अपनी जरूरत के मुताबिक, हम Smartphone में ढेरों Apps Download करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे Indian Government App भी हैं, जिन्हें Download करना जरूरी है। जो आपके लिए बहुत जरूरी है। और सरकार के द्वरा launch app में आपको सरकारी सभी New news का पता चलता रहता है।
Indian Government App List-
- Bhim app
- Digital India
- Digital locker
- Epathsala
- GST app
- GST Rate Finder
- IRCTC Connect
- Indian Voter list
- My Gov.
- MPasport seva
- MEA india
- Narendra Modi App
- National Digital Library India
- Online RTI
- PMO india
- Swachh Bharat app
- Startup India
- Umang ap
- Urja app
Narendra Modi App kya hai ?
Prime Minister Narendra Modi ने Mobile App launch किया है। इस Apo को Narendra Modi app नाम से Android के लिए जारी किया गया है। इस App में कई सारे Inovative Feture हैं जिनका Use कर आप सीधे PM Modi से जुड़े रह सकते हैं। इस App को Google Playstore पर उपलब्ध कराया गया है, जहां से आप इसे बिल्कुल Free में Download कर सकते हैं।
Narendra Modi app को Install करने के बाद इसमें Interact With Cm ka Option आता है। इस Option में आप Inbox के साथ आप PM को Mail लिख सकते हैं। इसमें Idea And injection, Pm के साथ मन की बात समेत PM modi की Sarkar में आने के बाद उपलब्घियों समेत कई सारी जानकारियां ले सकते हैं। इसके अलावा Pm की तरफ से आने वाले Email भी यहीं पर दिखते हैं।
DOWNLOAD NM APP
Swachh App kya hai ?
इस Application को Minerals water और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है | यह App real time basis पर, ग्रामीण भारत में स्वच्छता Coverage में सुधार की निगरानी के लिए एक Instrument के रूप में कार्य करती है | कोई भी इस app को अपने smartphone पर Download कर सकता है और Indian Government App के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए ग्रामीण Program Swachh Bharat Mission के लाभार्थियों के लिए निर्मित घरेलू Toilet की संख्या को देख सकता है | साथ ही District, State, Block और Gram panchayat के नाम का Choose कर चयनित क्षेत्र / इलाके में बने शौचालयों की संख्या प्राप्त कर सकते हैं
DOWNLOAD SWACHH APP
Umang App Kya hai ?
ये App श्रम मंत्रालय ने जारी किया है। इसके जरिए आप Pan और Aadhar Number का Use करके तमाम Government Service का Benefits घर बैठे उठा सकते हैं। यह App केंद्र, State Government और नगर निगम के अधीन काम करने वाले तमाम Department से जुड़े कामों को बहुत ही आसान बना देगा। साथ ही आप इसके जरिए PF Account से पैसा भी निकाल सकते हैं।
DOWNLOAD UMANG APP
CBEC GST app App Kya hai ?
जबसे India में GST लागू हुआ है, तभी से लाखों करोड़ों Businessman GST के नए Rules, System, Low और Tax Sclave को लेकर परेशान हैं। GSt से जुड़ी सभी Problem को दूर करने के लिए Finance minister, Ministry of Custom और केंद्रीय उत्पाद शुल्क ने मिलकर इसे जारी किया है।
DOWNLOAD CBEC GST APP
Bhim App kya hai ?
खैर Bhim तो आप जानते ही होंगे, ये Paymet से लेकर Mony Transfer करने के काम आता है। जिससे आप अपने Bank Account को जोड़कर कहीं भी बैठकर किसी भी person या Company को Paymet pay कर सकते हैं। इसे National payment Corporation of India द्वारा चलाया जाता है। BHIM App यानि Bharat interface of mony का Data किसी Foreigner Server पर नहीं बल्कि देश में ही पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
Latest Se latest Smartphone जैसे आए Launch होते है वैसे ही Mobile Apps भी आए दिन Launch होते रहते है। आपने बहुत से Apps Download किए होगें पर हम आज आपको ऐसे Indian Government App भी हैं, जिन्हें Download करना जरूरी है। जो आपके बहुत काम के है।
DOWNLOAD BHIM APP
Digital Locker App kya hai ?
इसके जरिए आप अपने All Educational Documents File को Save कर सकते हैं। आप अपने Documents को कहीं भी Save करने के बजाय इस indian Government App Digital Locker में Save कर सकते हैं। यहां आपके Personal Documents Varify होकर पूरी तरह से सुरक्षित बने रहते हैं। इस App को Google Playstore Se Install करने के बाद अपने Mobile Number पर OTP के ज़रिए Login करिए और फिर अपने Online Documents को App में Upload कर दीजिए।
DOWNLOAD DIGITAL LOCKER
Urja mitra App Kya hai ?
Power Ministry Electrcity Outage Management (बिजली कटौती के प्रबंधन) के लिए ‘Urja mitra’ नाम का एक Mobile Application Indian Government ke dwea launch kiya gya hai। Rular Electrification Corporation (REC) की Executive Directory Ritu Maheshwari ने बताया कि 19 States और केंद्र शासित प्रदेशों की करीब 36 Distribution Company ने पहले ही SMS Alert System को लागू किया है, जिसमें देश में करीब 7 करोड़ Consumers को Cover किया गया है।
Sarkar को Urja mitra Mobile App के Official Launch के बाद 1 month ke भीतर इस Scheme का दायरा बढ़ाकर करीब 50 Distribution Companiyon तक करने और 10 करोड़ Consumers को इसमें शामिल करने की उम्मीद है। Mobile App Consumers को अघोषित बिजली कटौती की अवधि के बारे में भी Alert करेगा। Website Urja Mitra सहभागी राज्यों में मौजूदा Fund और अघोषित बिजली कटौती, Register Fidders की Power Supply की स्थिति, Consumers को भेजे जाने वाले SMs Alert, Power Supply के मामले में 1 Month में Top Performance Electricity Distribution Companiyon के बारे में Data Offer करती है।
DOWNLOAD URJA MITRA APP
Final Word– जानकारी को पड़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही हमारी Website पर Visit करते रहे हम आपको नई नई Update देते रहेंगे, इस Post में आगे भी आने वाले apps को हम Update करते रहेंगे। अगर आपको जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share भी करते रहे,