Spam Comment क्या है Website Blog Spam Comment से कैसे बचाये?

Hello blogger आज हम Spam comment क्या है और इससे कैसे बचा जाए ये जानकारी आपको बताने वाले है। यदि आप अपने Blog/Website पर Spam Comment Approve कर रहे है तो आपको इससे बहुत नुकसान हो सकता है। ये spam Comment आपके blog पर बहुत Bad Effect डालते है।

Blog/Website पर Comment box इसलिए होता है। कि लोगो के पूछे गए सवालों का Reply देकर Help किया जा सके but Spam Commenter इसका फायदा उठाकर इसमे तरह तरह के Redirect Link Involve करके Spam Comment करते है क्या आप Daily Spam Comment प्राप्त करते है। तो आज इस जानकारी को Follow करके Spam Comment स बचा जा सकता है।

Spam Comment क्या है Website को Spam Comment से कैसे बचाये ?

यदि आप एक Blogger है तो Spam Comment आपके ब्लॉग के लिए कितना हानिकारक हो सकता है आपको पता ही होगा, but आप इसे कुछ Simple Steps Follow करके छुटकारा पा सकते है। हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो Spam Comment कक आसानी से Stop सकते है।

Spam Comment क्या है?

Spam Comment यदि आपके पास कोई Blog/website है तो आपने Spam Comment जरूर देखा होगा। जिस Comment में Link Involve हो उस Comment को Spam Comment माना जाता है। ऐसा नही है कि केवल Link वाले Comment ही Spam comment है Kuch Comment ऐसे भी होते है। जो उस Topic से Related न हो या जिसमे Comment Policy का Use न किया गया हो। ये Spam Comment Other Language जो आपके post के Language के Support न करें इसे भी कह सकते है।

जैसे यदि आपका Blog या Website Hindi Language में है उसपर आये Comment किसी अन्य Language का है जिसे आप समझ नही पर रहे है वो Comment आप Spam Comment कह सकते है। वैसे ज्यादातर Spam Comment Link Comments को माना जाता है। जिसमे Malware, Virus भी हो सकते है।

Spam Comment से बचने का तरीका?

1. Active Aksmit Plugin

WordPress User के लिए Aksmit plugin Spam Comment से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आपके WordPress Website/blog पर Daily Spam Comment आते है तो आपको Aksmit Plugin Install and Active जरूर कर लेना चाहिये। जो Spam Comments को Filter करता है। और उसे Spam Folder में कर देता है।

अपने WordPress Blog में Spam Comment से बचने के लिए Aksmit Plugin Install करके Active कर ले। Aksmit आपके blog/website पर आने वाले सभी Spam कमेंट को एक अलग Spam Folder में कर देता है। जो Spam माना जाता है। ये प्रक्रिया Aksmit Automatically करता है। आपको कुछ करने की जरूरत नही है। और आप Spam Comment को Permanantlly Delete कर सकते है।

2. Disable HTMl From Comment

ये एक बहुत ही अच्छा तरीका का Spam Comment को रोकने के लिए ज्यादातर Spam Comment Link वाले आते है। यदि आप इस तरीके को Follow करते है तो आपको इससे बहुत फायदा होगा जिसके द्वरा कोई भी Link Comment नही कर पायेगा, इस तरीके को Use करने के लिए आपको नीचे दिए गए Code को अपने Theme के Function.php में Add करना होगा।

इस code को Add करने के लिए Website Dashboard में जाये, Appearance Section में Editor पर Click करे जिससे Theme Edit मिलेगा जिसमे आपको Function.php file Open करना है। और नीचे दिया गया Code Copy करके Paste कर देना है।

// This will occur when the comment is posted
 function plc_comment_post( $incoming_comment ) {
 
 // convert everything in a comment to display literally
 $incoming_comment['comment_content'] = htmlspecialchars($incoming_comment['comment_content']);
 
 // the one exception is single quotes, which cannot be #039; because WordPress marks it as spam
 $incoming_comment['comment_content'] = str_replace( "'", ''', $incoming_comment['comment_content'] );
 
 return( $incoming_comment );
 }
 
 // This will occur before a comment is displayed
 function plc_comment_display( $comment_to_display ) {
 
 // Put the single quotes back in
 $comment_to_display = str_replace( ''', "'", $comment_to_display );
 
 return $comment_to_display;
}

ये Code Add करते ही आपके Comment box में Html जो Commenter Use करके Link Add करते है। नही कर पाएंगे, Spam Comment में ये Html Tag Use किया जाता है। <a>, <em>, <Stronge> जो एक Do-follow Link Create करता है। अगर आप इसे Disable कर देते है तो कोई भी Link वाले Comment नही कर पायेगा जिससे आपके Blog पर spam Comment नही हो पायेगा।

3. Disable Comment Trackback

अगर आपने Track Back Option Allow कर रखा है तो इसे जल्द ही Disable कर दे जिससे आपके Blog पर New Post Publish Track Back Comment से छुटकारा मिल जाता है। track Back Disallow करने के लिए अपने Blog के Dashboard में जाये और Discussion Option पर जाए और Pingback और Track Back को Uncheck कर दे। Uncheck करने पर आपके Blog पर Pingback Link Comment होना Disable हो जाएगा।

4. Use Comment Captcha Variffication

Spam Comment से बचने का ये भी बहुत अच्छा तरीका है। इस तरीके  को Use करने के लिए आपको अपने WordPress Website पर Comment करने के लिए User को Image Cpacha Varification करना होगा। जो Spam Comment होने पर Disallow कर देगा। इसे Use करने के लिए आपको Re-Captcha Plugin Install And Active कर लेना है। जो आपके Website/blog Comment के नीचे Captcha Variffication Show होता है।

5. Disable Website Link From Comment Form

यदि आप Comment Form में Website Link Url Field को Hide या Remove करना चाहते है तो ये भी Spam Comment से बचने का अच्छा तरीका हो सकता है। कुछ लोग अपने Blog के Backlink के लिए Website Url Comment करते रहते है जिसमें एक Spam Url भी हो सकता है।

आप Website Url Field को Hide करके Link Comment को रोक सकते है। इसके लिए आपको Disable/hide Comment Url Plugin Use करना होगा। इस plug in को Active करने के बाद Website Url Link Field Hide हो जाता है जिससे कोई भी लिंक comment नही कर पायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “Spam Comment क्या है Website Blog Spam Comment से कैसे बचाये?”

  1. of course like your website however you have to check the spelling on quite a few of your posts.
    A number of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the
    truth on the other hand I will certainly come again again.

    Reply

Leave a Comment