Phonepe से Bank में पैसा Transfer कैसे करते है (Send Money From Phonepe to Bank)?

Phonepe से Bank में पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है, तो दोस्तों आज की जानकारी नहीं हो बात करने वाले हैं. फोनपे से बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के बारे में। जैसा कि Phonepe ek UPI Application है। उस के माध्यम से बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर जैसी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त करते हैं।

Phonepe-से-Bank-me-money-Transfer-kaise-karen

कैसे आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

Phonepe से bank में पैसा भेजने के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है?

फोनपे के माध्यम से जिस बैंक में पैसा भेज रहे हैं। उस बैंक के अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड होना आवश्यक है। बस दो ही चीज होने पर आप किसी बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Phonepe से Bank में पैसा Transfer कैसे करते है?

फोनपे द्वारा हम किसी भी बैंक फोन में आसानी से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए हम जान लेते हैं कैसे अपने बैंक से किसी दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करते हैं।

Step.1 सबसे पहले आपको Phonepe App Download करके एक साथ कर लेना है, यदि आपने पहले से फोन पर डाउनलोड कर लिया है तो कोई बात नहीं चलिए आगे का स्टेप फॉलो करते हैं।

Step.2 उसके बाद Phonepe Account  बना लेना है, फोनपे अकाउंट कैसे बनाया जाता है। इसके बारे में हमने पहले बताया है।

Step.3 फोनपे अकाउंट बना लेने के बाद अब आपको फोनपे मैं अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है फोन पे में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक किया जाता है, इसके बारे में हमने पहले ही बताया है नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Step.4 यदि आपने Phonepe UPI id बना लिया है, तो किसी बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए दिए गए To bank के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

click-Send-to-Bank-in-Phonepe

Step.5 उसके बाद आगे आपको बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है, जिसके लिए आपको नीचे दी गई प्लस आईकॉन पर क्लिक करना है और जिस बैंक में पैसा डालना है उस बैंक को सिलेक्ट करना है।

Phonepe-से-bank-me-Paisa-bheje

Step.6 उसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालने का ऑप्शन मिलेगा, किस बैंक में आप पैसा डाल रहे हैं। उसका आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर डालें। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं।

enter-account-details-to-send-Money

Step.6 अब आपके सामने उस बैंक अकाउंट होल्डर का नाम और पिता का नाम आ जाता है। इसे आप ही वेरीफाई कर सकते हैं कि आपने जो बैंक अकाउंट नंबर डाला है वह सही है या नहीं।

Verify-account-owner-in-Phonepe

Step.7 अब आगे आपको नीचे दिए गए Proceed To Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप ले सकते हैं आपको कितना पैसा कितना अमाउंट है ट्रांसफर करना है वह अमाउंट डालें और Pay ऑप्शन पर क्लिक करें।

enter-Ammount-and-pay

जैसे ही आप पे वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने यूपीआई पिन डालने के लिए ऑप्शन आएगा आपको अपना यूपीआई पिन डालना है।

विपिन डालने के बाद आपका पेमेंट सक्सेसफुल जी हो जाता है। तो इस तरह से आप फोन पर जाना किसी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Phonepe Transection History कैसे देखें?

यदि आप जानना चाहते हैं फोन पर द्वारा हमने कहां कहां पैसा ट्रांसफर किया है यानी कि फोन पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री तो आप फोन पर मैं देख सकते हैं।

  1. ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने के लिए फोन पर एप्लीकेशन को ओपन करें।
  2. उसके बाद आप राइट साइड में नीचे दे सकते हैं ट्रांजैक्शन का एक ऑप्शन देगा उस पर क्लिक करें।
  3. अब आप दे सकते हैं फोन पर द्वारा आपने कहा कहा ट्रांजैक्शन किया है पूरी हिस्ट्री मिल जाती है।

आशा करता हूं कि Phonepe से Bank में पैसा ट्रांसफर करने की जानकारी प्राप्त हो गई हो इसी तरह से और की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment