Home » सोशल मीडिया » Whatsapp से apk File Share कैसे करें ?

Whatsapp से apk File Share कैसे करें ?

Apk file share- Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा use करने वाला  न.1 Chat App है। इसके जरिये लोग 1 दूसरे से connect रहते है। WhatsApp से हम android app यानि कि apk भी शेयर कर सकते है। जी हा आज के इस tutorial में हम whatsapp से apk file share and install करने के बारे में जानेंगे।

किसी भी Social media पर Apk file share करना का कोई ऑप्शन नहीं दिया रहता है। लेकिन यह बहुत सिंपल है। हम आपको इस जानकारी में एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे आप फॉलो करके कोई भी एपीके फाइल किसी भी सोशल मीडिया मैसेंजर के द्वारा किसी के पास शेयर कर सकते हैं। और उसे directly Download करके इंस्टॉल भी कर सकते हैं।

Whatsapp से Apk File Share और install कैसे करें।

दोस्तों whatsapp के कई ऐसे Features है जो आपको पता नही होगा। whatsapp के Features के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट जरूर पड़े।
  • All Top Best Popular Whatsapp Tips and Tricks in Hindi
Whatsapp playstore से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसके माध्यम से लगभग सभी कामो को आसानी से किया जा सकता है। पहले आप व्हाट्सअप्प के जरिये किसी App को शेयर नहीं कर सकते थे। जिसके लिए लोगो को किसी और Apps पर स्विच करना पड़ता था। लेकिन अब whatsapp ये भी Feuture ला दिया है।

Apk file Send by Whatsapp

अब आप Whatsapp के जरिये किसी के साथ App को share कर सकते है। इससे उसे app को Playstore से Download करना नहीं पड़ेगा और उसे सर्च करके ढूढ़ने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी । तो चलिए जानते है इस ट्रिक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
Step.1 Rename .apk file to .doc
सबसे पहले आपको जिस एपीके फाइल को शेयर करना है उसको रिनेम करना होगा। किसी भी फाइल को Rename करना बहुत आसान है।
उसके लिए सबसे पहले आपको अपने File Manager में जाना है और आपने जहां पर Apk file download करके रखा है उस पर जाना है और उस एपीके फाइल को Rename करना है रिनेम करके .apk को .text or .doc में बदल दे। जैसा कि आप नीचे के कमांड में देख सकते हैं।
File manager> Find apk file of the app>Select >Replace the .apk extension with .text or .doc 
Step.2 Rename Apk file (.doc) Send करे
एपीके फाइल को रिनेम करने के बाद अब अपना व्हाट्सएप ओपन करें और जिसे भेजना है। उसके प्रोफाइल को ओपन करें और शेयर ऑप्शन में जाकर डॉक्यूमेंट क्या ऑप्शन में जाएं और Rename किए गए Apk file जो कि Doc file में होगा उसे Select करके Send कर दे।
Step.3 Install कैसे करें
अब आप अपना whatsapp खोले और apk massage को प्राप्त करने के बाद उस पर क्लिक करके download करे. डाउनलोड होने के बाद File manager per जाये. और whatsapp foldar को ढूढे । foldar को .text और .doc के नाम से एक्सटेंशन को चेक करे । और उसे .apk के नाम से rename कर दे । rename होने के बाद अब आप उसे Istall कर सकते है।
इसे भी पड़े –
अन्तिम शब्द

इस जानकारी में हमने आपको बताया यदि आपके फोन में कोई APK File है। और आप Apk file share करना चाहते है। तो उसके लिए ये ट्रिक जरूर काम करेगी। क्योंकि Social Media पर Apk extension file Send करने का कोई Option नहीं मिलता जिसके लिए हमने आपको ये तरीका बताया है।

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई हो इसी तरह से और भी टेक्नोलॉजी टिप्स एंड ट्रिक के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें और सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

Share on:

Leave a Comment