WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(Trick) Block Whatsapp Number Unblock कैसे करें खुद से ?

Block Whatsapp Number Unblock – Hi WhatsApp user आज हम आप लोगो के लिए whatsapp ki ek aur trick lekar aaye है.जिसका अगर aapko whatsapp पर किसी ने Block कर diya है तो। आप Block Whatsapp Number Unblock kar sakte hai.
WhatsApp blocked remove

दोस्तों अगर किसी ने आपको Whatsapp पर Block कर दिया है तो आप उस Parson को Whatsapp पर कोई भी Massage नही कर सकेंगे और न ही Whatsapp के द्वरा Call कर पाएंगे

Aaj kal whatsapp par bahut se trick aate hai, unhi me se aapke liye jinka Account number block ho gya hai. Unke liye ye article bahut helpful hoga.

कैसे जाने किसी ने आपके Whatsapp Number Block किया है या नहीं ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं किसी ने आपको WhatsApp पर Block किया है या नहीं तो यह आप बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं |

  1. यह जानने के लिए बस आपको उस व्यक्ति के साथ एक group Create karna होगा | और Group बनाने के बाद अगर वह व्यक्ति उस Group में add Nahi होता है तो जान लीजिए कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है |
  2. अगर आपको किसी ने Whatsapp पर Block किया है तो आपको उसका Profile Show नही होगा।
  3. Whatsapp पर Block होने पर आपको उसे कोई भी Text, image, Documents, Audio, Voice call या फिर Video call नही कर पाएंगे।

Block Whatsapp number unblock कैसे करें ?

जी हाँ दोस्तों अगर आपको किसी ने WhatsApp पर block कर दिया है तो, आप क्या करेंगे. खुद को कैसे Unblock करेंगे. इसके लिए आपको हमारी post को पूरा पड़ना होगा और steps को Follow करना होगा।

 

Ye bhi padhe-

Method-1

Block Whatsapp Number Unblock कैसे करें ?

Hi दोस्तों अगर किसी ने आपको कर दिया है Whatsapp पर Blocked तो आज हम आपको बताएंगे, कैसे खुद को Unblock करें, दोस्तों ये तरीका बहुत Simple है जिसे आप आसानी से कर सकते है। तो चलिए जान लेते है कैसे करे Whatsapp पर खुद से खुद को Unblock।

Step.1 सबसे पहले आपको एक कोई दूसरा Whatsaap Account चाहिए जो उस person से Block न हो, इसके लिए आप अपने मोबाइल में 2 Whatsapp Use कर सकते है, या फिर आप अपने Family या दोस्त के Whatsapp से खोले,

Step.2 दूसरे Account में आपको एक Group Create करना है, जैसे आपने अपने Dost का फ़ोन लिया और उसमें Group बनाया तो Group में आपको अपने Block Number और Block करने वाले Person का Number Add करना है, अब उस Group में 3 लोग है Dost+Block Number+ Block करने वाला number बस Group बन गया।

Step.3 Next अब जिसने Group बनाया यानी कि Dost (Group Admin) उसे Group से Left हो जाना है।

Step.4 जैसे ही आपका दोस्त Group से Left होगा फो उस Group में बस 2 लोग bachenge आप और आपको जिसने Block किया है।

Step.5 बस आपका काम हो गया अब आप Group में Massage करके आपको जिसने Block किया है उससे बात कर सकते है, Massage Send सब कुछ कर सकते है।

और अगर आपका friend आपसे गुस्सा है तो बात करके अपने Account को Unblock कर सकते है।

Method-2

WhatsApp block Number unblock kare ?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि कोई आपने गुस्सा होकर आपको Whatsapp से आपका Whatsapp Number Block कर दिया हो तो या फिर कोई problem या galti से किसी ने aapka whatsapp account block kar diya ho to, Aaj ham step by step janenge ki whatsapp block number unblock kaise kare.

Step1– सबसे पहले आपको अपना WhatsApp open कर लेना है।.

Step2– Whatsapp open करने के बाद WhatsApp setting में जाना है.

Step3– Setting में आपको Account का option मिलेगा उसपर click कर देना है।

Step4– Account में जाने के बाद 4 option मिलेगा. उसमे आपको delete Account पर जाना है।

Delete whatsapp account

Step5– अब next अपना Whatsapp Number डालकर Account को delete कर दे।

Step-6- whatsapp Account Delete करने के बाद Whatsapp App को पूरी तरह से Unistall कर देना है।

Step7– Whatsapp Account Unistall कर देने के बाद नीचे के link से फिर से whatsapp Download कर लेना है।

Download Whatsapp

Step.8 अब वही Block हुए Number से फिर से Whatsapp Account Register कर लेना है।

Step.9– Whatsapp Account पूरी तरह से Register कर लेने के बाद अब आप देखेंगे कि जिसने आपको ब्लॉक किया था अब वो Block Remove हो गया है।

 Agar aapko meri trick Block Whatsapp Number Unblock करने की Trick pasand aayi ho to comment aur dosto se share jarur kare.?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

17 thoughts on “(Trick) Block Whatsapp Number Unblock कैसे करें खुद से ?”

      • यदि आपका Number Block है तो अपने Number वाला Whatsapp Delete कर दो उसके बाद फिर से Download करके Register करना है।

        Reply

Leave a Comment