WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Credit Card EMI Foreclosure: एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई बंद कैसे करें?

यदि आपने SBI Credit Card से Loan लिया है या आपके एसबीआई कार्ड पर कोई EMI Loan चल रहा है तो यदि आप Loan EMI का पूरा पैसा देकर बंद करवाना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। उसके लिए आपको Credit Card पर चल रहे Loan EMI Close करने के लिए Foreclosure Request देना होगा। जिसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगी।

बहुत से लोग हैं जो ऑनलाइन खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। तो आप भी यदि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप कोई भी आर्डर करते हैं जो कि वह एक लोन और ईएमआई के तौर पर चल रहा है।

कभी-कभी ऐसा होता है हम कुछ चीजें खरीदते वक्त उसका पूरा पेमेंट नहीं करना चाहते या पूरा पेमेंट करने में अक्षम होते हैं तो हम उसे यह मई में कन्वर्ट कर देते हैं जिससे कि वह पैसा हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके हमें चुकाना होता है।

जैसे मान लिया जाए कि आपने एक मोबाइल आर्डर किया जो कि 12 महीने की माई के रूप में आप को दिया गया है। तो फोन की कीमत को आपको 12 महीने तक हर महीने जो भी एमआई उसका बनेगा चुकाना होता है। लेकिन यदि आपको यह माई को बंद करवाना है यानी कि आपको इमाई का पूरा पैसा एक बार में पेमेंट करके चल रही ईएमआई को खत्म करवाना है तो उसके लिए EMI Foreclosure Request करना होता है।

अन्य जानकारी:

Online एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई को फोरक्लोज़ कैसे करें?

ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई बंद करवाने के लिए आपके पास कुछ जानकारी का होना आवश्यक है जैसे।

  • SBI Card लॉगिन क्रेडेंशियल, यूजर आईडी, मोबाइल नंबर और एसबीआई कार्ड नंबर पता होना चाहिए।
  • एसबीआई कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने की सुविधा हो।
  • एसबीआई Foreclosure charge भी लिया जाता है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए यदि आप किसी भी लोन अमाउंट के Foreclosure करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक चार्ज देना पड़ सकता है।

SBI Credit Card EMI Foreclosure Request कैसे करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड EMI Foreclosure Request देने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टाफ को एक-एक करके फॉलो करें।

1.Login SBI Card

सबसे पहले ऑनलाइन एसबीआई कार्ड में लॉगइन लॉगइन होने के लिए एसबीआई कार्ड लॉगइन यूजरनेम, पासवर्ड जरूर पता होना चाहिए

https://www.sbicard.com/

  • ऊपर दिए गए एसबीआई कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करके होम पेज पर जाएं और Login पर क्लिक करें।
  • अब अपने Sbi card Account को Log in करने के लिए 3 Option दिए गए है यानी कि आप 3 तरह से लॉगिन कर सकते हैं।
  • Mobile Number: यदि आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन से लॉगिन करते हैं तो आपको अपना बैंक एसबीआई कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होता है।
  • User id: यदि आप यूजर आईडी यानी कि नेट बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए अपने नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होता है।
  • Card Details: यदि आप कार्ड डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन कर रहे हैं तो यहां पर अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और विवरण पर के लॉग इन करना होता है।
  • उसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें, और कार्ड पिन इंटर करें।
  • अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें और ओटीपी को दर्ज करके लॉग इन करें।
  • अब एसबीआई कार्ड Account Login करने के बाद ऑनलाइन एसबीआई कार्ड वेबसाइट को इस्तेमाल करने की Term and Condition को Accept करना है।
  • आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अकाउंट को लॉगइन किया है इसकी जानकारी आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जाता है जैसा कि आप इमेज में ऊपर देख सकते हैं।

2.SBI Card EMI Foreclosure Request

एसबीआई कार्ड लॉगइन होने के बाद आप एसबीआई कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट के डैशबोर्ड में आ जाते हैं।

  • अपना SBI Card Account Login होने के बाद आप अकाउंट के Dashboard में आ जाते हैं जहां पर आपको अपने SBI Card Uses Details और Credit Card Limit देख पा रहे होंगे।
  • अब आपको बाय साइड में EMI & More का एक Section मिलता है उस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आप देख पाएंगे Foreclosure का एक ऑप्शन आपको मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके Select Product Type का Section मिल जाएगा, उस पर क्लिक करके किस तरह की EMI है उसे सिलेक्ट करें, यदि आपने कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन EMI Purchase किया है तो आप और Flexypay पर ऑप्शन पर क्लिक करके देखना होगा।
  • यदि आपकी EMI का Type बैलेंस ट्रांसफर तो Balance Transfer on EMI वाले ऑप्शन पर क्लिक करके देखें। फिर भी यदि आपके EMI Details नहीं मिल रहा है तो एक-एक करके सभी ऑप्शन को चेक कर ले।
  • एमआई सिलेक्ट करने के बाद RMI चल रही EMI Detail जैसे Booking SR Number, एमआई कब किया गया था और कितने रुपए का एमआई कितने महीने के लिए है देख सकते हैं नीचे आप EMI Foreclosure Charge भी देख सकते हैं।
  • और और क्लोजिंग के लिए आपको कितना पेमेंट करना होगा वह भी आप फाइनल टोटल पेमेंट आप नीचे देख सकते हैं।
  • अब इसी EMI को यदि आप को क्लोज यानी कि बंद करवाना है तो इसके टोटल बची हुई Month का Total Foreclosure Payment करना होगा उसके लिए नीचे दिए गए Term and Condition को एक्सेप्ट करना है और Confirm Foreclosure वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  • इसके बाद आपको Total EMI Foreclosure Payment को कर देना है Total Foreclosure Payment होने के बाद आपके SBI Credit Card पर चल रहे EMI को बंद कर दिया जाएगा।

तो इस तरह से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर चल रहे EMI को आसानी से बंद करवा सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपको त्वरित रिप्लाई देने की तैयार रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment