Paytm Account बनाए। अपने पेटीएम नाम तो सुना ही होगा इंडिया की बहुत ही बड़ी पेमेंट कंपनी है आज हम इसी पे टीम के बारे में जाने वाले हैं कि पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाता है और हम पेटी में कौन बना कर पेमेंट कैसे कर सकते हैं।

आजकल हर जगह न्यूज़पेपर टीवी सोशल मीडिया पेटीएम के बहुत से प्रचार आते रहते हैं। जब भारत में नोटबंदी चल रही थी तो लोग पेटीएम का इस्तेमाल बहुत तेजी से करने लगते हैं, लेकिन कुछ लोगों को पेटीएम के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और पेटीएम अकाउंट बनाने के बारे में नहीं पता है।
आजकल हर जगह जैसे मेडिकल शॉप,डेयरी, किराना स्टोर्स दुकानों पर भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो रही है ऐसे में करने के लिए आपके पास कोई एप्लीकेशन जैसे फोनपे ,गूगल पे ,भीम एप्लीकेशन या पेटीएम एप्लीकेशन में से कोई एक होना जरूरी है।
- Fuel Price Check कैसे करे पेट्रोल, डीजल का दाम कितना है ?
- अपना खुद का YouTube Channel कैसे बनाए मोबाइल से ?
पेटीएम क्या है Paytm Account कैसे बनाएं
इस जानकारी में हम जानेंगे
- पेटीएम क्या है
- पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं
- पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करें
- पेटीएम वॉलेट में पैसा कैसे जोड़े
- पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
- पेटीएम वॉलेट से पैसा बैंक में ट्रांसफर कैसे करें
- पेटीएम में क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसा कैसे।
पेटीएम क्या है ?
पेटीएम इंडिया का बहुत बड़ा ऑनलाइन पेमेंट और कॉमर्स कंपनी है जिसके अंदर हम हमें सभी ऑनलाइन पेमेंट रिचार्ज बिल पे जैसे सभी टीचर मिलते हैं और पेटीएम का ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी बनाया गया है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन वस्तुओं को खरीद भी सकते हैं।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा जी हैं जिन्होंने 2010 में इसे लांच किया था पेटीएम का हेड क्वार्टर नोएडा न्यू दिल्ली इंडिया में है।
Paytm App इस्तेमाल करने के फायदे
Paytm Account बनाने से पहले पेटीएम इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में बात करें तो हम उसके फीचर के बारे में सभी फीचर बताएंगे जिससे पेटीएम हमें जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। पेटीएम हमें ऐसी सुविधाएं देता है जो हमें अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन में नहीं मिल आते हैं। चलिए पेटीएम के सभी फीचर के बारे में जान लेते है।
- Online shopping.
- UPI
- Pay money
- Transfer/send money
- Add and Receive Money
- Check balance
- Debit card
- Credit Card
- Fixed Deposit
- Mobile recharge
- Electricity Bill payment.
- DTH recharge
- Metro card recharge
- Data card recharge.
- Gas bill pay.
- Water
- Insurance
- Landline/Broadband
- Cable TV
- Education
- Bus ticket
- Hotels.
- Petrol
- Train tickets
- PNR status
- Flights ticket
- Dairy products
- Food delivery
- Add money from Credit Card
- Add money From Debit card
- Add Funds
- ETC.
Paytm App Download कैसे करें?
पेटीएम एप्लीकेशन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है जैसे पीसी के लिए एंड्राइड ,एप्पल और आईफोन के लिए उपलब्ध है। लेकिन पीसी में आपको कुछ फीचर भी कम दिया जाता है। पेटीएम एप डाउनलोड करने के लिए आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर पेटीएम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Paytm App
पेटीएम डाउनलोड हो जाए पर आपको उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
Mobile से Paytm account कैसे बनाए?
यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा पेटीएम अकाउंट आसानी से बना सकते हैं यदि आप कंप्यूटर लैपटॉप ख्वाहिश मांग करते हैं तो उसमें पेटीएम ऑफिशल वेबसाइट या फिर पेटीएम का एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी बना सकते हैं।
Paytm Account Register कैसे करें?
Step.1 सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में पीटी एप्लीकेशन को ओपन करना है यदि आपने अभी तक डाउनलोड नहीं किया तो ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और उसे इंस्टॉल कर के ओपन करें।
Step.2 पेटीएम को ओपन करने के बाद आपको लैंग्वेज चेंज करना है लैंग्वेज चेंज करने के बाद आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कर देना है।
Step.3 जैसे create new Account पर जाना है जैसे ही आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर जाते हैं नीचे दिए गए इमेजिन सर आपको दिखाई देगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर नया पासवर्ड और ईमेल आईडी डाल कर क्रिएट ए न्यू अकाउंट पर क्लिक कर देना है।
Note:Paytm Account Password 6 अंको से कम नहीं होना चाहिए जिसमें नंबर डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर होना जरूरी है।
Step.4 अब आपके नंबर पर एक ओटीपी पेटीएम द्वारा भेजा जाएगा जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं उस ओटीपी को इंटर करके और कन्फर्म को टर्न पर क्लिक कर देना है।
Step.6 ओटीपी कंफर्म होने के बाद आपका मोबाइल नंबर पेटीएम द्वारा वेरीफाई हो जाता है अब आपके सामने एक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का 9 की केवाईसी का पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी एक आईडी डाल कर वेरीफाई करना होता है।
Step.7 इस केवाईसी वेरिफिकेशन में आपको अपना कोई डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना है और उसके नंबर डालकर कंफर्म करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा इससे उठ भी डालने के बाद सबमिट कर देना है।
केवाईसी वेरीफिकेशन होने के बाद आपका पेटीएम अकाउंट बन जाता है वापिस के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग रिचार्ज बिल पे सब कुछ आसानी से कर सकते हैं। राखी की फुर्सत में हम जानेंगे कि पेटीएम वेबसाइट देना Paytm Account कैसे बनाएं।
Official Website द्वारा Paytm Account कैसे बनाए ?
यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके गान भी पेटीएम में अकाउंट बना सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं वीडियो में अकाउंट वेबसाइट द्वारा कैसे बनाएं।
Step 1. सबसे पहले आपको Paytm Official website पर जाना है जहां पर आप ही सकते हैं साइन अप फॉर पेटीएम अकाउंट लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step 2. Sign up पर जाने के बाद आपको पेटीएम मैं मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
Step 3. जो नंबर आपने पेटीएम कर डाला है उस नंबर पर एक वोट पर कॉल सेटिंग करा दिया जाएगा उस ओटीपी को डालकर अपने नंबर को वेरीफाई कर देना है।
Step 5. ईटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना होता है मेल आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद अपना नेम और रिटेल पेटीएम में सही भर दें जिससे आपका पेटीएम अकाउंट बन जाता है।
Paytm account को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए KYC verification करवाना जरूरी होता है। पेटीएम केवाईसी होने के बाद आप पेटीएम के सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आज की इस जानकारी में हमने PaytmAccount कैसे बनाते हैं उसके बारे में बताए। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित सूचना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उसे पूछ सकते।
pc main kaise kare
I hame done
Mera paytm.account login nahi ho raha kya karu.
Password reset karo do.
Sahi h