Sagoon App Kya hai, सगुन App ke Feture ?

Hi Friends आज हम बात करने वाले है, Android के New Sagoon app के बारे में, Smartphone Use करने वालों के लिए WhatsApp एक ऐसा Instent Massaging है, जिसे कोई भी अपने Phone se हटाना नहीं चाहता है, लेकिन अब इसे Takkar देने के लिए एक नई और बेहतर App Smartphone User के लिए पेश की गई है. इस ऐप का नाम Sagoon है. ये Social Networking app है.

जानकारी के अनुसार ये App न सिर्फ User Ko Chating का एक बेहतर Platform देगी, बल्कि साथ ही इसकी मदद से User Paise भी Earn kar सकते हैं. जानकारी के अनुसार Sagoon ऐप में कुछ Fun Feture Bhi दिए गए हैं, जिनमें User अपनी Identity बताए बिना Chating कर सकते हैं.

Read: Tez app kya hai, Tez app se Paisa kaise kamaye ?

 

Sagoon App क्या है ?

Sagoon App एक Social Commerce Massaging Platform App hai Social Startup है. जो Family, Friends और सहकर्मियों (Colleagues) के बीच घनिष्ठता (Intimate) लाने में Help करता है। इस App वो आपस में घुलते मिलते हैं तो कमाई भी होती है। इस App का यही यह Feture इसको अन्य Social Media Platform से अलग करता है।

Download Sagoon App

Sagoon App Ke Feture –

इस App में कई अच्छे Feture दिए गए हैं. इस App को Open करते ही आपको Teen Feture नजर आएंगे, जिनमें सबसे पहला My Mood है. इस Feture में जाकर आप अपने पूरे दिन का Sechdule Set कर सकते हैं. इस ऐप की Help से Meeting और Reminder जैसे काम को Sechdule किया जा सकता है.

इसके बाद इस ऐप के दूसरे Feture की मदद से आप अपनी Identity Disclose किए बिना ही अपनी Storys, Secret Share कर सकते हैं. इस Feture की Help से आप 220 Character की Storys Share कर सकते हैं. इसी के साथ ही इसमें Image और Video भी Share किया जा सकता है.

My day– इस Option के जरिए आप अपनी Time-Table, कार्य करने की List और उनको बार-बार याद दिलाने की व्यवस्था कर आप अपनी production बढ़ा सकते हैं। इसके जरिए अपने Friends से Share कर मिलने का Time Reminder करें।

Mood Tock– यह एक Chat Feture है जो User को Word के बदले ‘Mood’ यानी कि ‘मिजाज’ से Content करने की Allow देता है। User इसमें पहले से ही तैयार Mood Set kar सकते हैं, जैसे कि Happ, दुख, बीमार, etc.यह 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद Remove Ho जाएगा।

Secret– इसका मतलब है गोपनीयता। यह User को Different Thought और Commettee के अंदर Secret बनाए रखते हुए सीखने, Search और Experience प्राप्त करने की अनुमति देता है। इसके जरिए User एक-दूसरे को गोपनीय Massage भी Send सकते हैं, जो पढ़ने के बाद Remove Ho जाएंगे।

इन Feture के साथ ही आप इस App की Help से पैसे भी Earn सकते हैं. Company के अनुसार ये अपनी Service के लिए एक Social Smart Platform पेश करने जा रहा है, जिसके Help Se User Reward प्राप्त कर सकते हैं, जिनका Use Prodect Buy, cupon के रूप में किया जा सकता

Leave a Comment