Google Pay UPI ID और UPI PIN कैसे बनाए Gpay Register कैसे करें?

दोस्तों गूगल ने भी अपना पेमेंट एप लांच किया है इसका नाम है Google pay पहले इसका नाम Google Tez था, लेकिन बाद में उसको बदलकर Google pay कर दिया गया Google pay के द्वारा आप किसी बैंक में पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है उसके बारे में हम इस जानकारी में बताएंगे।

गूगलपे एक सिक्योर एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, UPI Payment, Bill Payment जैसी कई सुविधाएं आसानी से ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक को Google pay के साथ लिंक करना होगा और Google pay UPI ID करना होगा।

Mobile Banking Payment के लिए गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे। लेकिन गूगल पर यूपीआई बेस्ड एप्लीकेशन है जो कि गूगल द्वारा डिवेलप किया गया है।

Google pay app क्या है Gpay UPI I’d कैसे बनाए?

गूगल पे क्या है (What is Google pay)?

Google Pay UPI based Digital payment app है। जो Online Money Transfer App है। इसमें मोबाइल बैंक की ही सारी सुविधाएं दी गई है और यह Google द्वारा National payment corporation of India के द्वारा बनाया गया है हम इस गूगल पर ऐप की मदद से किसी भी बैंक में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल पे यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनाने के लिए क्या आवश्यक है (Google pay Required)?

Google pay UPI ID और UPI pin बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और उसमें गूगलपे ऐप एप्लीकेशन होना चाहिए।

और अपना Bank Account जो कि Bank Registered Mobile Number और यूपीआई पिन बनाने के लिए Bank ATM card होना आवश्यक है।

Google pay UPI Registration कैसे करें?

Google pay UPI Registration करना बहुत आसान है हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे गूगल पे यूपीआई रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल स्मार्टफोन में गूगल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है गूगल पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप हमारे ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड करते हैं।

Step.2 डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप आपको गूगल पर ऐप खोलना है अपना मोबाइल नंबर डालना है। जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

Google-pay-registration-with-Mobile-Number

Step.3 मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपके आगे जीमेल आईडी सिलेक्ट करना है, आपके मोबाइल में जो भी मोबाइल जीमेल आईडी लिंक है उस जीमेल आईडी को सिलेक्ट करें और Accept & Continue पर क्लिक कर दे।

link-your-Email-Id-with-Google-pay

Step.4 जैसे ही आप एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके सामने वेरीफाई और मोबाइल नंबर का ऑप्शन आ जाएगा, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी गया होगा उस ओटीपी को डालकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है।

Verify-Your-Mobile-Number-with-Google-pay

Step.5 मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका Google pay Account बन जाता है। अब आगे आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है तो उसके लिए आपको Add Bank Account पर क्लिक करें।

Create-your-Google-pay-account

Step.6 जैसे Select Bank Account पर क्लिक करते हैं आपके सामने बैंक की पूरी लिस्ट आ जाती है जो भी बैंक है उसे आपको यहां पर सिलेक्ट करना है।

Link-Bank-Account-with-Google-pay

Step.7 बैंक सिलेक्ट करने के बाद अब यह कंफर्म किया जाएगा कि आपका बैंक अकाउंट किस मोबाइल नंबर से लिंक है जो भी मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है उसको सिलेक्ट कर ले।

select-Bank-Registered-Mobile-Number-in-Gpay

Step.8 उसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा और उस मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट सामने आ जाता है। जैसा कि आप इमेज में दे सकते हैं। मेरा उस मोबाइल नंबर पर दो एसबीआई बैंक अकाउंट लिंक है, तो दोनों अकाउंट दिखा रहा है। यहां पर जिस बैंक अकाउंट को आपको गूगलपे के साथ लिंक करना है उस बैंक को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक कर दे।

Select-Your-Bank-account

Step.9 अब आगे आपको बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अभी बैंक अकाउंट एटीएम कार्ड का 6 Number डालें और Expired date डालें।

Generate-Google-pay-UPI-pi

Step.10 जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को डालकर यूपीआई पिन बनाना होगा, यूपीआई पिन बन जाने के बाद आपका बैंक अकाउंट गूगलपे के साथ सक्सेसफुली लिंक हो जाता है।

Successfully-linked-Bank-account-with-Google-pay

आपका बैंक अकाउंट गूगलपे के साथ लिंक होने के बाद बैंक अकाउंट में एक अकाउंट दिखाई देगा। अन्य बैंक अकाउंट को गूगलपे के साथ आसानी से लिंक कर सकते हैं।

Google pay से Paymet कैसे करें?

गूगलपे से पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं आप यूपीआई आईडी क्यूआर कोड मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

Payment by Account IFSC code– यदि आपको गूगल पेमेंट से किसी बैंक अकाउंट में पैसा डालना है तो उसके लिए बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है।

Payment by UPI id, Phone Number or QR code– यदि आपको किसी यूपीआई यूजर के खाते में पैसा डालना है तो उस यूपीआई गुजर का मोबाइल नंबर QR Code या यूपीआई आईडी के माध्यम से आसानी से पैसा ट्रांसफर सकते हैं।

Google pay से पैसा कैसे कमाए?

Google pay के माध्यम से आप पैसा भी कमा सकते हैं यदि आप किसी को Google pay invite कर के रजिस्टर करते हैं, तो आपको ₹201 मिल सकता है और तो और यदि आप गूगल पर में पेमेंट करते हैं तो आपको इस केस को कूपन मिलता है। जिसमें आपको बहुत सारे कस्बे का फल मिलता है।

Final words- तो इस तरह से आपको Google pay UPi Account बना सकते हैं और उसमें UPI I’d, UPI pin Generate कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई होगी आपको ही जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो इनसे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 thoughts on “Google Pay UPI ID और UPI PIN कैसे बनाए Gpay Register कैसे करें?”

Comments are closed.