WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » टेक्नोलॉजीमोबाइल टिप्स » फॉर्म भरने के लिए Photo Signature and Thumb कैसे बनाए?

फॉर्म भरने के लिए Photo Signature and Thumb कैसे बनाए?

फॉर्म भरने के लिए Photo Signature and Thumb बनाने की पूरी जानकारी: जब हम किसी फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो उसमें Photo, Signature and Thumb Upload करने के लिए जरूर मांगता है तो आज की इस जानकारी में हम जानेंगे फॉर्म अप्लाई करने के लिए 50 केवी या 100kb में Photo Signature और Thumb कैसे बनाया जाता है यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं। कुछ फॉर्म को अप्लाई करने में फोटो,सिग्नेचर 100kb मांगता है.

यदि आपके फोटो का साइज 100 केबी से ज्यादा है तो वह अपलोड नहीं होगा जिसे आप हमको नहीं भर पाएंगे। और कुछ फॉर्म को अप्लाई करने पर फोटो की साइज 50kb से कम की होनी चाहिए तो यह संसार आप अपने फोटो की साइज 50kb या 100kb में कैसे बनाएं पूरी जानकारी जानेंगे।

photo-signature-and-Thumb-Kaise-banaye
Photo Signature and Thumb

यहां पर हम फॉर्म अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और उंगलियों के थम को अपने मोबाइल में 50 केवी या 100 केवी में कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानेंगे। कुछ फॉर्म को अप्लाई करने पर फोटो की साइज 10 केबी अा 20 केबी भी लगता है। तो यदि हमारे फोटो का साइज फॉर्म में बताए अनुसार नहीं होगा तो फोटो अपलोड नहीं होगा जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब हम कैमरे से फोटो क्लिक करते हैं तो उसकी साइज काफी ज्यादा होती है 1 एमबी 2 एमबी की साइज की हो जाती है।

फॉर्म भरने के लिए Photo Signature AnD Thumb कैसे बनाएं

जिस भी फोटो को अपलोड करना है फॉर्म अप्लाई करने के लिए पहले फोटो सिग्नेचर और थम क्रॉप हो जाने के बाद इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इसकी साइज, डाइमेंशनल, डीपीआई और लंबाई, चौड़ाई सब कुछ कम कर सकते हैं।

Step.1

फोटो को क्रॉप करना है?

सबसे पहले प्रोफाइल फोटो या सिग्नेचर फोटो को कैमरे में कैप्चर कर ले अपने कैमरे में फोटो कैप्चर हो जाने के बाद उस फोटो को क्रॉप कर लेना है। फोटो को अच्छी तरह से क्रॉप करें या सिग्नेचर की साइज कम करना है तो सिग्नेचर की फोटो को मोबाइल में कैप्चर कर ले और बारीकी से क्रॉप कर ले।

जैसा कि आपको पता होगा किसी भी आपक पढ़ाई करते समय फोटो अपलोड करने के कुछ रिक्वायरमेंट होते हैं। जैसे फोटो के लिए फोटो का बैकग्राउंड क्लीन साफ सुथरा होना चाहिए तो उसके लिए दूसरे स्टेट में चलिए जानते हैं फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कैसे करते हैं।

Step.2

Photo Background Change करें?

फोटो को अच्छी तरह से क्रॉप करने के बाद फोटो की बैकग्राउंड को चेंज कर ले क्योंकि फोटो पासपोर्ट साइज फोटो को बनाने के लिए यदि आप किसी फॉर्म अप्लाई करते समय उसे अपलोड करना चाहते हैं तो फोटो आपका साफ दिखना चाहिए और बैकग्राउंड भी साफ होना चाहिए उसके लिए आप फोटो की बैकग्राउंड को आसानी से बदल सकते हैं उसके लिए हमने अपनी पिछली जानकारी में बताया है।

Step.2

Photo Size, Pixels and Resolution कम करें?

किसी भी फोटो की साइज कम करने के लिए सबसे बेहतरीन ऑनलाइन होता है ऑनलाइन फोटो को अपलोड करके हैं और उसकी साइज को सिलेक्ट कर लेते हैं या प्रक्रिया ऑनलाइन बहुत आसानी से हो जाती है। तो चलिए जान लेते हैं ऑनलाइन फोटो, सिग्नेचर और थम कैसे बनाएं और इसकी साइज को कम कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको imresizer वेबसाइट पर जाना है जो बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। जहां पर आप अपने किसी भी फोटो सिग्नेचर और थंब को बनाने के लिए सभी फीचर मिल जाएंगे और कहीं भी किसी भी फॉर्म में उसे अपलोड कर सकते हैं।
  • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद क्लिक हेयर टू अपलोड का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके फोटो अपलोड कर देना है।
  • जैसे ही फोटो अपलोड हो जाता है नीचे आप उसकी साइज चेंज करने का ऑप्शन मिल जाता है। फॉर्म के कहे मुताबिक जितना भी साइज चाहिए उतनी फोटो, सिग्नेचर और थंब साइज सिलेक्ट कर ले।

पासपोर्ट साइज फोटो को बनाने के लिए size (cm में 3.6×4.5, inche में 1.38×1.77 और Pixels में 413×531 pixels) कर दे। और यदि फोटो की minimum size Requirement है जैसे 50kb या 100kb तो उसे भी नीचे Size वाले Column में enter कर दें।

Passport size photo for applying online form
  • साइज सिलेक्ट करने के बाद अब Apply Option पर क्लिक कर दें। उसके बाद फोटो की साइज कस्टमाइज होकर सामने आ जाती है उसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसकी साइज को प्रॉपर्टीज में देख सकते हैं, कितना साइज हुआ है।

बस आपका काम ऑनलाइन हो जाता है अब इसे आप किसी भी फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं अपने फॉर्म में लगा सकते हैं।

फॉर्म भरने के लिए Photo Signature AND Thumb कैसे बनाएं (Offline)

यदि आप ऑनलाइन या प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं तो आप लाइन भी कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास मोबाइल ऐप होना जरूरी है। इस जानकारी में हम ऐसे अब आपके बारे में बताएंगे जो आपके फोटो सिग्नेचर और धन की साइज को बड़ी आसानी से कम कर देता है आप जितनी चाहे उतनी साइज कम कर सकते हैं।

1.Download Resizer App:- तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Photo Resizer App को डाउनलोड कर लेना है।

2.Select Photo:- फोटो रिजाइजर एप डाउनलोड होने के बाद इसमें आपको अपने फोटो, सिग्नेचर या थंब को सिलेक्ट कर लेना है।

Passport size photo for online applying form

3.Photo Crop: अब आप देख पाएंगे आप में फोटो Crop करने का भी ऑप्शन मिलता है यदि फोटो को करो करना है तो क्रॉप वाले ऑप्शन पर जाकर फोटो को क्रॉप कर लेना है।

Passport size photo for online applying form

4.Custom (Resolution and Size): फोटो ग्रुप होने के बाद शादी का फोटो मैं कोई कस्टमर जुलूस यानी कि पासपोर्ट साइज मिक्सर सेट करना है और फोटो को 50 केवीए सौ की भी के अंदर बनाना है तो compress वाले ऑप्शन पर जाएं जिसके बाद कस्टम ले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

पासपोर्ट साइज फोटो को बनाने के लिए size ( Pixels में 413×531 pixels) कर दे। और यदि फोटो की minimum size Requirement है जैसे 50kb या 100kb तो उसे भी नीचे Size वाले Column में enter कर दें।

Passport size photo for online applying form

फोटो का साइज इंटर करने के बाद नीचे दिए OK Option पर क्लिक करते हैं। आपके फोटो की साइज कम होकर आ जाती है, उसे अपने गैलरी में सेव कर ले और किसी भी फॉर्म अप्लाई करते समय अपलोड कर सकते हैं।

Under 50kb फोटो कैसे बनाए ?

यदि किसी फोन को अप्लाई करते समय उसमें फोटो की साइज 50kb के अंदर अपलोड करने के लिए बोला गया है तो ऊपर बताए गए दोनों तरीकों में आप मैक्सिमम साइज में 50 केवी कर देने के बाद आपकी फोटो की साइज 50 केबी से कम बन जाती है।

Under 100kb फोटो कैसे बनाए ?

यदि किसी फॉर्म को अप्लाई करते समय उसमें फोटो की साइज 100kb के अंदर अपलोड करने के लिए बोला गया है तो ऊपर बताए गए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों में आप फोटो की साइज को 100kb सिलेक्ट करके apply कर दें आपके फोटो की साइज 100kb के अंदर बन जाती है।

Photo Format Change कैसे करें ?

यदि कोई फॉर्म अप्लाई करते समय उसमें फोटो के फॉर्मेट रिक्वायरमेंट jpg, png, jpeg है तो फोटो फॉर्मेट में आपको आवश्यकतानुसार फॉर्मेट को सिलेक्ट करके उसमें बदलाव भी कर सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको हमारी Photo Signature and Thumb बनाने की यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment