Redbus से Bus Ticket Book- हिंदी की इस जानकारी में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे Online घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करते है RedBus के द्वरा।
Redbus Bus Book करने का सबसे Popular Website और App है। ज्यादातर लोग Redbus का Use करके Bus Ticket Book करते है। redbus Bahut Faimus (चर्चित) App है। जिसके सबसे ज्यादा User है।
हमने अपनी पिछली Post में Bus Ticket book करने के Apps के बारे में बताया था जैसे, PhonePe app, Paytm App, Mobikwik App, Abhi App जिस सभी Apps के द्वरा आप आसानी से Ticket book कर सकते है।
RedBus से Bus Ticket Book करें
Step.1 सबसे पहले आपको Redbus की Official Website पर जाना है। जिसकी Link आपको नीचे मिल जाएगा। new Account sign up करना है।
अपना Mobile Number इंटर करें और नीचे दिए गए Referal Code Enter करें और Sign Up कर दे
Redbus.in
Download Redbus app
Use Referal Code– REDB6YKFR
Srep.2 अब आपको जैसे ही Website पर Visit करते है आपको नीचे Image में दिखाए अनुसार Page open होता है। जिसमे आपको Book करने की Details fill करनी है
- From– यहाँ आपको जिस City से Bus Book करना है उसे Select करेंगे। जैसे मुझे Delhi से आगरा जाना है तो From में Delhi Select करना है।
- To– जहाँ पर जाना मतलब जैसे हमें आगरा जाना है तो हम To में आगरा Select कर लेंगे।
- Date Of Journey– इसमे आपको Date fill करना है, जिस तारिक को bus book करना है
- Date of Return– अगर आप वापस आने का भी सोच लिया है तो यहाँ आपको Return का Date Fill कर लेना है जिससे आपको आने और जाने दोनों तरफ का। Ticket मिल जाएगा।
ऊपर बताये अनुसार जानकारी Fill करने के बाद अब आपको Search Buses वाले Red Button पर Click कर लेना है।
Step.3– 1st Step पूरा करने के बाद Next New Page मिलेगा जीसमे Avaliable Bus, Fair, Bus Time, Seats Details Check कर सकेंगे। और आपको यहां पर सब Clear कर लेना है।
- First आप Date Check कर ले जिस date को आपको यात्रा करना है।
- अब उसके नीचे एक Bus Type Section दिया गया है जिसमे आपको Bus type (A/C, NonA/C) Biarding, Droping aur Amenities Details का Selection कर ले
- 3rd Option Departure aur Arrival Time दिया गया है। और Total कितना समय लगेगा उसे देख सकते है।
- Page के Right Side में Fare Section दिया गया है। जैसा कि आप Image में देख सकते है। और Delhi से आगरा जाने में कितना पैसा लगता है।
- View Seats- इस Option पर जाकर आप Bus में Avaliable Seats देख और मनचाहा Seats Select कर सकते है।
मनचाहा Bus Seat को Select करने के लिए आपको View Seats को Select कर लेना है।
Step.4– View Seats पर जाने के बाद आपको बस की पूरी seats Detaila देखने को मिलेेगी।
- यहाँ पर आप देख सकते है। खाली Seat और Reserved Seat, को Indicate किया गया है।
- जिस City से आपने Bus Book किया है। अब यहाँ पर उठा City से किस जगह जहाँ से Bus चलती है वो Select कर लेना है।
अब Next आपको Red Color का Continue Button मिलता है उसपर Click करना है।
Step.5 Next page में आपको अपनी कुछ Personal Details डालना है
जैसे Name, Age, Gender, Mobile Number and Email Term and Conditions Ko Agree करके Continue Button पर Click कर देना है।
Step.6– Next आगे Payment Ootion पर आ जाना है। जहाँ पर आपको Bus BookTicket का Payment आपको करना है। Payment करने के लिए आपको कई Option दिया जाएगा।
- Debit Card, Credit Card, Net Banking, Mobile Wallet aur UPI Payments Option भी दिया जाता है। इनमे से कोई भी Option Choose करके आप Payment कर सकते है।
- कितना आपको payment करना है Payable Ammount भी आप देख सकते है,Payment Details Fill करने के बाद अब आपको Continue Button पर Clickकर देना है,
Successful Payment होने के बाद Ticket booked हो जाता है और Screen पर Show होगा, और Ticket आपके Email id पर भी Send किया जाता है बस आपने घर बैठे अपने Mobile या Laptop का Use करके Bus Ticket Book कर सकते है,