WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल में Video Size Compress कैसे करें वीडियो साइज को कम करें ?

हेल्लो दोस्तो आज हम आपको इस जानकारी के वीडियो का Size कम करने के बारे में बताएंगे, यदि आप किसी भी वीडियो जैसे HD, FHD, MP4 HD, MP4 की Video Size Compress करके उसे कम करना चाहते है तो ये लेख आपके लिए बहुत ही Helpfull होगी। क्योंकि हम आपको इस लेख में किसी भी वीडियो के आकार को कैसे Reduced कैसे किया जाता है।

यदि Video size बहुत बड़ा है तो उसे कहीं भी शेयर करना बहुत परेशानी होती है, बहुत समय लग जाता है। कम आकार वाले वीडियो को साझा करना बहुत आसान है, कहीं भी Video share कर सकते हैं, कहीं भी Video upload कर सकते हैं, किसी को भी वीडियो भेज सकते हैं।

आजकल स्मार्टफोन का जमाना है, यदि कोई भी Video shoot करते है तो HD Video ही बनता है। आपको तो मालूम ही होगा HD Video Size अधिक ही होता है। ऐसा कोई भी Video share करना, Video upload करना Video send करने का मतलब समय और इंटरनेट डाटा बर्बाद करना ही होता है।

यदि Video size अधिक है तो Video Store करने के लिए भी Storage अधिक होना चाहिए। जितना अधिक Video size उतनी ही बड़ी परेशानी है।

वीडियो साइज और एमबी कम कैसे करें

मोबाइल में बहुत से लोग बड़े साइज के वीडियो रखा करते हैं जिससे उनके फोन की जगह भर जाती है और मोबाइल भी स्लो काम करने लगता है इसीलिए मैं इस आर्टिकल में वीडियो साइज को कम करने का तरीका बताने जा रहा हूं वैसे हाई क्वालिटी वीडियो का साइज बड़ा होता है क्योंकि इसमें पिक्सेल भी ज्यादा होते हैं लेकिन अगर आपके पास डिवाइस में स्टोरेज कम है।

और अगर आपके मोबाइल में 1GB या 2GB साइज का वीडियो स्टोर है तो आप अपने डिवाइस में केवल 5 से 10 वीडियो ही स्टोर कर सकते हैं। और कई लोग अपने फोन में फोटोस डॉक्यूमेंट आज भी सेव करके रखते हैं इसलिए आपके मोबाइल में फाइल ज्यादा होता है अगर आप स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैं आपको वीडियो साइज रिड्यूस ऐप बताने जा रहा हूं जिसके इस्तेमाल से आप आप अपने मोबाइल की फुल स्टोरेज को कम कर सकते हैं।

3 Best Video Compressor App

Video Size Compress करने के कारण और फायदे

वीडियो साइज कम करने के बहुत सारे कारण और फायदे हैं जिनके बारे में हम यहां पर जानेंगे, जिनकी सूची निम्नलिखित है।

  1. वीडियो साझा करने आसानी होगी।
  2. वीडियो अपलोड करने में आसानी होगी।
  3. वीडियो भेजने में आसानी होगी।
  4. Video Download करने में आसानी होगी।
  5. Video Storage कम लगेगा

Video Size Compress करने के इतने सारे फायदे हैं, आप यह लेख पढ़ रहे हैं इसका मतलब आप भी वीडियो का आकार कम करना चाहते हैं। आगे जानते है… Video की Quality खराब किए बिना किसी भी Video Size Compress कैसे करें,

1.Video Compress App से वीडियो साइज कम कैसे करते है।

वैसे तो इंटरनेट पर Video size reduce करने के लिए बहुत से Softwares मौजूद हैं, लेकिन उन Softwares से Video quality खराब हो जाती है। इसीलिए हम उन Softwares को अनदेखा करते हुए हम एक ऐसे टूल्स के बारे में अवगत होने वाले है।

जिससे वीडियो का आकार कम हो जायेगा और वीडियो की गुणवत्ता भी बरकरार रहेगी। यह एक Android एप्लिकेशन है, जिससे किसी भी वीडियो के आकार कम हो सकता है, HD video, mp4 video सभी प्रकार की वीडियो आदि।

  1. सबसे पहले Video Compressor App Download करके इनस्टॉल करें।
  2. अब उस App को Open करें, उसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।
  3. Input Video : विकल्प में जाए और उसमें जिस वीडियो का आकार कम करना है उसे Select करें।
  4. Output Directory : अब यह विकल्प दिखाई दे रहा होगा, यह विकल्प वीडियो आकार कम करके वीडियो जहां Save करना है वह जगह, Folder Select करने के लिए है। अब इस विकल्प से जहां Video save करना है उस जगह, फोल्डर को सिलेक्ट करें।
  5. Output Size MB : अब आपको यह विकल्प दिखाई दे रहा होगा, इसमें जितनी साइज़ का वीडियो बनाना है इसमें वो साइज़ दर्ज करें, जैसे 500 MB के आकार को 50MB, 100MB दर्ज कर सकते है।
  6. Input Name : इसमें जिस वीडियो का आकार कम कर रहे है उसको नाम दे, अपने पसंद का कोई भी नाम चलेगा।
  7. Compress : अब यह विकल्प सबसे नीचे दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करे करें, अब Video Size Compress होना शुरु हो जायेगा। वीडियो के साइज के ऊपर निर्भर करता है की कितना समय लगेगा, जितना बड़ा वीडियो उतना ज्यादा समय लगेगा।

2.Video Compressor Converter App से size कम करें

वीडियो कंप्रेसर कनवर्टर एक अच्छा ऐप है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी वीडियो को कंप्रेस करके उसका साइज कम कर सकते हैं इसकी खास बात यह है कि इसमें रेजोल्यूशन को मेंटेन करके वीडियो साइज हुकम करने का ऑप्शन होता है इसके साथ ही इसमें आप MP3, 3gp, FLV, MKV और m4v कनवर्टर भी मिल जाता है ताकि आप अपने वीडियो को किसी भी फॉर्मेट में परिवर्तित भी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Video Compressor Converter App डाउनलोड कर ले एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप को फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें इसके बाद कुछ आश्रम दिखाई देंगे जिसमें Compressor/Convert का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल के सभी वीडियो दिखाई देंगे आप जो भी वीडियो की साइज कम करना चाहते हैं उस वीडियो को सिलेक्ट कर ले।
  • फिर आपको अपना वीडियो और उसका साइज रिजर्वेशन यहां पर दिखाई देगा और यह वीडियो कंप्रेस होने के बाद कितना एमबी में होगा यह भी देख सकते हैं।
  • दाहिने साइड में दी गई Compress icon पर क्लिक कर दे रहा है जिसके बाद आपका वीडियो कंप्रेस होने लगेगा।

Video size Compress प्रक्रिया पूरा होने के बाद Save to Gallary का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका वीडियो पूर्ण रूप से कंप्रेस हो जाता है इसके बाद आपके वीडियो का आकार कब हो जाएगा जिसे आप गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

3.VN Video Edditor से वीडियो को साइज कम कैसे करें

मोबाइल के लिए भी वीडियो एडिटिंग करने के लिए कई ऐप उपलब्ध है जो प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं और जिनके इस्तेमाल से वीडियो साइज को भी कम किया जा सकता है। बीएन वीडियो एडिटर भी एक कमाल का एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।

जिसमें प्रोफेशनल एडिटिंग की जा सकती है। जिसमें प्रोफेशनल एडिटिंग की जा सकती है। चलिए जान लेते हैं वीडियो की साइज को कम करने के लिए VN Video Edditor App का इस्तेमाल कैसे करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से VN Video Edditor एप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  2. VN Video Edditor App install होने के बाद उसे ओपन करना है और प्लस आइकन पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपके सामने कुछ आपन दिखाई देंगे इसमें से न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करें और उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसकी साइज ऑफ़ कम करना चाहते हैं।
  4. अब आपको वीडियो एडिट करने के कई विकल्प सामने दिखाई देंगे, आपको कोई भी विकल्प है इस्तेमाल नहीं करना है और आगे क्लिक कर दे रहा है।
  5. उसके बाद Video Export Settings में एक्सपोर्ट ओरिजिनल का ऑप्शन इनेबल हो जाएगा इस अवसर पर क्लिक करके आप इसे डिसएबल कर सकते हैं और रिलेशन में 1080p की जगह 720p और भी कई ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद FPS में 25 सिलेक्ट करें
  6. Bit rate में हाई सिलेक्ट करें जो पहले से ही डिफाल्टर सेट होगा। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके वीडियो को एक्सपोर्ट कर देना है।

अब वह वीडियो एक्सपोर्ट होने लगेगा इसके लिए कुछ थोड़ा समय लगेगा और इस फोटो के वीडियो आप की गैलरी में सेव हो जाएगा।

वीडियो की एमबी कम कैसे करें

जब भी आप अपने मोबाइल से कोई वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो केवल 5 से 10 मिनट की रिकॉर्डिंग के बाद वीडियो का आकार 500 एमबी या उससे अधिक हो सकता है और यदि आप अपने वीडियो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

तो वीडियो के आकार के कारण इसमें भी भेजने में समय लगता है और वीडियो को साझा करने में भी बहुत समस्या होती है और यदि आप खोज रहे हैं इंटरनेट पर की वीडियो का आकार कम कैसे किया जाए तो आप सही जगह पर हैं।

लेकिन जीबी एमबी साइज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता और इसके साइज को कम करने के लिए फोटो एडिटर का इस्तेमाल फोटो के साइज को कम करने के लिए किया जाता है जिससे आप अपने फोटो के साइज में हाइट लेंथ को कम कर सकते हैं।

आप ऐसा करके उसका आकार कम कर सकते हैं। उसी तरह अगर आप अपने मोबाइल में 1080 पिक्सएल का वीडियो है तो आप उस का रिजर्वेशन 480 पिक्सल या 240 पिक्सेल तक कम कर सकते हैं। इससे वीडियो का आकार कम हो जाता है इसके लिए आप भी अपने फोन में बहुत आसानी से वीडियो के आकार को कम कर सकते हैं।

इस तरह हम किसी भी वीडियो का आकार कम कर सकते हैं। उसके बाद इस वीडियो को कहीं भी आसानी से साझा किया जा सकता है, क्योंकि वीडियो का आकार कम होगा। कम साइज़ वाले वीडियो को डाउनलोड करना बहुत आसान हैं, जल्द ही डाउनलोड हो जाता हैं। कम साइज वाले वीडियो को लोग अधिक पसंद करते हैं, अधिक डाउनलोड भी करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment