Top 10 Richest Indian YouTuber भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है

दोस्तो आज के इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं इंडिया के टॉप 10 सबसे अमीर यूट्यूबर के बारे में इनकी मंथली इनकम और नेटवर्थ सुनकर आपके होश उठ जाएंगे और इन टॉप 10 के लिस्ट में कुछ यूट्यूब ऐसे भी हैं जो महीने के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। तो अगर आप भी सौरभ जोशी, मिस्टर इंडियन हैकर, टेक्नो गेमर्स, टोटल गेमिंग जैसे यूट्यूबर्स के फैन है तो इस जानकारी पूरा पड़े और दोस्तो के साथ शेयर भी करें।

Top 10 Richest Indian YouTuber भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है

भारत के कौन कौन से लोग टॉप सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर है। नंबर 1 पर है तकनीकी गुरुजी: गौरव चौधरी, नंबर 2 पर है बीबी की वाइन्स: भुवन बाम, नंबर 3 पर है डॉ. विवेक बिंद्रा नंबर 4 पर है ध्रुव राठी नंबर 5 पर है कैरी मिनाती: अजय नागर नंबर 6 पर है मिस्टर इंडियन हैकर: दिलराज सिंह, नंबर 7 पर है टेक्नो गेमरज़: उज्ज्वल चौरसिया, नंबर 8 पर है टोटल गेमिंग: अजेंद्र वारिया, नंबर 9 पर है एलविश यादव, नंबर 10 पर है सौरव जोशी व्लॉग: सौरव जोशी।

1.Technical Guruji: Gaurav Chaudhary

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं टेक्निकल गुरुजी, टेक्निकल गुरुजी भले ही इंडिया में नहीं रहते हैं लेकिन आज भी वह इंडियन यूट्यूब की लिस्ट में शुमार होते हैं। इनके चैनल पर 23 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं तो आइए अब बात करते हैं।

इनके इनकम एंड नेट वर्थ के बारे में टेक्निकल गुरुजी आज इंडिया के सबसे रिचेस्ट यूटबर में से एक है इनकी पर मंथ की इनकम अप्रॉक्स 2 से 4 करोड़ तक के होती है। क्योंकि यह दुबई में रियल स्टेट का बिजनेस भी करते हैं जहां पर इनकम अनलिमिटेड होती है।

और यह यूट्यूब से महीने का करीब 50 लाख से भी ज्यादा अर्न कर लेते हैं और अगर इनके नेटवर्क की बात करें तो इनकी नेट 2024 में 55 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 440 करोड़ रुपए होते हैं।

2.BB ki Vines: Bhuvan Bam

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 2 पर आते हैं बीबी की वाइंस, जिसे आप बीबी की वाइंस के नाम से जानते हैं असल में उनका रियल नेम भुवन अभिनंद शंकर बाम है। इनके चैनल पर 26 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यह प्रोफेशन एक एक्टर कॉमेडियन सिंगर म्यूजिशियन एंड बिजनेसमैन है। भुवन बॉम आज महीने के कई करोड़ रुपए कमा रहे हैं।

अगर इनके पर मंथ इनकम की बात करें तो यह करीब 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा अर्न कर रहे हैं और इनके नेट वर्तो की बात करें तो इनकी नेट वर्थ तो आज 2024 में 15 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 120 करोड़ रुपए होते हैं।

3.Dr. Vivek Bindra

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 3 पर आते हैं डॉ वेग बिंद्रा इन्हें तो आप सब जानते ही होंगे ये एक यूट्यूबर, बिजनेसमैन, मोटिवेशनल स्पीकर एंड बिजनेस कोच भी है। इनके चैनल पर 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

डॉक्टर विवेक बिंद्रा हर महीने अप्रॉक्स एक से 2 करोड़ रपए तक के अर्न कर लेते हैं और इनकी नेटवर्क तो आज 2024 में 10 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 80 करोड़ होते हैं।

4.Dhruv Rathee

उसके बाद भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हमारी लिस्ट में नंबर 5 पर आते हैं ध्रुव राठी। दोस्तों ध्रुव राठी आज इंडिया के सबसे टॉप और बेहतरीन यूट्यूबर में से एक है यह ऐसा कंटेंट प्रोवाइड करते हैं जिसे पब्लिक काफी पसंद भी करती है और इनके वीडियोस अपलोड होते ही मिलियंस ऑफ व्यूज क्रॉस कर लेते हैं।

इनके चैनल पर आज 14 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं ध्रुव राठी के भी कई इनकम सोर्स है जैसे यह ऑनलाइन कोर्स सेल करते हैं ब्रांड स्पोंसरशिप करते हैं। मैं आपको बता दूं यह पर स्पॉन्सरशिप के लिए करीब ₹10 लाख तक के चार्ज करते हैं। इसके अलावा इनका एक एप्लीकेशन और दो से तीन वेबसाइट भी है जहां से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

मैं आपको बता दूं ध्रुव राठी पर मंथ करीब 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपए तक के अर्न कर लेते हैं और वहीं अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्क तो आज 2024 में 8 से 9 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में करीब 65 से 70 करोड़ होते हैं।

5.Carry Minati: Ajay Nagar

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 4 पर आते हैं कैरी मिनाटी दोस्तो कैरी मिनाटी आज इंडिया के नहीं बल्कि पूरे एशिया के नंबर वन यूट्यूबर के लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। इनके चैनल पर आज 41 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इनकी वीडियोस ऐसी होती है, जो अपलोड होते ही मिलियंस ऑफ व्यूज क्रॉस कर लेती है।

कैरी मिनाटी का भी आज फैन बेस काफी तगड़ा हो चुका है यह महीने के कई लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, मैं आपको बता दूं कैरी मिनाटी के भी बहुत सारे इनकम सोर्स हो हो चुके हैं। इनका प्रोडक्शन हाउस भी है और यह ज्यादातर ब्रांड स्पोंसरशिप करते हैं।

जिसके लिए करीब ₹1 लाख तक के चार्ज करते हैं और इनकी पर मंथ की इनकम करीब 50 लाख से 80 लाख तक के होती है और वही अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ आज 2024 में 8 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 64 करोड़ रुपए होते हैं।

6.Mr Indian Hacker: Dilraj Singh

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 6 पर आते हैं मिस्टर इंडियन हैकर, जिसे आप मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से जानते हैं असल में उनका रियल नेम दिलराज सिंह रावत है और इनके चैनल पर आज 34 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इसके अलावा इनके पास और भी चैनल्स है जिस पर मिलियंस में सब्सक्राइबर है।

तो आइए जानते हैं मिस्टर इंडियन हैकर की इनकम एंड नेटवर्थ के बारे में मिस्टर इंडियन हैकर के कई इनकम सोर्स है यह अपने सब ब्रांड और स्पॉन्सरशिप से महीने का करीब 70 से 80 लाख तक के अर्न कर लेते हैं और इनके दो से तीन बिजनेसेस भी है जहां से काफी तगड़ा पैसा छाप रहे हैं।

अगर इनके नेट वर्थ की बात करें तो इनकी नेट वर्थ तो 2024 में 7 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 56 करोड़ रुपए होते हैं।

7.Techno Gamerz: Ujjwal Chaurasiya

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 7 पर आते हैं टेक्नो गेमर्स टेक्नो गेमर्स को आज किसी भी तरह के कोई इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है आज ये इंडिया के सबसे रिचेस्ट यूट्यूब एंड गेमर में से एक है।

इनके चैनल पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और शायद जब तक कि आप इस जानकारी को देखोगे तब तक यह सब्सक्राइबर का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ चुका होगा। तो आइए अब नजर डालते हैं टेक्नो गेमर्स यानी कि उज्ज्वल चौरसिया के पर मंथ इनकम एंड नेटवर्थ के बारे में तो यह पर मंथ करीब 60 लाख से 70 लाख तक के अर्न कर लेते हैं।

और यह बहुत सारी कंपनीज के ब्रांड एंबेसडर भी है जैसे रीलिबल कंपनी के और अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ आज 2024 में 7 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 56 करोड़ होते हैं।

8.Total Gaming: Ajendra Varia

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 8 पर आते हैं टोटल गेमिंग। टोटल गेमिंग तो आप सब जानते ही होंगे क्योंकि इन्होंने हाल ही में अपना फेस रिवील कर दिया है। और इनका रियल नेम अज्रो वरिया है इनके चैनल पर आज 38 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यह सिर्फ इंडिया के नहीं बल्कि पूरे एशिया के नंबर वन गेमर में से एक है और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।

टोटल गेमिंग पर मंथ ₹1 करोड़ तक के अर्न कर लेते हैं और इनके बहुत सारे इनकम सोर्स है, जहां से काफी तगड़ा पैसा कमा रहे हैं। और अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ आज 2024 में 6 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 48 करोड़ होते हैं।

9.Elvish Yadav

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 9 पर आते हैं इलविश यादव: इलविश यादव का सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के कोई इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप लगा भी नहीं सकते हैं। इनके दो यूट्यूब चैनल है जिनमे मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और एक इनका ब्लॉग का एलविश यादव ब्लॉग जिस पर 7.6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इनके ब्लॉग को काफी लोग पसंद भी करते हैं।

इलविश यादव की इनकम एंड नेटवर्थ की बात करें तो इलविश यादव के कई इनकम सोर्स है जहां से काफी तगड़ा पैसा कमा रहे हैं यह ज्यादातर यूट्यूब से लाख से करोड़ तक के अर्न कर रहे हैं और एलविश यादव ने अपना बहुत सारा पैसा रियल स्टेट में भी इन्वेस्ट कर रखा है।

जहां से करीब कई करोड़ों रुपए कमा चुके हैं तो आइए अब देख लेते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में तो इनकी नेटवर्क 2024 में 6.2 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में करीब 50 करोड़ होते हैं।

10.Sourav Joshi Vlog: Sourav Joshi

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर नंबर 10 पर आते हैं सौरव जोशी: सौरव जोशी को आज किसी भी तरह के कोई इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है सौरव जोशी आज सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि बहुत सारी कंट्रीज में भी फेमस हो चुके हैं। इनके चैनल पर 24 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और शायद जब तक कि आप इस जानकारी को देखोगे तब तक ये सब्सक्राइबर का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ चुका होगा और इनका फैन बेस भी काफी तगड़ा है।

और आज ही इंडिया के नंबर वन ब्लॉगर के लिस्टों में सौरभ जोशी आते हैं और साथ ही साथ ये रिचेस्ट यूट्यूबर की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं तो आइए अब बात करते हैं हम सौरव जोशी के पर मंथ इनकम एंड नेटवर्थ के बारे में तो मैं आपको बता दे सौरव जोशी के 3 चैनल और 1 यूट्यूब आर्ट्स चैनल है।

सौरव जोशी ब्लॉग और एक है पीयूष जोशी गेमिंग जहां से महीने के करीब 80 लाख से 1 करोड़ रुपए तक के अर्न कर लेते हैं और वहीं अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ आज 2024 में 5 मिलियन यूएस डॉलर तक के पहुंच गई है जो कि हमारे इंडियन रुपए में 4 करोड़ होते हैं।

इसके अलावा और भी टॉप यूट्यूब हैं जैसे संदीप महेशवरी, रणवीर अलाहाबाद या टेक बर्नर, अमित बढाना, आशिष चंचलानी और भी कई यूट्यूब हैं जो काफी तगड़ा पैसा महीने का कमा रहे हैं जैसे टेक बर्नर भी आज महीने का कई करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। क्योंकि उनके दो से तीन बिजनेसेस भी है और मैं आपको बता दूं वह यूट्यूबर करीब 50 लाख से भी ज्यादा अर्न कर लेते हैं।

तो गाइज अब आप नीचे कमेंट्स करके जरूर बताना आप इन टॉप 10 में से किस यूट्यूब के फैन है और आपका फेवरेट यूबर कौन है वह भी हमें नीचे कमेंट्स करके जरूर बताना।

ध्यान दे यदि आपको इस जानकारी में कोई त्रुटि मिलती है तो वह समय के साथ अपडेट न करने कर हो सकती है क्युकी यूट्यूबर के सब्सक्राइबर और अर्निग में कम ज्यादा होते रहते है। यह एक अनुमानित अकड़ा है।

Leave a Comment