Home » सिक्यूरिटी टिप्स » Truecaller Number Unlist: ट्रूकॉलर से फोन नंबर डिलीट कैसे करें?

Truecaller Number Unlist: ट्रूकॉलर से फोन नंबर डिलीट कैसे करें?

Truecaller नाम तो आपने सुना ही होगा यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से फोन पर आने वाली काल का आईडेंटिफिकेशन होता है। जनकी कॉल करने वाले का नाम इस एप्लीकेशन के माध्यम से पता चल जाता है। जहां पर ट्रू कलर के फायदे हैं वहीं पर आपको इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं क्योंकि जिस प्रकार यह किसी भी नंबर का नाम, ईमेल आईडी बताता है। और यह अब आपके मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद कई तरह की परमिशन को लेता है जैसे आप के मोबाइल नंबर का पूरा हिस्ट्री, लोकेशन ईमेल आईडी, गूगल ड्राइव जैसे कई जरूरी परमिशन को यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करता है।

और तो और आपके मोबाइल में कांटेक्ट का परमिशन लेता है और जब वह कांटेक्ट परमिशन लेता है तो आपक फोन मैं जितने भी कांटेक्ट नंबर, नाम अपने फोन में सेव करके रखा है। सब अपने डेटाबेस में सेव करके रख लेता है और जब भी कोई सर्च करता है तो डाटाबेस से ही उस नंबर की पूरी डिटेल दिखाता है।

तो ऐसे में यदि आप नहीं चाहते कि ट्रूकॉलर आपके सभी कांटेक्ट नंबर ईमेल आईडी लोकेशन गूगल ड्राइव परमिशन को ना ले पाए तो आपको ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट कर के डिलीट करना होगा। ट्रूकॉलर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते हैं इसके बारे में हमने पूरी डिटेल में बताया है यह जानकारी में हम ट्रूकॉलर से अपना नंबर Unlist कैसे करें इसके बारे में हम जानेंगे। तुझे लिस्ट बस स्टैंड जान लेते हैं।

Truecaller से Number Unlist करें?

ट्रूकॉलर से अपना मोबाइल नंबर नाम को रिमूव कैसे करें। Truecaller Id delete करने के बाद भी यदि आपका नंबर Truecaller में Show होता है तो उसे unlist कैसे किया जाए चलिए इसके बारे में जान लेते है।

  • सबसे पहले आपको Browser में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Truecaller unlist की वेबसाइट ओपन करना है

Truecaller Number Unlist

  • जिसके बाद आपको ट्रूकॉलर की वेबसाइट पेज ओपन होगा जो Truecaller से Mobile Number Unlist करने का पेज होगा जैसे की आप नीचे इमेज में देख सकते है।
  • वहां पर आपको अपना नंबर इंटर करना है जिसे ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं।
  • अब नीचे दिए गए I’m not a robot पर क्लिक करके varify करना है।
  • Varify होने के बाद Unlist Phone number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको एक कंफर्मेशन के लिए पॉपअप मैसेज आएगा उस मैसेज को कंफर्म करने के लिए unlink वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब जैसे ही अनलिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं फिर से एक पॉपअप मैसेज आएगा। जिसमें लिखा है आपका नंबर 24 घंटों के अंदर में ट्रूकॉलर से अनलिस्ट कर दिया जाएगा। तो उस पप्पू मैसेज के ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओके कर दें।

जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर Truecaller की डाटाबेस से आपका फोन नंबर रिमूव हो जाता है। तो इस तरह से ऊपर दिए गए ट्यूटोरियल को फॉलो करके अपने नंबर को ट्रूकॉलर से अनलिंक कर सकते हैं जो दोस्तों आशा है कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई होगी इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

ट्रूकॉलर से मोबाइल नंबर Unlink करने के कितने घंटे बाद हट जाता है?

यदि अपनी ट्रूकॉलर की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को अनलिंक किया है तो यह 24 घंटों के अंदर में आपका नंबर ट्रूकॉलर डेटाबेस से रिमूव हो जाता है।

अपने नंबर को ट्रूकॉलर से पूरी तरह से हटाने के लिए क्या करना होगा?

पूर्ण रूप से अपने नंबर को ट्रूकॉलर से हटाने के लिए पहले तू अपना ट्रूकॉलर अकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा डीएक्टिवेट करने के बाद अपने जीमेल आईडी से ट्रूकॉलर को रिमूव करना होगा। उसके बाद अपने नंबर को ट्रूकॉलर से unlink करना होगा। जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर ट्रूकॉलर से हमेशा के लिए रिमूव हो जाता है।
Share on:

Leave a Comment