Instagram में Full-Size Photos, Videos Post कैसे करें?

Instagram सबसे बेहतरीन फोटो और स्टोरी शेयरिंग सोशल एप्लिकेशन में से एक है, लेकिन क्या आप Instagram पर Full-size (No Crop) फोटो शेयर कर पाते हैं? यदि आपका उत्तर “नहीं” है, तो कोई बात नहीं। आज हम आपको इस ट्यूटोरियल में बताएंगे कि Instagram पर Full-size फोटो कैसे अपलोड करें।

Instagram full size me image videos share karen 1
Instagram full size me image videos share karen 1

जहाँ तक मुझे पता है, ज्यादातर लोग सेल्फी फोटो को Instagram और Facebook जैसे सोशल मैसेंजर पर शेयर करते हैं। लेकिन जब भी आप फोटो को Instagram पर शेयर करने जाते हैं, तो फोटो क्रॉप हो जाता है, जिससे आपकी फोटो आधी दिखती है। हालाँकि, आप कुछ सिंपल बदलाव करके Full-size में फोटो शेयर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको फोटो को एक समान स्क्वायर में बनाना होगा। हालांकि, ऐसा करने से फोटो का साइज बढ़ जाता है और फोटो में कुछ अतिरिक्त बैकग्राउंड भी जुड़ जाता है।

Instagram में वीडियो और फोटो कैसे शेयर करें?

Instagram पर नए यूजर्स को फोटो, वीडियो और स्टोरी शेयर करने के लिए सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करें। इसके बाद नीचे दिए गए + आइकन पर क्लिक करें, जहाँ आपको गैलरी, फोटो और वीडियो का ऑप्शन मिलेगा। अपने पसंदीदा फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करके उसे अपलोड करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Instagram Full-Size (No Crop) स्टोरी कैसे शेयर करें?

Instagram पर मोबाइल से लिए गए फोटो और वीडियो को स्टोरी में शेयर करने पर वह क्रॉप हो जाता है। इंस्टाग्राम में लगातार अपडेट होते रहते हैं, लेकिन बिना क्रॉप किए फोटो या वीडियो शेयर करने का फीचर अब तक नहीं आया है। पिछले अपडेट में Instagram ने यूजर्स को ‘पिंच टू जूम’ फीचर दिया था, लेकिन अगर आप फोटो या वीडियो को उसके ओरिजिनल साइज में अपलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Instagram पर Full-Size इमेज कैसे शेयर करें (No Crop)?

Google Play Store में ऐसी कई एप्स उपलब्ध हैं, जो Instagram पर फोटो अपलोड करने के लिए बनाई गई हैं।

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store से ‘No Crop Pic for Instagram’ ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  2. ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें।
  3. ओपन करने के बाद इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनसे आप इमेज को फुल स्क्वायर में बना सकते हैं।
  4. यदि आप सिंपल बैकग्राउंड का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको ‘एडिट’ ऑप्शन चुनना चाहिए।
  5. एडिट ऑप्शन पर जाकर + आइकन पर क्लिक करें और उस फोटो को चुनें जिसे आप इंस्टाग्राम पर फुल-साइज में शेयर करना चाहते हैं।
  6. अब आप मनपसंद स्क्वायर बैकग्राउंड चुनकर एडिट करें और उसे सेव करें।
  7. सेव करने के बाद आप इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

Instagram पर Full-Size वीडियो कैसे अपलोड करें?

ऊपर आपने फोटो को Full-Size में शेयर करने के बारे में जाना, अब हम जानेंगे कि वीडियो को बिना क्रॉप किए Instagram पर कैसे शेयर किया जा सकता है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ‘No Crop Videos for Instagram’ एप्लिकेशन को डाउनलोड करें।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और जिस वीडियो को Instagram पर Full-size में शेयर करना है, उसे चुनें।
  3. वीडियो के लिए एक बैकग्राउंड चुनें। बैकग्राउंड ब्लर करना अच्छा रहेगा।
  4. इसके बाद वीडियो को सेव करें, जिससे आपका वीडियो कन्वर्ट होकर आपके स्टोरेज में सेव हो जाएगा।
  5. अब इस वीडियो को Instagram पर शेयर करें, जिसमें आपकी वीडियो का ओरिजिनल साइज (Full-size) शो होगा।

अंतिम शब्द

इस तरह की और भी रोचक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें।

3 thoughts on “Instagram में Full-Size Photos, Videos Post कैसे करें?”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया आपने |
    इसे ही शेयर करते रहिये 🙂

    Reply

Leave a Comment