SBI Debit Card Pin कैसे बनाये- आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं, एसबीआई यानी कि State Bank ATM Pin Generate करने के बारे में एटीएम पिन कैसे बनाते है। यदि आपने हाल ही में अपना नया एटीएम मिला हैं तो उसमें आपको सबसे पहले पिन बनाना होता है।
किसी भी बैंक की एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले उसमें आपको पिन यानी कि पासवर्ड बनाना होता है। SBI Debit card pin कैसे बनाया जाता है। इस जानकारी में हम इसके बारे में पूरी तरह से जानेंगे। वह कौन कौन से तरीके हैं जिनके माध्यम से हम स्टेट बैंक जाने की एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है। Sbi debit card pin Generate करने के बारे में, इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे SBI Debit Card Pin बनाने के चार आसान तरीकों के बारे में, जब आप एसबीआई बैंक में अपना नया अकाउंट खोल बातें हैं या फिर आपका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो दोबारा अप्लाई करने पर पोस्ट द्वारा आपके पास नया एटीएम कार्ड यानी कि डेबिट कार्ड आता है।
तो आपको सबसे पहले डेबिट कार्ड का पिन बनाना होता है, क्योंकि बिना पिन बनाएं आप एसबीआई डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। तो आप निश्चिंत रहें इस जानकारी में हम sbi debit card pin बनाने के सभी महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में जानकारी के बारे में जानेंगे।
For You-
- Paytm से Bank में paisa transfer कैसे किया जाता है
- Aadhaar card में Name,Address, Mobile no, Gender, DOB update कैसे करें ?
- Bhim app क्या है,Bhim app उपयोग कैसे करें ?
स्टेट बैंक डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए (How to Generate SBI ATM card Pin) ?
पहले जब नया डेबिट कार्ड आता था तो उसके साथ Auto-generated Debit Card Pin भी आता था। लेकिन यह तरीका सही नही था। तो RBI यानी की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस सुविधा को बंद करवा दिया। अब कस्टमर को खुद से अपने डेबिट कार्ड का पिन बनाना होता है। यह प्रक्रिया आपको सभी नए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर करना होगा।
एसबीआई डेबिट कार्ड पिन क्या है What is SBI Debit Card PIN?
4 तरह से SBI Debit Card pin बना सकते है।
- Using SBI ATM
- Through SMS
- Through IVRS (Toll-free Number)
- Through Internet Banking
ATM Machine के माध्यम से SBI Debit Card Pin कैसे बनाये।
यह सबसे और अच्छा और आसान तरीका है। SBI ATM PIN बनाने का इस माध्यम से पिन बनाने के लिए आपको अपने पास बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का होना जरूरी है। उसे आप अपने साथ एटीएम मशीन केंद्र तक लेकर अवश्य जाएं।
इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी SBI ATM Center के पास जाना है और उसमें नया एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने की प्रक्रिया के माध्यम से SBI Debit Card Pin Generate करना है।
- सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना है।
- Please Select Language– इसके बाद भाषा को सुनना है।
- Enter Any Number Between 10 and 99– अब आपको कुछ नंबर डिस्प्ले पर दिखाई देंगे उन नंबरों में से कोई भी नंबर इंटर करके नीचे दिए गए Yes बटन पर क्लिक करना है।
- Enter Your Pin– इसके बाद आपको पिन डालने का ऑप्शन आ जाता है। जिसके बगल में Pin Generation का एक ऑप्शन मिलता है। तो यहां पर आपको पिन जनरेट करना है तो इसके लिए आप पिन जनरेट वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- Please Enter Your To Account Number- उसके बाद आपके सामने 11 अंकों का बैंक अकाउंट नंबर डालना है और नीचे दिए गए Press if Correct बटन पर क्लिक कर देना है।
- Please enter your 10 digit mobile number– उसके बाद आपको अपना डिजिटल मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर बैंक द्वारा लिंक है। वही नंबर डालें और नीचे दिए गए Press if Correct बटन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद एक कंफर्म का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का वन टाइम पासवर्ड आता है जो 24 घंटों के लिए वैलिड रहता है।
- अब आपको दोबारा अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में स्वीप करना है। और अपनी भाषा चुनें उसके बाद 10 से 99 के बीच कोई संख्या चुनकर डालें।
- जिसके बाद आपके सामने पिन डालने के लिए बोला जाएगा तो जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है उसे डालना है।
- Select Banking option– इसके बाद आपके सामने डिस्प्ले पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Please Select Transaction– बैंकिंग के अंदर आपको बाए साइड में Pin Generate करने का ऑप्शन आ जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
- Please Enter Your Pin- अब आपको यहां पर नया पिन बनाना है। 4 डिजिट का न्यू पिन इंटर करें।
- Please Re-Enter Your New Pin– जिसके बाद दोबारा नया पिन डालकर कंफर्म करना है।
- जिसके बाद आपने एसबीआई डेबिट कार्ड का पिन बना लिया है, सक्सेसफुली मैसेज आ जाएगा।
तो इस तरह से आप एटीएम मशीन के माध्यम से SBI Debit Card Pin आसानी से बना सकते हैं। यदि आप अन्य माध्यम से एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए हमने आगे भी कई तरीके बताए हैं उसे देख सकते हैं और एटीएम कार्ड पिन बना सकते हैं।
SMS के द्वारा SBI Debit Card Pin Generate कैसे करें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर के लिए एसएमएस के माध्यम से डेबिट कार्ड का पिन बनाने के बारे में भी बताया है। यानी कि आप एस एम एस करके भी ओटीपी जनरेट करके अपने SBI Debit Card Pin बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए और उस नंबर पर मैसेज भेजने की सुविधा होनी चाहिए।
- सबसे पहले स्टेट बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस करना है। मैसेज PIN<Space>CCCC<Space>AAAA to 567676 कुछ इस तरह से करना है। जहां पर आपके डेबिट कार्ड का लास्ट 4 नंबर है और आपके अकाउंट का लास्ट 4 नंबर है। Example– PIN 1540 5987
- एसएमएस सेंड होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी प्राप्त होता है।
यहां पर आपको ध्यान देना है जो वोटोपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी उसकी वैलिडिटी 24 घंटों तक होती है। आपको 24 घंटों के अंदर ही अपना एटीएम पिन बना लेना है।
- अब आपको नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन पर जाना है, और पिन वाले ऑप्शन में अपना यह ओटीपी नंबर डालना है और पिन जनरेट ऑप्शन पर जाकर नया पिन बना लेना है।
जिसके बारे में हमने ऊपर आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिया है, वहीं तरीका आपको एटीएम मशीन पर फॉलो करना है।
Toll-free Number (IVRS) द्वारा SBI Debit Card Pin बनाऐ।
स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई टोल फ्री नंबर फ्री मुहैया कराया है। जिस पर कॉल करके आप SBI Debit Card Pin Generate करने के लिए वन टाइम पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं और नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर नया पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर हो या ना हो आवश्यक नहीं है तो चलिए जान लेते हैं, टोल फ्री पर कॉल करके SBI ATM PIN कैसे बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या किसी अन्य मोबाइल नंबर से एसबीआई द्वारा मुहैया कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है।
- एसबीआई डेबिट कार्ड पिन बनाने का टोल फ्री नंबर 1800-425-3800/1800-11-2211 है। आप इनमें से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- आईवीआरएस में Credit and Debit Card Option पर जाना है।।
- अब आपको Debit Card Pin Generate Option पर जाना है।
- इसके बाद बताये अनुसार Debit Card Last 5 Digit Number मांगा जाएगा डालकर कंफर्म कर देना है।
- जिसके बाद कन्फर्मेशन के लिए अपने एसबीआई खाते का अंतिम 5 अंक मांगा जाएगा उसे डालकर कंफर्म कर देना है।
- अब आगे जन्मतिथि कंफर्म करना है। आपका जो भी जन्मतिथि है उसे एंटर करें। यदि आपका जन्मतिथि 16-May-1996 है तो 16051996 Enter करना है। और कन्फर्म ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा इस वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक एटीएम सेंटर पर जाना है, और एटीएम पिन में ओटीपी डालना है और बैंकिंग ऑप्शन में जाकर पिन जनरेट करना है।
Internet banking द्वारा Debit Card Pin कैसे बनाये
क्या आपको पता है, आप घर बैठे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि SBI Debit Card Pin को बना सकते हैं। जी हां लेकिन इसके लिए आपके पास स्टेट बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरूरी है यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से घर बैठे ही डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
तो चलिए जान लेते हैं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको SBI की Internet Banking Login पेज पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है उस पर क्लिक करके एसबीआई नेट बैंकिंग ऑफिशियल पेज पर जा सकते हैं।
- अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इंटरनेट बैंकिंग को लॉगइन कर लेना है।
- यदि आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो New user ! Registration here पर जाकर अपना नया एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट बना सकते हैं।
- Net Banking E-Service– नेट बैंकिंग लॉगइन होने के बाद आपको e-services में जाना है। जहां पर आप को एटीएम कार्ड सर्विस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- ATM card Service– नेट बैंकिंग सर्विस के अंदर आपको एटीएम कार्ड सर्विस का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
- ATM pin Generation– अब आपको एटीएम पिन जनरेशन का एक ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।
- Select Mode– जिसके बाद आप वन टाइम पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेशन को पूरा कर सकते हैं।
- Enter OTP– यदि आप ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे डालना है।
- Select Bank Account– ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना है यदि आपके पास कई अकाउंट नंबर है तो जिस अकाउंट में डेबिट कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं उससे अकाउंट को सेलेक्ट करना है।
- Select Debit Card– जिसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड सिलेक्ट करना है। जिस डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना है उसे सिलेक्ट कर ले।
- Enter 2 Digit Pin Number– अब आपको यहां पर पिन का 2 नंबर अपने तरफ से डालें और 2 अंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा।
- उसके बाद आगे आपने जो 2 अंक पिन इंटर किया था और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त 2 अंक पिन को मिलाकर 4 अंक का पिन हो जाता है उसे डालना है।
- उसके बाद एक बार दोबारा पिन को डालकर कंफर्म करना है। और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने सक्सेसफुली पिन जेनरेटेड भेजा जाएगा।
जिसके बाद आपके SBI Debit Card का Pin Generate हो जाता हैं। अब आप पिन का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकते है। और कोई भी UPI ऐप में अकाउंट बनाकर UPI pin में बना सकते है।
- SBI ATM PIN change
- Swipe Machine Se Cash Deposit and Withdrawal कैसे करते है ?
- Axis Bank ATM Card Pin Change
आशा करता हू की आपको SBI Debit Card Pin बनाने के बारे उचित जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
Ist so nice article sir ji
Thank you
Thanks For Sharing Info,Great Work.Keep It Up
Thanks for your Feedback Continue visit.