आज की इस जानकारी में हम Amazon Pay Wallet Balance को Bank Account में transfer कैसे किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है। अमेजॉन पे बैलेंस एक वॉलेट सुविधा है जो अमेजॉन पर मिलने वाले कैशबैक, गिफ्ट कार्ड बैलेंस आदि को एकत्रित करता है।
जो भी पैसा हम बैंक अकाउंट से Amazon Pay Balance Wallet में ऐड करते हैं UPI या ATM Card के थ्रू या किसी भी Method से जो भी पैसा हम Amazon Pay Wallet में Add करते हैं वह वॉलेट की कैटेगरी में आ जाता है और जो भी पैसा में अमेजॉन की तरफ से रिफंड या कैशबैक और Gift Card से मिला हुआ होता है वह भी आपकी अमेजॉन पे बैलेंस वॉलेट में ही आता है जिसे बैंक में ट्रांसफर करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया होता है।
तो यदि आपके पास में गिफ्ट कार्ड या रिफंड से मिले हुए अमेजॉन पे बैलेंस वर्क में पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना है तो आप इस जानकारी को पूरा पढ़ें और इस स्टेप्स को फॉलो करें।
अमेजॉन वॉलेट बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर कैसे करते हैं?
Step.1 सबसे पहले आपको अमेजॉन पे बैलेंस को ओपन कर लेना है यहां पर आप देख पाएंगे आपका पूरा अमेजॉन पे का डैशबोर्ड दिखाई दे रहा होगा। ऊपर ही आप देख सकते हैं आपको सेंड मनी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
Step.2 जैसे ही हम सेंड मनी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं हमें अमेजॉन वॉलेट पैसे को बैंक में ट्रांसफर करना है तो यहां पर हमें बैंक ट्रांसफर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step.3 इसके बाद आप देख पाएंगे बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर और निकनेम इंटर करना होता है। अमेजॉन पे वॉलेट के पैसा को जिस भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे बैंक अकाउंट का डिटेल यहां पर इंटर कर लेना है। और नीचे दिए गए कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step.4 अब आगे आप देख पा रहे होंगे इंटर अमाउंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, यहां पर आपको जितना भी वॉलेट बैलेंस बैंक में ट्रांसफर करना है उसे अमाउंट को यहां पर इंटर कर लेना है और नीचे दिए कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
अमेजॉन सेंड मनी बैंक ट्रांसफर के माध्यम से यहां पर मिनिमम ₹1 से लेकर ₹1,00,000 तक का ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं।
लेकिन मुझे यहां पर ₹2000 यानी कि मेरे वॉलेट में ₹2000 है तो मैं यहां पर ₹2000 इंटर करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दूंगा।
Step.5 जैसे आप कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको Debit With ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा यहां पर Amazon Pay Balance अमाउंट भी दिखाई दे रहा होगा, उसे पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप देख पा रहे होंगे यहां पर कोई आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लग रहा होगा। उसके बाद नीचे दिए गए कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step.6 उसके बाद देख पाएंगे आपका अमेजॉन पे वॉलेट बैलेंस सेलेक्ट हो जाता है अब आपको नीचे दिए गए Pay Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step.7 जैसे ही आपका नाम पर क्लिक करते हैं कुछ सेकंड के बाद आप देखेंगे अमेजॉन पे वॉलेट बैलेंस आपकी बैंक खाते में ट्रांसफर सक्सेसफुली हो जाता है वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।
आपको इस पेमेंट की कन्फर्मेशन मैसेज के द्वारा भी प्राप्त हो जाता है आपके Wallet balance से पैसे डिटेक्ट हो चुके हैं और आपके बैंक अकाउंट में पैसा को ट्रांसफर हो चुका है l जिसकी हिस्ट्री आप अमेजॉन पे ट्रांजैक्शन वाले ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं।
दोस्तों Amazon हर ट्रांजैक्शन पर स्क्रैच QR code भी देता है जिसमें आप कई तरह के कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आप कोई जानकारी समझ में कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं उसका तुरंत जवाब देने की कोशिश करेंगे।