Paytm Wallet से Bank में पैसा Transfer कैसे करें?

Paytm Wallet से bank Account me paisa transfer kaise karen, Paytm se paisa kaise nikale. अब Paytm Wallet To Bank में पैसा भेजना हुआ आसान। हेलो फ्रेंड पेटीएम को आप जानते ही होंगे यदि नहीं जानते तो आप इस पोस्ट में पेटीएम की पूरी जानकारी बताने वाले हैं। आज का हमारा जानकारी Paytm Wallet To Bank में पैसा ट्रांसफर कैसे करें इसके बारे में है तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं। पेटीएम में बचे पैसे को बैंक में ट्रांसफर कैसे करें।

Paytm Wallet से Bank Money Transfer
Paytm Wallet To Bank

आजकल सब काम घर बैठे इंटरनेट से होने लगा है। आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपको किसी बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है, किसी दूसरे बैंक अकाउंट से तो वह भी आप घर बैठे कर सकते हैं। यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं और पेटीएम में रखे हुए पैसे को अपने किसी दूसरे बैंक अकाउंट में सेंड करना चाहते हैं तो यह बहुत आसानी से कर सकते हैं।

Paytm Wallet से Bank Money Transfer- पेटीएम से बैंक में पैसा ट्रांसफर कैसे करें

पहले Paytm Wallet पैसे को Bank में ट्रांसफर करने के लिए पहले ग्राहकों को चार्ज देना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है पेटीएम ने एकदम फ्री कर दिया है अब आपको कोई भी चार्ज देना नहीं होगा। पेटीएम वॉलेट पैसे को कहीं भी किसी बैंक में आसानी से भेज सकते हैं।

Paytm Wallet से Bank में पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्या होना जरूरी है

पेटीएम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए हमें कुछ चीजों का होना जरूरी होता है। जैसे पेटीएम Account, Bnak अकाउंट होना चाहिए, जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है उस बैंक होल्डर का नाम अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड होना जरूरी है। इतना सब है तो आप पेटीएम पैसे को बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm Wallet से Bank में पैसा ट्रांसफर कैसे करें

सबसे पहले आपको अपना पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करना है Mpin डालकर लॉगिन कर लेना है।

यदि आपके पास पेटीएम में अकाउंट नहीं है तो पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए हमने पिछले जानकारी में बताया है हमारे जानकारी को पढ़कर पेटी में अकाउंट आसानी से बना सकते हैं।

  • Open Paytm App: Paytm Wallet से Bank में पैसा भेजने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें और अपना पेटीएम अकाउंट लॉगिन करें।
  • Open Paytm Wallet: लॉगिन हो जाने के बाद पेटीएम वॉलेट में जाएं आपके पेटीएम वॉलेट में जितना भी पैसा है वॉलेट में देख सकते हैं।
add-money-to-Paytm-wallet
  • Transfer to Bank: यदि आप पेटीएम वॉलेट पैसे को बैंक में भेजना चाहते हैं तो ऊपर ही दिए गए Transfer To Bank ऑप्शन पर जाना है।
  • Enter Ammount: अब आपको नया पेज मिल जाएगा उसमें आपको जितना पैसा भेजना चाहते हैं उस पर उतना अमाउंट डाल देना है।
पेटीएम-वॉलेट-पैसे-को-बैंक-में-डालना-है
  • Enter Bank Details: उसके बाद नेक्स्ट करेंगे उस आपको जिस बैंक में पैसा भेजना है, उस बैंक का डिटेल इंटर है, जैसे बैंक आईएफएससी कोड, होल्डर नेम अकाउंट नंबर सही सही जानकारी भर देने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।
पेटीएम-वॉलेट-पैसे-को-बैंक-में
  • जैसे ही आप proceed पर क्लिक कर देते हैं आपका पैसा ट्रांसफर करने के लिए कंफर्मेशन एमपिन डालना होता है Mpin डालने के बाद पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

तो दोस्तों यह रही Paytm Wallet पैसे को Bank में ट्रांसफर करने की विधि हमने स्टेप बाय स्टेप बता दिया है। यदि आप पेटीएम के बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

पहले Paytm Wallet से Bank Money Transfer करने के लिए चार्ज लिया करता था लेकिन अब वह एकदम फ्री हो गया है। आप एटीएम पैसे को कहीं भी किसी भी बैंक में ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment