WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » सिक्यूरिटी टिप्ससोशल मीडिया » Whatsapp Spam/Fake Massage पहचानने का तरीका ?

Whatsapp Spam/Fake Massage पहचानने का तरीका ?

Whatsapp spam massage कैसे पहचाने। अरे दोस्तों आपको पता ही होगा व्हाट्सएप पर बहुत ही Popular Massaging Platform है। जहा पर चैट, वीडियो और Audio Calls इत्यादि फ्री में कर सकते हैं। लेकिन आए दिन व्हाट्सएप पर बहुत सारे Spam and fake Message WhatsApp पर Circulate होते रहते हैं।

Whatsapp Spam massage

WhatsApp Spam massage क्या है?

स्पम मैसेज यानी कि ऐसा मैसेज जो आपके लिए हार्मफुल हो जिसमे वायरस हो, या कोई गलत जानकारी हो इसे में क्या इस पर मैसेज करते हैं। यह व्हाट्सएप पर सर्कुलेट होते रहते हैं।

Whatsapp के बारे में

Whatsapp को 24 February 2009 में बनाया गया था। जिसके foundar jan koum & Brian acton है। WhatsApp के CEO jan koum है।
WhatsApp का Headquarter united States ke California में है।

Whatsapp spam massage को कैसे पहचाने

आजकल रोजाना ना जाने कितने एक और इस पर मैसेज आते रहते हैं। जो कि एक ऑफर के रूप में मैसेज आते हैं जिसमें Free recharge, unlimited Data Popular WhatsApp Spam Message है। और लोग फ्री के चक्कर में धोखा खा जाते हैं और उनके बताए गए स्टे को फॉलो करने लगते हैं जिससे उनके बैंक इंफॉर्मेशन भी धीरे-धीरे कलेक्ट कर लेते हैं और उनके अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।

तो आपको ध्यान देना है व्हाट्सएप पर किसी भी फ्री सर्विस रिचार्ज डाटा वाले मैसेज को तुरंत डिलीट डिलीट कर दें और उसे आगे ना भेजें।

WhatsApp Spam Message से बचने का तरीका।

व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज भेजो Free Call या Unlimited Data का मैसेज होते हैं वह बिल्कुल झूठे होते हैं इनमें से से बचें और व्हाट्सएप पर इसे शेयर ना करें।

और जो व्यक्ति ऐसी मैसेज को शेयर करता है उस वक्त को भी समझाएं।

  1. कोई भी फ्री में कोई रिचार्ज और डाटा प्लान नहीं होता है तो ऐसे मैसेज को डिलीट करें और कोई लिंक है तो उसे ओपन ना करें।
  2. यदि आपके पास ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें लिंक होता है जिसे ओपन करने पर फोन या किसी तरह का ऑफर दिया जाता है तो यह मैसेज स्पैम होता है।
  3. Example- व्हाट्सएप पर आपको कुछ इस तरह के मैसेज लिंक https://www.xysv5gs.com/info, होते हैं जो स्पर्म होते हैं इसे ओपन ना करें।
  4. किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा आए हुए मैसेज रूट को एक बार चेक जरूर करें।
  5. यदि कोई मैसेज यह दावा कर रहा है कि फ्री में रिचार्ज और अनलिमिटेड डाटा देने का तो यह मैसेज बिल्कुल ही फेक होते है।
  6. और व्हाट्सएप पर कुछ ऐसे ही मैसेज आते हैं जिसे 10 लोगों को भेजने के लिए बोला जाता है और वहां पर आपको मुक्त में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा ऐसा बोला जाता है यह मैसेज भी फेक होते हैं।

व्हाट्सएप पर आजकल बहुत सारे WhatsApp Spam Massage आते हैं। इनसे जरूर बच्चे मैसेज के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और उसे सर्कुलेट जाने की और भी लोगों के पास ना भेजें इस मैसेज को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “Whatsapp Spam/Fake Massage पहचानने का तरीका ?”

Leave a Comment