Home » Uncategorized » Indian Post Payment Bank (IPBP) क्या है जानिए पूरी जानकारी ?

Indian Post Payment Bank (IPBP) क्या है जानिए पूरी जानकारी ?

हमारे देश में आज भी बहुत ऎसे जगह है जहां पर बैंक की सुविधाएं नहीं है। जिसके कारण वहाँ के लोग पैसो का लेंन देंन करने के लिए बैंक तक नहीं जा पाते है। डाक विभाग का Payment बैंक डाकघरों के Network के जरिये काम करेगा। जिसमे Digitally Payment Poating की जाएगी।

इन सुबिधा के जरिये भारत सरकार देश के कोने कोने तक बैंकिंग की सुविधा मुहैया करवा पाएगी साथ ही भारत के गांव में रहने वाले किसानों की अर्थ ब्यवस्था में भी तरक्की होगी। भारतीय डाक भुगतान बैंक अन्य सभी बैंकों की तरह बचत और चालू खाता (Saving and Current Account) खोलने की सुविधा देगा। जिनमे आप आसानी से खाता खुलवा सकते है।

क्या है Indian Post Payment Bank जानिए हिंदी में ?

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव तक बैंक की प्रसार (पैसे का लेन देन ) करने के लिए Indian Post Office के माध्यम से एक नहीं प्रणाली सेवा की शुरुआत की जिसका नाम है भारतीय डाक भुगतान बैंक ( Indian Post Payment Bank)। इस सेवा के जरिये आप आप अपने नजदीकी डाक सेवा केंद्र में Saving and Current Account खोलवा सकते है। जिसमें आप ATM card, Online Banking, Online Transection की भी सुविधा का लाभ ले सकते है।

भारतीय डाक भुगतान बैंक की सुरुआत कब और किसने किया ?

Indian Post Payment Bank की सुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वरा 1 सितंबर 2018 को हुआ था । भारतीय डाक सेवा की स्थापना 2017 में ही कि गयी थी। जिसका सुभारम्भ देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वरा 2018 में कई गयी और भारतीय डाक सेवा एक Public Company है। जो डाक सेवा के जरिये बैंकिंग को भी जोड़ा गया है।

देश के लगभग 1.55 लाख डाकघरों को 31 दिसम्बर को Banking के साथ जोड़ा गया। जिसकव बाद आप इनमें अपना बचत और चालू खाता खुलवा सकते है।

  • Read Now– Anemia Kya hai, एनीमिया के लक्षण और उपचार क्या है ?

Indian Post Payment Bank के फायदे और सुविधाये ?

Post Payment Bank अन्य बैंको अब छोटे स्तर का बैंक की तरह है, जिसमे आप अपने Account को open करवा सकते है और पैसा भी जमा कर सकते है।

IPBP में आप आसानी से ATM डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है इनके अलावा Mobile Payment, Mony Transfer, Net Banking, और Third Party Found Transfer जैसी सुविधाएं भी होगी। और इसके द्वरा E-commerce Site से खरीदारी करके कोई भी सामान मंगवा सकते है।

Indian Post Payment Bank में Account Open कैसे करें ?

जैसे कि आपको पता चल गया banking की सेवायें आपको इसमे मिल जा रही है। और यदि आप चाहते है Indian Post Payment Bank में अपना Account खोलवाना तो आपको अपने नजदीकी डाक सेवा केंद्र पर जाना है। Documents में आपको Aadhar Card लगेगा। अधिक जानकारी के लिए आप एक बार डाक सेवा केंद्र पर सम्पर्क कर ले।

Q. Indian Post Payment bank में Maximum कितना पैसा जमा कर सकते है ?

Ans. इसमे आप 1 लाख रुपये से ज्यादा पैसा जमा नही कर सकते यदि आप Indian Post Payment Bank में 1 लाख रुपये से ज्यादा पैसा जमा करते है तो आपका पैसा Office Saving Account में चला जाता है। जिनमे 4% का ब्याज देना पड़ सकता है।

Q. क्या IPBP में Credit Card और Loan देने की सुविधाएं है ?

आपको बता दे कि इसमे आपको Loan और Credit card की सुविधा नही दी जाएगी जबकि आप इससे कई भी पैसा भेज सकते है और पैसा Recive कर सकते है।

Share on:

0 thoughts on “Indian Post Payment Bank (IPBP) क्या है जानिए पूरी जानकारी ?”

Leave a Comment