EPFO UAN Password भूल जाने पर Reset करें कैसे करें?

UAN Password change/reset– आज के समय में हर कोई जॉब करता है यदि आप भी जॉब करते हैं और पीएफ काटता है तो आपको कुछ बातें पता जरूर होनी चाहिए। आपकी कंपनी आपका कितना पीएफ काट रही है हर महीने, सैलरी से कितना पीएफ आपका कट रहा है। और कंपनी हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा कर रही है या नहीं यह सब जानकारी आपको जरूर पता होना चाहिए।

दोस्तो आपको याद होगा आपको कंपनी ने एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी कि यूएएन नंबर दिया होगा और यदि आपको नहीं पता या नंबर भूल गए हैं तो हमारे पिछले जानकारी में यूएएन नंबर कैसे निकाले इसके बारे में देख सकते हैं। PF Number से UAN Number पता कैसे करें ?

और यदि आपके पास यूएएन नंबर है और आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। अभी तक आपने पासवर्ड नहीं बनाया है तो उसके बारे में भी हमें पिछले जानकारी में है UAN Number Activate कैसे करते हैं।

दोस्तों यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के बाद ही आपको पासवर्ड ईमेल या एसएमएस द्वारा प्राप्त होता है। और यदि आप वह UAN password भूल गए हैं तो हमारे नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करके आप उसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।

UAN Password भूल जाने पर दोबारा कैसे बनाए।

UAN Password को दोबारा बनाना है इसके बारे में चलिए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी। वेबसाइट में आप देख सकते हैं केवाईसी अपडेट का ऑप्शन मिलता है आपको ऊपर केवाईसी अपडेट पर क्लिक कर देना है।
  • आपको नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको यूएन नंबर और पासवर्ड इंटर करने का ऑप्शन मिलता है तो यहां पर आप अपने यूएएन पासवर्ड को भूल चुके हैं तो आपको नीचे दिए गए Forgot Password पर क्लिक करना है।
forget-uan-password-reset-karen
  • जैसे ही फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करते हैं नया पेज ओपन हो जाएगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं अभी यहां पर आपको अपना यूएन नंबर डालना है और नीचे दी गई कैप्ट्चा कोड को डालना है।
uan-password-reset-kaise-karen
  • उसके बाद आपको नया पेज ओपन हो जाता है। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा उस वन टाइम पासवर्ड को इंटर ओटीपी में डालकर वेरीफाई करना है। और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
uan-password-reset-OTP-verify
  • वन टाइम पासवर्ड कोड डालकर वेरीफाई करने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिल जाता है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं। आपको नया पासवर्ड बना लेना है। आपने यूएएन लॉगइन यानी कि ईपीएफओ में लॉगिन होने के लिए नया पासवर्ड बनाएं उसके बाद नीचे कंफर्म पासवर्ड में दोबारा वही पासवर्ड डालकर कंफर्म करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
uan-password-change

ध्यान देना है पासवर्ड में आपको कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर और नंबर उसके साथ स्पेशल वर्ड होना जरूरी है।

नया पासवर्ड बना लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद UAN Password change हो जाता है आपको मैसेज द्वारा यह जानकारी प्राप्त हो सकती है।

तो दोस्तों यह जानकारी बहुत ही आसान थी। इस आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपने EPF UAN Password Reset ya change कर पाएंगे यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कोई समस्या हो रही हो तुम हम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment