योग गुरु बाबा रामदेव ने Telecom Market में अपना पहला कदम रख चुके है यह स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च करके ट्विटर पर घोषणा की है, पतंजलि सिम कार्ड को बाबा रामदेव ने Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के साथ मिलकर की है, अभी पतंजलि सिम कार्ड को पतंजलि के कर्मचारी और कार्यालय Buyer को प्रयोग करना के लिय दीया गया है तकनीकी रूप से बाटकर अब ये Sim Beta Test पर है
बहत जल्दी ये सिम कार्ड्स आम जन के लिये उपलब्ध कर दिया जाएगा जिसमे आपको Jio Sim Card की जगह अन्य Telecom Company पर प्रभाव देखने को मिलेगा, बाबा रामदेव पहले भी कह चुक है उसके Product की कमाई को वो देश के हित लगाएंगे, अभी तक स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड मी एक ऑफर लॉन्च किया गया है,
पतंजलि सिम क्या है ?
बाबा रामदेव ने Patanjali ने 27 May को जारी अपनी एक News Advertise में कहा है कि Patanjali ने अपनी स्वदेशी आधारित सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ा है। कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर में स्वदेशीकिरण नामक नई पहल शुरू की है।
इसके तहत पूर्ण स्वदेशी कंपनी BSNL Patanjali के मुख्य संगठनों- भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा और पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्डधारक- के कर्मचारियों को किफायती प्लान के साथ सिम उपलब्ध कराएगी।
पतंजलि Sim Recharge Plans क्या है ?
प्लान BSNL 144 रुपए के न्यूनतम मासिक शुल्क पर Unlimited Call, Daily 2GB Data, Free Roming और प्रतिदिन 100 एसएमएस देगी। यहां यह स्पष्ट किया गया है कि पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड हासिल करने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। हालांकि, प्रायोगिक तौर पर हरकोई पतंजलि-बीएसएनएल सिम कार्ड का लाभ उठा सकता है। इसे पढ़कर आप चौंक गए होंगे।
आइए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे संभव होगा।
बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि बीएसएनएल-पतंजलि बीएसएन-144 प्लान पतंजलि संगठनों के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल ने आगे कहा है कि जो लोग पतंजलि परिवार के सदस्य नहीं हैं वह लोग पतंजलि का स्वदेशी समृद्धि कार्ड खरीद कर उसके आधार पर बीएसएन पतंजलि 144 प्लान को खरीद सकते हैं। पतंजलि के स्वदेशी समृद्धि कार्ड पर 5 लाख रुपए का जीवन बीमा और 2.5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
Patanjali Sim कैसे खरीदे ?
अब यह स्पष्ट है कि आप भी बीएसएनएल-पतंजलि सिम कार्ड खरीद सकते हैं यदि आप स्वदेशी समृद्धि कार्ड खरीदते हैं और ऐसा करने के साथ ही आप पतंजलि परिवार का सदस्य न होते हुए भी सभी फायदों का लाभ उठा सकते हैं।
स्वदेशी समृद्धि कार्ड का सदस्यता शुल्क केवल 100 रुपए है। इस कार्ड पर बीएसएनएल के लाभ के अलावा सभी पतंजलि उत्पादों पर 5 से 10 प्रतिशत Cashback भी मिलेगा। स्वदेशी समृद्धि कार्ड पतंजलि की Digital Transection को बढ़ावा देने वाली पहल का हिस्सा है। इसे Patanajli Store, अस्पताल और वेलनेस सेंटर्स पर Debit Card की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। कार्ड का वार्षिक रखरखाव शुल्क 20 रुपए है। पहली बार कार्ड को खरीदने वाले यूजर्स को न्यूनतम 1000 रुपए से Top-Up करवाना होता है और हमेशा इसमें 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होता है। ये जल्द ही आपको Market में मिलना सुरु हो जाएगा।
Naam Rohtas tehsil chhata jila Mathura kam per gram post phaagan
Agency lene ke liye kaha contact karna hoga
moje patanjale ka etopap sim card chahiye
Wait Bas Aane hi Wala hai.
bhai kya iss se insuranse bhi milega kya
Yes Twitts ke anusar Yehi pata chala hai
Pat Anjali sim kese milegi
Jio Ko Takkar Dene aa gya Patanjali sim Kab tak market me aajayega.
ACCHI JANKARI
KYA HAI SIM JIO JAISA DATA DEGI
Yes Mr.Pramod Jio Se Sasta plan Hoga Aur Jada Kifayati bhi