Paytm FASTag क्या है पेटीएम का फास्टैग कैसे लगाएं?

Paytm Fastag kya hai, paytm fastag kaise lagaye, paytm se fastag kaise kharide, paytm fastag ki kimat kya hai. Paytm fastag kaise kaam karta hai. Hi Welcome To Hindihelp4u Aaj ham baat karne waale hai Paytm ke New Redio frequency se Bane Identification Card ke bare me Jiska Name hai paytm Fastag जी हाँ Fastag एक ऐसी Id Card है। जिससे आपको अब Tollplaza पर टोल के लिए आपको अपने जेब से पैसे देने की जरूरत नही है।

Paytm-Fastag-kya-hai-active-kaise-kare

आगे हम आपको Fastag की पूरी Information आपको बताएंगे, Fastag Buy कैसे करे और Fastag Use कैसे होगा। जब भी आप अपना Vahan लेकर किसी Long Drive पर जाते हैं तो आपको Toll Tax पर रुकना पड़ता है. कुछ लोगों को तो Daily Office जाते वक्त Toll plaza से गुजरना होता है, ऐसे में उनका काफी Time जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप Toll Plaza पर लगने वाले अपने इस किमती Time को बचा सकते हैं. इसके लिए आप ‘Fastag’ Device ले सकते हैं.

Paytm Fastag क्या है। Work कैसे करता है। Fastag की पूरी जानकारी ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SBI समेत कई बड़े Bank के बाद Paytm Paymet Bank ने भी ‘Fastag’ लाने की Allowance की है. bank ने पूरे Country के All Way पर Toll Fees देने को आसान बनाने और उनपर लगने वाले समय को बचाने के लिए पेटिम फास्टैग को शुरू किया है. अगर आपकी vahan पर यह फास्टैग लगा होगा, तो आप Toll Plaza पर बिना रुके आगे बढ़ सकते है।

Paytm Paymet Bank की SEO Redu Datti ने कहा, ” Toll Plaza में Paymet करने के दौरान आम लोगों का काफी समय बरबाद होता है. इसके अलावा लोगों को छुट्टे न होने की Problem का सामना करना पड़ता है. ऐसे में Paytm Fastag उन्हें इस परेशानी से rahat दिला सकता है. इससे आम आदमी देश के किसी भी Toll Plaza पर Cashless Paymet कर sakenge.

पहले था जब आपको Tollplaza से वाहन लेकर गुजरने पर अपने जेब से पैसे देने पड़ते थे लेकिन कुछ दिनों के बाद ये process Cashless होकर Credit and Debit card के द्वरा Tolltax जमा होने लगा अब जो है एक Electronic Card आ गया है, जिससे आपको कुछ देने की जरूरत नही है। बस आपके वाहन में फास्टैग होना चाहिए। जो एक Redio frequency identification hai.

Paytm Fastag क्या है

Paytm Fastag एक Redio Frequency identification Technology (RFID) पर आधारित एक Tag है आपको बता दे यह एक Electronic Device है। जो आपके एक Id Card की तरह होता है

Online Paytm Fastag Buy कैसे करें ?

Paytm App का इस्तेमाल आपने किया तो होगा ही अगर आपके पास Paytm app नही है। तो पहले paytm App को Download कर ले और अपना Account बना कर Login कर ले।

पेटीएम फास्टैग

Step.1- Paytm Account Log in करने के बाद अब नीचे आपको Fastag का Option मिल जाएगा।

Step.2- अब Next Fastag Option पर आपको Click करना होगा। Click करने पर आपको New window मिलेगी जिसमे Fastag buy दिया रहेगा।

Paytm-Fastag-Buy-kaise-kare

Step.3- अब आपको अपने गाड़ी का Registration Number Enter करना है। और RC की फ़ोटो भी Upload करनी है। RC की एक Front Photo और एक Back Photo Upload कर देना है।

Step.4 Vehicle Registration Number and RC की फ़ोटो Upload करने के बाद आपको Delevary Address and Pin Code डालकर Buy Now पर Click कर देना है, वैसे तो फास्टैग की price 0 रुपये है but Minimum Balance और Deposit Security Charge को मिलाकर आपको 400 रुपये में paytm से मिल जाएगा।

Step.4-अब आपका Fastag Card आपके paytm Cart में Add हो जाएगा। अब आपको Uper cart Option पर जाना होगा। जाकर फास्टैगआपके दिए गए Address पर पहुच जाएगा।

Paytm Fastag का प्रयोग करने वाले Customer को प्रत्येक Toll लेनदेन में 7.5% का Cashback भी मिलेगा

Fastag Active कैसे होगा ?

यदि आपने Fastag खरीद लिया है तो अब आपको उसे अपने Account से active करवाना होगा, उसके लिए भी में आपको बता देता हूं,आपको करना क्या है। Activation के लिए।

First तो आपको SBI Bank में जाना है और आपको state Bank Of India को Id एंड Adress prof और एक फोटो देना होगा।, id में आप aadhar card या pan card दे सकते है। और Address Prof में Driving Licence या कोई भी Address prof दे सकते है।

Document देने के बाद SBI आपके Fastag Account को Active कर देगी।

Fastag Work कैसे करेगा ?

फास्टैग एक Device की तरह Sensor होता है, जिसे आपको अपनी गाड़ी के Window पर लगाना होता है. यह Tag Toll प्लाजा पर लगे Sensor से Connect होता है और अपने आप ही आपका Toll भर देता है.

Paytm Fastag 1 December से सभी New Launch वाहन में आने लगेगा।

Paytm Payment Bank नए Vahan Buy करने वाले Custumer के लिए पेटिम फास्टैग उपलब्ध कराने की खातिर वाहन की Companiyon और Vahan delars के साथ बात कर रहा है. इनमें Maruti, Hundai, Tata, Mercedes, Renolt समेत अन्य कार Company शामिल हैं.

Paytm Fastag Helpline Number

Commercial vehicle के लिए Paytm Helpline Number 8588031031 पर Mised Call करके जानकारी ले सकते है।

1 thought on “Paytm FASTag क्या है पेटीएम का फास्टैग कैसे लगाएं?”

  1. This is the right webpage for everyone who really wants to find out about this topic. You know so much its almost hard to argue with you (not that I actually will need to…HaHa). You definitely put a fresh spin on a topic which has been written about for decades. Great stuff, just excellent!

    Reply

Leave a Comment