Unused Database Table Delete- क्या आपके Phpmyadmin database Table में कुछ ऐसे टेबल है। unused जिसका कोई भी Use नहीं है फिर में वो है येसे Unused Corrupted Databse Table को Delete कर देना ही बेहतर रहेगा।
क्योंकि वे टेबल आपके डेटाबेस में फालतू का Space लिए रहते हैं और website Page Loading Speed को भी Slow करते रहते हैं। तो यदि आपको अपने Website/Blog Database Unused Table को Clean करना चाहते हैं तो इस जानकारी में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएं जिसके माध्यम से आप Unused Database Table Delete कर सकते हैं।
दोस्तों मैंने इसी तरीके से अपनी वेबसाइट में Unused Database Table को Delete किया और मेरी Website Loading Speed भी Improve हुई है WordPress Dashboard भी Fast ओपन होने लगा है।
Website Unused Database Table Delete Step By Step Guide
Unused Database Table Delete करने के लिए Garbage Database Cleaner Plugin को डाउनलोड करना है। और डेटाबेस को स्कैन करना है स्कैन करने के बाद Unused Table को Select करके डिलीट कर देना है।
1# Download Database Backup File
लेकिन आपको Unused Database Table Delete करने से पहले अपनी वेबसाइट का phpmyadmin Database Backup Download कर लेना जरूरी है।
तो सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के होस्टिंग में जाकर PHPmyadmin में जाकर पूरी Website Database का Export करके Backup Download करके रख लेना है।
2# Install Database Cleaner Plugin Follow Steps
Step.1 Website Database Backup Download हो जाने के बाद अब आपको अपने Website WordPress Dashboard में जाना है और Plugin Section पर क्लिक करके Add New Plugin पर Click करें।
Step.2 Plugins Search Section में अब Garbage Collect (Database Cleanup) Plugin सर्च करना है।
Step.3 उसके बाद Plugin को Install Now पर क्लिक करके Install कर लेना है इंस्टॉल होने के बाद आप इसे Active कर देना है इसके बाद Plugin Active हो जाता है।
Step.4 अब Tools वाले सेक्शन में जाना है। जहां पर आपको Database Cleanup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step.5 अब आपके सामने Database Cleanup Plugin Dashboard ओपन हो जाता है यहां पर आपको Search Non-wp database mark करना है और show hidden Table पर मार्क करके Scan database पर क्लिक करना है।
Step.6 जिसके बाद आप आपके Database में जितने भी Unused Database Table हैं सब Scan होना Start हो जाते हैं। Scan होने के बाद आप देख पा रहे होंग। यहां पर अब जो भी Red Table दिखाई दे रहे हैं और सभी Unused, Corrupted, Unknown Table हैं इन सब को Mark कर लेना है।
Step.7 सभी Unused को Mark करने के बाद नीचे आपको Delete Selected Table का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step.8 उसके बाद कंफर्मेशन के लिए Popup में मैसेज आएगा कि आपका ए डाटाबेस टेबल डिलीट होने के बाद दोबारा Recover नहीं हो सकता, इसे आपको यहां पर ओके कर देना है क्योंकि हमने बैकअप पहले से ही हमने बना लिया है।
Step.8 Ok करने के बाद थे Unuesd Database Table पूरी तरह से डिलीट हो जाता है तो दोबारा एक बार आप स्कैन करके देख सकते हैं। आपकी वेबसाइट की जितने भी Unused Database Table थे डिलीट हो चुके हैं यदि फिर भी कोई टेबल दिखता है तो दोबारा आप उसे डिलीट कर सकते हैं।
Step.9 उसके बाद एक बार अपनी वेबसाइट ओपन करें सही तरीके से लाइव है या नहीं।
तो इस जानकारी में हमने phpmyadmin Database में Unused Database Table Delete करने के बारे में जाना हमने अपने पिछले जानकारी में बताया था पोस्ट में जो भी Cache में Provision Clear, Trashed post, auto draft post, इन सभी को डिलीट कैसे किया जाता है उसके लिए भी हमने नई जानकारी में बताया है।
उसे आप पढ़ कर अपनी वेबसाइट के Post database Cache को Delete कर ले क्योंकि वह आपके पोस्ट में बहुत से Cache Create करते हैं जिन्हें डिलीट करने पर आपकी Website का page Loading performance भी बढ़ जाएगा।