UPC Code क्या है, MNP Porting के लिए यूपीसी कोड कैसे निकाले?

Hi Gys HindiHelp4u में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है UPC Code के बारे में जी हा किसी भी सिम का UPC code कैसे निकलते है। आजकल मोबाइल फोन तो हर किसी के पास होता है। जिसमे आप किसी कंपनी का टेलीकॉम सिम कार्ड जरूर इस्तेमाल कर रहे होंगे। तो आपको UPC कोड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि पता नहीं है तो कोई बात नही हम इस जानकारी में यूपीसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Kya hai sim upc code

यूपीसी की बात करें तो एक और वर्ड होता है जो अपने किसी भी प्रोडक्ट में देखा भी होगा यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड जो की एक बार कोड होता है। जिसे उस प्रोडक्ट की पहचान होती है लेकिन हम उसके बारे में बात नहीं करने वाले हैं। हम टेलीकॉम सिम कार्ड UPC Code के बारे में बात करने वाले हैं जिसके द्वारा Mnp Porting की जाती है।

SIM card UPC code क्या है, किसी भी सिम का UPC Code कैसे निकाले?

UPC full Form क्या है?

Upc code का full form है, UNQUIE PORTING CODE  जी की एक Secret Code होता है। और यह कोड MNP (mobile Number Portability) करने के लिए होता है। आगे हम जानेंगे यूपीसी कोड क्या है और किसी भी सिम का यूपीसी कैसे निकाला जाता है, इसके बारे में।

UPC Code क्या है?

UPC (Unquie Porting Code) एक कोड होता है। जो किसी एक टेलीकॉम कंपनी सिम कार्ड को दूसरे टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड में पोर्ट (ट्रांसफर) करने के लिए होता है।

Example– जैसे की यदि आपके पास एयरटेल का सिम नंबर इस्तेमाल कर रहे है। और आप चाहते है किसी अन्य टेलीकॉम सर्विस जैसे जियो, वीआई, बीएसएनएल में जाना जिससे की आपका मोबाइल नंबर वही रहे सिर्फ आपको टेलीकॉम कंपनी को बदला है। तो आप अपने एयरटेल नंबर से UPC Code के लिए एसएमएस या कॉल के माध्यम से Request देंगे जिसके बाद आपके एयरटेल नंबर पर UPC MNP Code एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाता है। जिसके बाद आप किसी भी अन्य सिम नेटवर्क ( Airtel, VI, jio, या BSNL) में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

किसी भी SIM का UPC code कैसे निकाले?

किसी भी सिम कार्ड का यूपीसी कोड निकालना बहुत आसान है। बस आपको अपने मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए इस ट्रक को फॉलो कर करना है। जिसके बाद आपको यूपीसी कोड प्राप्त हो जाता है।

1) SMS करके Sim UPC code निकाले?

यदि आप बस एक मैसेज करके अपने सिम का यूपीसी कोड प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करना होगा इसके बारे में नीचे देख सकते है।

  • सबसे पहले आपके मोबाइल का Message App ओपन करना है जहा से एसएमएस भेजा जाता है।और Text Massage में ” PORT<Space> Enter Mobile Number ” लिखकर ” 1900 ” पर सेंड कर देना है। उदाहरण– PORT 9100000000 Send To 1900
  • मैसेज सेंड हो जाने के बाद कुछ सेकंड या मिनट के बाद एक मैसेज प्राप्त होता है जिसमें आपको यूपीसी कोड मिल जाता है।
  • यूपीसी कोड प्राप्त होने के बाद अब आप अपने इस सिम कार्ड को किसी अन्य कंपनी की नेट नेटवर्क में पोर्ट कर सकते हैं।

ध्यान दे- UPC code 7 Days के लिए मान्य होता है। इन 7 दिनों के अंदर ही आपको सिम पोर्ट करवा लेना है।

2) Call करके Sim Upc Code प्राप्त करें?

कॉल करके भी आप UPC Code को प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने नंबर से 198 पर कॉल करना है और कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को चुना है और कस्टमर केयर से बात करके अपने नंबर का UPC Code प्राप्त कर लेना है।

ध्यान दे- UPC Code आप तभी निकाल पाएंगे जब आपके मोबाइल नंबर पर SMS Plan या Call Recharge Plan की सुविधा रहेगी इसलिए अपने नंबर पर एसएमएस प्लान और कॉल प्लान एक्टिव होना चाहिए। जिससे की यूपीसी कोड के लिए रिक्वेस्ट दिया जा सके।

3) Mobile Number खो जाने या सिम नेटवर्क न होने पर upc code कैसे निकाले?

यदि आपका सिम कार्ड खो गया है या सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो जिसकी वजह से अपने नंबर से मैसेज या कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो UPC Code को प्राप्त करने के लिए जिस भी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। उस कंपनी के नजदीकी टेलीकॉम सर्विस या नजदीकी रिटेलर के पास जाकर यूपीसी कोड प्राप्त कर सकते हैं।

यदि इन सभी तरीको से आपके नंबर पर UPC Code प्राप्त नहीं होता है तो आप नजदीकी टेलीकॉम सेंटर पर जाकर अपने सिम नंबर का UPC Code प्राप्त कर सकते है।

33 thoughts on “UPC Code क्या है, MNP Porting के लिए यूपीसी कोड कैसे निकाले?”

    • Chandan Sahu Aircel Milega Nahi Milega But Yadi Abhi Sim Number Kisi Ne Register Nahi Kiya hai to Ishi Number Ko aap Niklwa sakte hai. other Telecom Jise VI, Airtel, Jio

      Reply
  1. Dosto jis kisi bhai ko unke aircel number ka UPC nhi mil rha hai. Vo is number pr call par ke apna UPC number aasani se le sakte hai. 100% garanti ke sath. Mujhe bhi apna UPC isi number se mila.
    Call 7977668085

    All over india me kahi se bhi call kar sakte hai.

    Jai shree ram

    Reply

Leave a Comment