WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Encash क्या है एसबीआई इनकैश के फायदे और नुकसान क्या है?

आज हम बात करने वाले हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड में दिए गए Encash के बारे में SBI Encash सुविधा क्या है। यदि आप एसबीआई कार्ड होल्डर है तो आपने SBI Mobile App के अंदर SBI Encash Option जरूर देखा होगा।

क्या आपने कभी बैंक द्वारा लोन लिया है। यदि हां तो जिस प्रकार आप बैंक द्वारा लोन लेते हैं। ठीक उसी प्रकार आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी लोन ले सकते हैं। एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए यह इनकैश सुविधा प्रदान की है जो अकाउंट होल्डर जरूरत पड़ने पर आसानी से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन को ले सकते हैं।

चलिए इसके बारे में और अधिक विस्तार से जानते है।

SBI Encash क्या है?

एसबीआई इनकैश प्री अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा है जिसके माध्यम से क्रेडिट कार्ड होल्डर लोन ले सकते हैं। और लोन अमाउंट 48 घंटे में आपके बैंक खाते में आ जाता है।

जिस तरह से आप किसी बैंक से लोन लेते हैं उसी प्रकार है एसबीआई इनकैश फीचर के द्वारा क्रेडिट कार्ड से लोन दिया जाता है। दोस्तों इस प्रकार से लोन लेने में आपको प्रोसेसिंग फीस और इंटरेस्ट चार्ज भी देना होता है जो एक सिलेक्ट किए गए अवधि सीमा तक देना होता हैं।

SBI Encash के फायदे क्या है?

एसबीआई इनकैश सुविधा के माध्यम से लोन लेने से पहले जो भी फायदे है जान लेते है।

  • यह एक प्रिय प्रूफ ऑनलाइन लोन लेने सुविधा है जिसके माध्यम से आप घर बैठे लोन ले सकते है।
  • SBI Encash Loan से कम ब्याज दर लगता है।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती।
  • Encash loan टेनोर आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है।
  • एसबीआई इनकैश से लोन का पैसा 48 घंटे के अंदर बैंक खाते में आ जाता है।

SBI Encash के नुकसान क्या है?

एसबीआई कार्ड यानी कि इनकैश सुविधा के माध्यम से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा।

  • इनकैश सुविधा की मदद से लोन लेने से पहले आपको पता होना चाहिए SBI Encash Loan Processing Charge ₹599 से लेकर ₹1000 तक लिया जा सकता है और जिसके साथ GST लगता है।
  • दोस्तों हर मंथली इंटरेस्ट के साथ भी अलग से GST Charges लिया जाता है।
  • लोन की टेनॉर अवधि में जितना कम रहेगा आपके लिए उतना अच्छा होगा। जितना अधिक होगा आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट उतना अधिक लगेगा।
  • इनकैश के माध्यम से ज्यादा अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट 12% से 15% तक का इंटरेस्ट देना पड़ सकता है।
  • एसबीआई इनकैश के माध्यम से अप्लाई किया गया लोन का पैसा 48 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाता है।

Q.1 एसबीआई इनकैश लोन बैंक में ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?

Ans. एसबीआई इनकैश सुविधा के माध्यम से लिया गया लोन 48 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होके आ जाता है।

Q.2 एसबीआई इनकैश से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans. SBI Encash सुविधा के माध्यम से आप 10,000 से लेकर Maximum Pre-approved जितना भी है लोन ले सकते हैं।

Q.3 एसबीआई इनकैश लोन पर कितना इंटरेस्ट लगता है?

Ans. एसबीआई इनकैश से लिए गए लोन पर इंटरेस्ट चार्ज 12% से लेकर उससे ज्यादा भी हो सकता है यह आपके लोन सीमा अवधि पर डिपेंड करता है। अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई से संपर्क कर सकते हैं

Q.4 एसबीआई इनकैश लोन बंद यानी कि फोरक्लोज कैसे कर सकते हैं?

Ans. एसबीआई इनकैश से लिया गया लोन यदि आप 24 दिनों के भीतर प्रीक्लोज करते हैं तो वहां पर आपको फोरक्लोजर चार्ज नहीं देना होगा। उसके बाद आपको तीन प्रतिशत का फोरेक्लोजर चार्ज देना होता है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा या एसबीआई कस्टमर केयर पर संपर्क करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment