WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

*99# USSD का उपयोग कैसे करें बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर कैसे करें?

*99# ussd code- दोस्तों भारत में 500 और ₹1000 के नोट बंद होने के बाद सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई तरीके अपनाए है। जिसमें से सबसे अच्छा तरीका है बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करना। मान लीजिए किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है या कोई ऐसी जगह पर है जहां पर उसका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में वह क्या करें। पैसा कैसे ट्रांसफर करें।

उसके लिए लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को *99# Ussd code की सुविधा दी है इस code से आप मोबाइल बैंकिंग कर पाएंगे। यह *99# Ussd code सभी जीएसएम मोबाइल में काम करती है।

*99#-USSD-Keypad-Mobile-send-money

बिना इंटरनेट की यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको *99# Ussd डायल करना होगा। जिसके बाद आपको मोबाइल बैंकिंग करने की सारी सुविधाएं सामने मिल जाते हैं, जैसे Bank balance check करना, Money Transfer करना, UPI I’d change करना।

*99# USSD क्या है?

यह एक यूएसएसडी कोड है, जो किसी Particular Service के लिए बनाई जाती है। *99# USSD का उपयोग मोबाइल बैंकिंग के लिए बनाया गया है, यदि आपका बैंक अकाउंट नंबर मोबाइल रजिस्टर है, तो बिना इंटरनेट के आप उस नंबर के माध्यम से अपने बैंक का बैलेंस पैसे ट्रांसफर और भी कई सुविधाएं आसानी से ले सकते हैं।

*99# का प्रयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है और आपके खाते में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी रजिस्टर व एक्टिव होने जरूरी है। यदि आपका मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर अपना नंबर रजिस्टर व एक्टिवेट करवा सकते हैं।

*99# के फायदे

  1. दोस्तों इस कोड के माध्यम से बिना इंटरनेट के मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं।
  2. यह सभी जीएसएम मोबाइल पर कार्य करता है।
  3. और इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।
  4. यह बिल्कुल फ्री सुविधा है।
  5. यह पूरे भारत में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा है।
  6. यह स्मार्टफोन या सिंपल कीपैड फोन दोनों में कार्य करती है।
  7. इसके माध्यम से आप कहीं भी कभी भी मोबाइल बैंकिंग करके बैलेंस चेक और पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  8. इस सर्विस को काम में लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है।
  9. इसे आप 24 घंटे हो 365 दिन काम में ले सकते हैं।

*99# USSD से क्या क्या कर सकते है?

जी हां दोस्तों इस *99# से हमे क्या क्या कर सकते है क्या क्या सुविधा मिलती है। चलिए जान लेते है।

  1. अपने बैैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
  2. पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  3. मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
  4. इसके अलावा किसी भी बैंक में आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब समस्या यह आती है कि इस यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा कैसे किसी के खाते में पैसे भेज सकते हैं, कैसे अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हम आपको स्टेप बाय स्टेप सब बताएंगे।

*99# से Bank Balance Check कैसे करें?

  1. *99# ussd के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए *99# Bank से Registered Mobile Number से Dial करना है।
  2. उसके बाद आपके सामने Check balance के अवसर को चुनकर आगे बढ़ना है।
  3. जिसके बाद आपको यूपीआई आईडी इंटर करना है और आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस आ जाता है आप देख सकते हैं आपके अकाउंट में कितना पैसा है।

*99# से Money Transfer कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने Bank से Registered Mobile Number से *99# डायल करें।
  • अब पहले तो Welcome to *99# करके popup मैसेज आएगा उसके बाद आपके सामने *99# Ussd की सारी सुविधाएं सामने आ जायेंगी। जैसा कि आप इमेज में देख सकते है।
*99#-USSD-code-se-money-transfer
  • अब यदि आपको पैसा ट्रांसफर करना है तो 1 वाले ऑप्शन पर Send money का ऑप्शन दिया हुआ है डायल में आपको 1 डालकर send कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने पैसा भेजने के सभी तरीके सामने आ जाते है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है।
99-USSD-money-Transfer-options
  1. Mobile no.-यदि आप जिसके पास पैसा ट्रांसफर कर रहे है। उसने UPI registration किया हुआ है जैसे Bhim app, Google pay app, Phonepe ऐप के माध्यम से तो यहां पर उस पर्सन का यूपीआई मोबाइल नंबर डालकर ही पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
  2. UPI id– जिसके पास पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं उसने यूपीआई आईडी बनवा रखी है किसी भी एप्स के माध्यम से कैसे फोन पर गूगल पर भी मैं पेटीएम तो आप उसका यूपीआई आईडी डाल कर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  3. Saved beneficiary– एक्सेप्ट कोई भी नहीं भेज रही है अकाउंट को पहले से सेव करके रखे हैं तो आपको इस आप हमको चुनना है।
  4. IFSC code– इस अवसर से आप को बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए है इस ऑप्शन को सुनने से पहले आपको जिस बैंक अकाउंट में पैसे डालना है उसका आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर पता होना जरूरी है।

तो इस तरह से जो भी ऑप्शन आपके पास है ऑप्शन को चुनकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कि आपको पैसे ट्रांसफर करने में कोई अभी असुविधा होती है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

*99# से Bank Transaction कैसे देखे?

  • सबसे पहले अपने Bank से Registered Mobile Number से *99# डायल करें।
  • अब पहले तो Welcome to *99# करके popup मैसेज आएगा उसके बाद आपके सामने *99# Ussd की सारी सुविधाएं सामने आ जायेंगी।
  • जैसा कि यहां पर आपको बैंक का transection देखना है तो ट्रांजेक्शन वाले ऑप्शन को चने और आगे बढ़े।
  • जिसके बाद आप देख सकते हैं हाल ही में किए गए ट्रांजैक्शन आपके सामने दिखाई दे।

*99# से UPI Pin Change कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने Bank से Registered Mobile Number से *99# डायल करें।
  • अब पहले तो Welcome to *99# करके popup मैसेज आएगा उसके बाद आपके सामने *99# Ussd की सारी सुविधाएं सामने आ जायेंगी।
  • जैसा कि आपको यूपीआई पिन चेंज करना है तो UPI pin वाले ऑप्शन को सुनें और आगे बढ़े जिसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा
  • 1.Se/Forget UPI pin यदि आप पहली बार फ्लाइट में सेट करना चाहते हैं तो यहां से सेट कर सकते हैं और यदि आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो यहीं से आप उसे रिसेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड आपके पास होना जरूरी है।
  • 2. Change UPI pin- और यदि आप अपना यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं तो आपको Change UPI pin  वाले ऑप्शन पर जाना है जहां पर आपको इस Old upi पिन डालकर New UPI pin बना लेना है।

तो इस तरह से बिना इंटरनेट के आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने ट्रांजैक्शन से देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास जीपीआरएस सिम होना चाहिए जैसा कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया। तो बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक जीएसएम सिम कार्ड होना जरूरी है जोकि बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment