Paytm Account कैसे बनाए मोबाइल या कंप्यूटर में ?

Paytm Account बनाए। अपने पेटीएम नाम तो सुना ही होगा इंडिया की बहुत ही बड़ी पेमेंट कंपनी है आज हम इसी पे टीम के बारे में जाने वाले हैं कि पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाता है और हम पेटी में कौन बना कर पेमेंट कैसे कर सकते हैं। 

Paytm account kaise banaye

आजकल हर जगह न्यूज़पेपर टीवी सोशल मीडिया पेटीएम के बहुत से प्रचार आते रहते हैं। जब भारत में नोटबंदी चल रही थी तो लोग पेटीएम का इस्तेमाल बहुत तेजी से करने लगते हैं लेकिन कुछ लोगों को पेटीएम के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और पेटीएम अकाउंट बनाने के बारे में नहीं पता है।

आजकल हर जगह जैसे मेडिकल शॉप,डेयरी, किराना स्टोर्स दुकानों पर भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो रही है ऐसे में करने के लिए आपके पास कोई एप्लीकेशन जैसे फोनपे ,गूगल पे ,भीम एप्लीकेशन या पेटीएम एप्लीकेशन में से कोई एक होना जरूरी है।

पेटीएम क्या है Paytm Account कैसे बनाएं

इस जानकारी में हम जानेंगे

  1. पेटीएम क्या है
  2. पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं
  3. पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करें
  4. पेटीएम वॉलेट में पैसा कैसे जोड़े
  5.  पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
  6. पेटीएम वॉलेट से पैसा बैंक में ट्रांसफर कैसे करें
  7. पेटीएम में क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसा कैसे।

पेटीएम क्या है ?

पेटीएम इंडिया का बहुत बड़ा ऑनलाइन पेमेंट और कॉमर्स कंपनी है जिसके अंदर हम हमें सभी ऑनलाइन पेमेंट रिचार्ज बिल पे जैसे सभी टीचर मिलते हैं और पेटीएम का ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी बनाया गया है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन वस्तुओं को खरीद भी सकते हैं।

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा जी हैं जिन्होंने 2010 में इसे लांच किया था पेटीएम का हेड क्वार्टर नोएडा न्यू दिल्ली इंडिया में है।

Paytm App इस्तेमाल करने के फायदे

Paytm Account बनाने से पहले पेटीएम इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में बात करें तो हम उसके फीचर के बारे में सभी फीचर बताएंगे जिससे पेटीएम हमें जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। पेटीएम हमें ऐसी सुविधाएं देता है जो हमें अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन में नहीं मिल आते हैं। चलिए पेटीएम के सभी फीचर के बारे में जान लेते है।

  1. Online shopping.
  2. UPI
  3. Pay money
  4. Transfer/send money
  5. Add and Receive Money
  6. Check balance
  7. Debit card
  8. Credit Card
  9. Fixed Deposit
  10. Mobile recharge
  11. Electricity Bill payment.
  12. DTH recharge
  13. Metro card recharge
  14. Data card recharge.
  15. Gas bill pay.
  16. Water
  17. Insurance
  18. Landline/Broadband
  19. Cable TV
  20. Education
  21. Bus ticket
  22. Hotels.
  23. Petrol
  24. Train tickets
  25. PNR status
  26. Flights ticket
  27. Dairy products
  28. Food delivery
  29. Add money from Credit Card
  30. Add money From Debit card
  31. Add Funds
  32. ETC.

Paytm Application Download कैसे करें ?

पेटीएम एप्लीकेशन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है जैसे पीसी के लिए एंड्राइड ,एप्पल और आईफोन के लिए उपलब्ध है। लेकिन पीसी में आपको कुछ फीचर भी कम दिया जाता है। पेटीएम एप डाउनलोड करने के लिए आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर पेटीएम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Paytm App

पेटीएम डाउनलोड हो जाए पर आपको उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।

Paytm account कैसे बनाए ?

यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा पेटीएम अकाउंट आसानी से बना सकते हैं यदि आप कंप्यूटर लैपटॉप ख्वाहिश मांग करते हैं तो उसमें पेटीएम ऑफिशल वेबसाइट या फिर पेटीएम का एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी बना सकते हैं।

3.Paytm Account Register कैसे करें ?

Step.1 सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में पीटी एप्लीकेशन को ओपन करना है यदि आपने अभी तक डाउनलोड नहीं किया तो ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और उसे इंस्टॉल कर के ओपन करें।

Step.2 पेटीएम को ओपन करने के बाद आपको लैंग्वेज चेंज करना है लैंग्वेज चेंज करने के बाद आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कर देना है।

Step.3 जैसे create new Account पर जाना है जैसे ही आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर जाते हैं नीचे दिए गए इमेजिन सर आपको दिखाई देगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर नया पासवर्ड और ईमेल आईडी डाल कर क्रिएट ए न्यू अकाउंट पर क्लिक कर देना है। 

Note:Paytm Account Password 6 अंको से कम नहीं होना चाहिए जिसमें नंबर डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर होना जरूरी है। 

Step.4 अब आपके नंबर पर एक ओटीपी पेटीएम द्वारा भेजा जाएगा जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं उस ओटीपी को इंटर करके और कन्फर्म को टर्न पर क्लिक कर देना है। 

Step.6 ओटीपी कंफर्म होने के बाद आपका मोबाइल नंबर पेटीएम द्वारा वेरीफाई हो जाता है अब आपके सामने एक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का 9 की केवाईसी का पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी एक आईडी डाल कर वेरीफाई करना होता है। 

Step.7 इस केवाईसी वेरिफिकेशन में आपको अपना कोई डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना है और उसके नंबर डालकर कंफर्म करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा इससे उठ भी डालने के बाद सबमिट कर देना है।

केवाईसी वेरीफिकेशन होने के बाद आपका पेटीएम अकाउंट बन जाता है वापिस के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग रिचार्ज बिल पे सब कुछ आसानी से कर सकते हैं। राखी की फुर्सत में हम जानेंगे कि पेटीएम वेबसाइट देना Paytm Account कैसे बनाएं।

Official Website द्वारा Paytm Account कैसे बनाए ?

यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके गान भी पेटीएम में अकाउंट बना सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं वीडियो में अकाउंट वेबसाइट द्वारा कैसे बनाएं।

Step 1. सबसे पहले आपको Paytm Official website  पर जाना है जहां पर आप ही सकते हैं साइन अप फॉर पेटीएम अकाउंट लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step 2. Sign up पर जाने के बाद आपको पेटीएम मैं मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 
 
Step 3. जो नंबर आपने पेटीएम कर डाला है उस नंबर पर एक वोट पर कॉल सेटिंग करा दिया जाएगा उस ओटीपी को डालकर अपने नंबर को वेरीफाई कर देना है।
 
Step 5. ईटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना होता है मेल आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद अपना नेम और रिटेल पेटीएम में सही भर दें जिससे आपका पेटीएम अकाउंट बन जाता है।
Paytm account को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए KYC verification करवाना जरूरी होता है। पेटीएम केवाईसी होने के बाद आप पेटीएम के सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आज की इस जानकारी में हमने PaytmAccount कैसे बनाते हैं उसके बारे में बताए। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित सूचना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उसे पूछ सकते।

Share on:

About Inder

5 thoughts on “Paytm Account कैसे बनाए मोबाइल या कंप्यूटर में ?”

Leave a Comment