PF Number से UAN Number पता कैसे करें ?

आज की जानकारी उन सबके लिए है जो पीएफ नंबर से UAN Number निकालना चाहते हैं यदि आपको अपना पीएफ अकाउंट चेक करना है या पीएफ में रखे बैलेंस को निकलना है तो आपके पास UAN Number होना जरूरी है और यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है तो आप हमारी जानकारी को पूरा देखकर UAN Number निकाल सकते हैं। पहले पीएफ अकाउंट में पीएफ नंबर ही मिलता था यूएएन नंबर नहीं मिलता था। यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है तो किस प्रकार से पीएफ नंबर से यूएन नंबर जनरेट कर सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

अगर आप भी अपना यूएन नंबर जानना चाहते हैं अर्थात आपके पास अपना यूएन नंबर नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर/ मेंबर आईडी और पीएफ नंबर से यूएन नंबर को निकाल सकते हैं। इस जानकारी के ट्रिक से आप जान पाएंगे आप अपने आधार नंबर से यूएन नंबर को कैसे निकाला जाता है।

PF Number से UAN Number कैसे निकाले

दोस्तों यह प्रक्रिया आप अपने स्मार्टफोन मोबाइल में या फिर अपने कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको स्मार्टफोन या कंप्यूटर लैपटॉप में ब्राउज़र में जाना है ब्राउज़र में आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी उसमें आपको KYC Updation ऑप्शन पर जाना है।
how-to-Kyc-Update-epfo
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा पेज में नीचे जाने के बाद Know Your UAN का एक ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे मेल में देख सकते हैं।
know-your-UAN-by-PF-number
  • उसके बाद आपके सामने एक नया भेजा जाएगा अब यहां पर आपको अपना Mobile number डालना है जो आधार से रजिस्टर है उस नंबर को एंटर करें, नीचे दिए गए कैप्ट्चा कोड और Request OTP पर क्लिक कर दें।
Epfo-know-uan-by-Mobile-number

ध्यान देना है नंबर वही डालें जो आपके आधार से रजिस्टर हो तभी आपका UAN Number निकलेगा।

  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को यहां पर इंटर करके और नीचे दिए गए का कैप्टचा कोड को डालकर Validate To OTP पर क्लिक कर देना है।
know-your-UAN-by-mobile-number-otp
  • ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद एक नया पेज आपके सामने आ जाता है जहां पर आपको अपना डिटेल इंफॉर्मेशन डालना है जैसे नाम डेट, ऑफ बर्थ, एक डॉक्यूमेंट नंबर जैसे आधार नंबर, पैन नंबर या मेंबर आईडी नंबर चाहिए होता है। उसके बाद नीचे दिए गए कि कैप्चा कोड को डालकर Show my UAN पर क्लिक कर देना है।
  • Show My UAN पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका UAN Number आ जाएगा तो आप इस तरीके से अपने पीएफ नंबर या आधार नंबर से यूएन नंबर को निकाल सकते हैं।

यह बहुत आसान तरीका है यूएएन नंबर निकालने का एक और तरीका है जो आपको नीचे बता दे रहे हैं लेकिन यह तरीका कभी-कभी फेल्ड हो जाता है।

UAN Number Allot कैसे करें

यह तरीका उन लोगों के लिए है जिन्हें अभी तक यूएएन नंबर एलॉट नहीं हुआ है। ऊपर हमने बताएं यदि आपने अपना uan number नंबर खो दिया है या भूल गए हैं तो कैसे निकाले उसके बारे में, यह तरीका उन लोगों के लिए है जो 2014 से पहले पीएफ के मेंबर थे और जिन्हें यूएएन नंबर नहीं मिला था।

  • सबसे पहले आपको एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसके लिंक नीचे है।

Epfo Official Site

  • उसके बाद आपको केवाईसी अपडेशन मेंबर का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही केवाईसी अपडेट पर क्लिक करते हैं नया पेज ओपन हो जाता है। स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है
  • इंपोर्टेंट लिंक सेक्शन में आपको यूएएन एलॉटमेंट फॉर एक्साइटिंग पीएफ का ऑप्शन मिल जाएगा जैसा कि आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं। उस पर क्लिक करना है।
uan-number-Allot-kaise-karein
  • अब आपको एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको 3 स्टेप मिलेगा। आपको सभी स्टेप पूरा करना है।
uan-number-Allot-kaise-karen-3-steps
  1. पहला आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। ओटीपी के जरिए
  2. दूसरे स्टेप में आपको मेंबर डिटेल भरना होता है पीएफ में जो भी आपका डिटेल फील हुआ है उसके बारे में यहां स्वयं ही वैसे डालना होता है।
  3. तीसरी स्टेप में आपको एक लिंक दे दिया जाएगा उस लिंक पर जाकर आप अपना यूएएन नंबर एलॉट कर पाएंगे।

तीनों स्टेप फॉलो करने के बाद आपको अपना यूएन नंबर एलॉट हो जाएगा यह तरीका उन लोगों के लिए है जिन्हें यूएएन नंबर अभी तक अलॉट नहीं हुआ था। क्योंकि 2014 से पहले यूएन नंबर नहीं मिलता था, पीएफ नंबर से ही सब काम हो जाता था। 2014 के बाद नया अपडेट के बाद यूएएन नंबर आने लगा अब सबके लिए यह नंबर पीएफ नंबर साथ में दिया जाता है। बस आपको यूएएन नंबर को एक्टिवेट करना होता है।

UAN Number Activate कैसे किया जाता है ?

यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट किया जाता है। इसके बारे में हम पहले भी आपको बता चुके हैं। आप हमारी इस वेबसाइट पर ऊपर सर्च करके देख सकते हैं सर्च बटन में आपको UAN Activate लिखना है। उसके बाद मैं जानकारी सामने आ जाती है उसे ओपन करके स्टेप फॉलो करके अपना यूएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं।

Leave a Comment