Home » बैंकिंग » Phonepe UPI id and UPI pin कैसे बनाए (Activate Phonepe UPI I’d)?

Phonepe UPI id and UPI pin कैसे बनाए (Activate Phonepe UPI I’d)?

Phonepe UPI id कैसे बनाएं आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले फोनपे यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन कैसे बनाएं, जैसा कि आपको पता है फोनपे एक यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन है। साथ ही यह बहुत सारी सुविधा देता है, तो फोनपे इस्तेमाल कैसे किया जाए, कैसे हम फोनपे में अपना बैंक अकाउंट लिंक करके इस्तेमाल करें सब कुछ जानकारी में जानेंगे।

फोनपे एक फास्ट और सिक्योर पेमेंट एप्लीकेशन है। जो यूपीआई पेमेंट के साथ साथ क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसी बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है। फोन पर का इंटरफेस बहुत ही साधारण है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

Phonepe UPI id बनाने के लिए क्या जरूरी है?

  1. Phonepe UPI id बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें फोनपे एप्लीकेशन इंस्टॉल हुआ होना चाहिए।
  2. Phonepe UPI id बनाने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट और उससे रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  3. यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड होना जरूरी है।
  4. अपने बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर मैं इस महीने की सुविधा जरूर होना चाहिए।

फोन पर यूपीआई आईडी कैसे बनाएं (How To Create Phonepe UPI Id)?

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Phonepe App Download कर इस्नटॉल कर लेना है।
  • फोनपे डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद Phonepe Account बना लेना है।
  • फोनपे अकाउंट बनाने के लिए ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद कुछ परमिशन को एलाऊ करना है Allow करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो ओटीपी वेरीफाई करना है।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद सबका फोनपे अकाउंट बन जाता है।
  • अब आपको फोनपे मैं अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है उसके लिए आपको प्रोफाइल आईफोन पर जाना होगा।
  • Profile ion पर जाने के बाद आपको Add Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Add-Bank-In-Phonepe
  • जिसके बाद अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है किसी भी बैंक अकाउंट को फोन पर के साथ लिंक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
Select-Your-Bank-in-Phonepe
  • अब बैंक आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेगा उसके लिए जो भी मोबाइल नंबर बैंक के साथ लिंक है उस मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करें।
  • Mobile Number verify होने के बाद यूपीआई पिन सेट करना है।
linked-Bank-in-Phonepe
  • Set UPI pin पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी बैंक का डेबिट कार्ड डिटेल डालना है। जैसा कि आप नीचे मेरी में देख सकते हैं अपने एटीएम कार्ड पर है अंतिम 6 अंक डाले और Expiry date डालें। और नीचे दी गई प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
enter-your-ATM-card-details-in-Phonepe
  • अब आगे आपकी बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी डालें। और नीचे सेट यूपीआई पिन के ऑप्शन में अपना यूपीआई पिन डालें, जो 4 या 6 अंको का हो सकता है। जिस तरह से आप के एटीएम का पिन होता है उसी तरह से यूपीआई पिन बनाना है।
verify-ATM-card-and-Generate-UPI-pin
  • UPI pin बन जाने के बाद आपका Phonepe UPI id बन जाता है और आपने Phonepe में Bank Account link लिंक हो जाता है अब आप कहीं भी किसी को आसानी से फोनपे के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
Successfully-setup-UPI-pin-in-Phonepe

फोनपे यूपीआई पिन क्या है (What is Phonepe UPI Pin)

Phonepe UPI pin पासवर्ड होता है जो 4 या 6 अंकों का होता है बेसिकली यह बैंक पेमेंट का पासवर्ड होता है। जिस तरह आप के ATM card pin होता है, उसी प्रकार यूपीआई पिन होता है जब भी कही भी आप यूपीआई पेमेंट करेंगे तो इसी UPI Pin को इंटर करना होगा तभी आप पेमेंट कर पाएंगे।

आशा करता हूं Phonepe UPI id का सेटअप आप ने कर लिया है यह दिया कोई जानकारी समझ स्कूल पहुंच राजनीति कमेंट करके बताएं।

Share on:

Leave a Comment