फोटो सीधा हो जाता है।

फोटोशॉप में इमेज बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए कौन से टोल का इस्तेमाल करते हैं?

फोटोशॉप 7.0 में किसी फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के लिए Magic Wand Tool का इस्तेमाल करते हैं इसे Keyboard के W Key से भी Use कर सकते हैं।

फोटोशॉप से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं?

फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए सबसे पहले फोटो को फोटोशॉप में ओपन करें अब आपको भी Crop वाले Tool पर क्लिक करें। जिसके बाद फोटो की Width 3.5cm को height 4.5cm कर देना है। और फोटो को क्रॉप कर देना है।

यदि आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

6 thoughts on “Passport Size Photo कैसे बनाए Mobile and Photoshop से?”

Leave a Comment