AMD vs INTEL Procesor Me Diffrent क्या क्या है?

AMD VS Intel Procesor Me diffrent – हेलो Friends स्वागत है आपका हमारे Hindi टेक्नोलॉजी Website में आज हम आपको बताने वाले है Computer या Laptop के 2 Procesor AMD और Intel के बारे में जिसमें हम जानेंगे Amd Vs intel Procesor me Diffrent के बारे में। कुछ लोग का मानना है AMD Procesor अच्छा होता है जहाँ कुछ लोग कहते है Intel Procesor अच्छा होता है। But आपको इस News में सब Clearly पता चल जाएगा।

AMD intel procesor me diffrent kya hai 1
AMD intel procesor me diffrent kya hai

AMD Intel Procesor me diffrent – Aajkal Laptop या Coputer लेते समय आपके Procesor Choose करने के लिए आपके पास Option मिलता है Intel या AMD तो आपके Laptop या Computer के लिए कौन सा Procesor अच्छा रहेगा। उसके लिए आपके ये जानकारी आपको ध्यान से पड़नी होगी।

AMD VS INTEL procesor Me Diffrent

दोस्तों Computer या Laptop लेना आम बात है। बस आपके पास पैसे होने चाहिए आप Online या Offline Buy कर सकते है। But इसके लिए आपको (Need) जरूरत के हिसाब से उसके स्पेसिफिकेशन Feture और Power को देखकर लेना चाहिए। जिसके लिए आपको बाद में पछतावा न हो। और Procesor Choose करने की बात तो एकदम जरूरी है। क्योंकि आपके System को Work करने के लिए Procesor ही Head होता है। चलिये पहले जान लेते है Procesor क्या है Procesor आपके Computer या फिर Laptop में क्या काम करता है।

Procesor क्या है और Procesor के कार्य ?

Procesor यानी कि CPU जिसे हम Central Processing Unit भी कहते है। जिसका काम होता आपके System को Run कराना यानी कि आप जो भी Commond आपने Computer या Laptop में देते है तो उस Commond का पालन करके आपके सामने उस file या Option को Open करता है। यानी कि आपके System का पूरा कार्य एक Procesor पर होता है।

AMD और Intel Procesor Me Diffrent ?

1. Price-

अगर हम Price मतलब Procesor की दाम की बात करें तो Intel AMD के मुकाबले थोड़ा महंगा पड़ जाता है। अगर आप AMD Procesor खरीदने जाते है तो आपको Intel के मुकाबले थोड़ा महंगा पड़ जाता है। So यदि आपको काम खर्चे (Low Price) में Procesor लेना है तो आप AMD Choose कर सकते है।

2. Performance-

अगर हम Performance की बात करें तो AMD Better है Intel के मुकाबले, InTel से Speed में AMD की Speed Performence ज्यादा है अगर आपने AMD Procesor का Use किया है तो आपको पता ही होगा इसमे ज्यादा कुछ अंतर नही है बस थोड़ा सा।

3. Power-

Power यानी कि Energy की बात करें तो AMD थोड़ा ज्यादा Power का Use करती है Laptop को Run करने के लिए और Intel AMD के मुकाबले कम ऊर्जा लेती है। जिससे Power यानी कि ऊर्जा की बचत होती है ।

4. Heating

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Intel काम power लेती है तो Intel में Heating Problom बहुत कम होती है जबकि AMD ज्यादा Power लेती है जिससे AMD Procesor वाले Laptop ज्यादा Heat होती है। हमने AMD Procesor का Use किया है जो गर्मियों के मौसम में ज्यादा Heat हो जाय करती है।

5. Gaming और Editing Hi-end Software-

अगर आप Pc Game में Intrest रखते है तो आप ऐसा Laptop Choose करना चाहते है कि जो Gaming के लिए Better हो। जिसमे Game खेलने में कोई Problom ना हो। तो आपको AMD Procesor का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें GPU को बढ़ाने की छमता होती है और Game खेलने में Hanging का problom बहुत कम होती है। और video Editing के लिए AMD ही Better रहेगा जो अच्छी Procesing देता है। Software Run करने में।

Conclusion– आशा करते है कि आपको हमारी बताई गयी वाली जानकारी समझ मे आयी हो और इस जानकारी जो भी Topic बताई गई है सब Importent है। आपको PC यानी कि Laptop Computer लेते समय इन सब Feture को जरूर Compair कर लेना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

0 thoughts on “AMD vs INTEL Procesor Me Diffrent क्या क्या है?”

Leave a Comment