Home » बैंकिंगशेयर मार्केट » WazirX Wallet में Fund Deposit कैसे करें ?

WazirX Wallet में Fund Deposit कैसे करें ?

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक जानकारी में आज का हमारा जो टॉपिक है वजीरएक्स को लेकर है। अभी जो WazirX में Problem चल रहा है UPI का यूपीआई द्वारा WazirX Wallet में Fund Add नहीं हो रहा है।

WazirX-Wallet-fund-deposit-kaise-karen

जैसे कि आपको पता है कि यूपी के थ्रू अभी डिपॉजिट क्लोज है। तो उसके इलावा डिपाजिट कैसे कर सकते हैं तो काफी सारे ऐसे लोग हैं जो की जानकारी ना होने के कारण गलत तरीके से WazirX Wallet में Money Deposit करते हैं।

Wazirx upi deposit कैसे करें

जैसा कि हमने ऊपर बताया यूपीआई कि डिपाजिट वजीरएक्स द्वारा बंद कर दिया गया है। जिनका पैसा WazirX में pending है। जिन्होंने यूपीआई द्वारा WazirX में पैसा डिपॉजिट करने की कोशिश की थी उनका पैसा फस गया है और अभी भी वह रिफंड नहीं मिला है। उन्हें वजीरएक्स में जाकर कंप्लेन करना चाहिए।

WazirX-UPI-deposit-twits

WazirX India Twitter हैंडल द्वारा बताया गया कि WazirX Wallet में UPI के माध्यम से Money Deposit करने के तरीके को भी बंद कर दिया गया है। जिस भी लोगो का पैसा पेंडिंग है। उन्हें उनके बैंक में 5 बिजनेस दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा।

जिसके बाद वजीरएक्स वॉलेट में यूपीआई दोनों पैसा जोड़ने की प्रक्रिया बंद हो चुकी है। अब इसके अलावा हम किस तरह से WazirX Wallet में Fund Deposit कर सकते हैं चलिए उन तरीकों के बारे में जान लेते हैं।

Download WazirX App

WazirX Wallet में Money Deposit कैसे किया जाता है।

1.Open WazirX and Go To Fund Option-सबसे पहले आपको वजीरएक्स एप्प ओपन करना है जहां पर दाहिने साइड में आपको Wallet Icon (Fund) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

WazirX-Wallet-fund-deposit

2.Select Your Country Exchange Money-अब आपको यहां पर भारतीय हैं तो भारतीय मुद्रा आईएनआर सिलेक्ट करना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

3.Click To Deposit Option-भारतीय मुद्रा आईएनआर सिलेक्ट करने के बाद दी गई डिपॉजिट ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WazirX-Money-Deposit

4.See All WazirX Deposit Option-अब इसके बाद आपको वजीरएक्स वारंट में फ्रेंड ऐड करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे चले इन तीनों आसन के बारे में जान लेते हैं।

WazirX-India-Net-Banking-Wallet-Money-Deposit

1.WazirX Instent Deposit (Net Banking)

यदि हम नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके वजीरएक्स में पैसा ऐड करते हैं तो इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना जरूरी है। इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लेना है

जिसके बाद आप नेट बैंकिंग द्वारा वजीरएक्स में पैसा डाल सकते हैं। लेकिन इसमें भी यह कंडीशन है। जो नीचे आपको बताया गया है।

Net banking द्वारा WazirX Wallet Money Deposit Fees Charge (Term and Condition)

  1. नेट बैंकिंग होना जरूरी है।
  2. आप कम से कम ₹100 ज्यादा से ज्यादा 50,000 तक का Fund Deposit Net Banking के माध्यम से का सकते हैं तो यदि आप इस तरह से नेटवर्क द्वारा वजीरएक्स में पैसा जोड़ते हैं तो आपको ₹23.60 पैसे चार्ज देना होगा। और यह चार्ज आज इतनी बार फंड ऐड करेंगे उतनी बार लगेगा।
  3. और आपने जो भी अकाउंट नेट बैंकिंग के माध्यम से लिंक किया है उसी अकाउंट से करना है एरिया दूसरे अकाउंट से करते हैं तो वह पैसा वॉलेट में ऐड नहीं होगा।
  4. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा वजीरएक्स में पैसा जोड़ना मैं थोड़ा समय लग सकता है कभी-कभी ऐसा हो जाता है कभी-कभी स्टैंड डिपाजिट भी हो जाता है।
  5. नीचे आप देख सकते हैं नेट बैंकिंग द्वारा कौन-कौन से बैंक के सपोर्ट करता है वजीरएक्स पैसा डिपॉजिट करने के लिए। यदि आपका बैंक इनमें से कोई एक है तो आप नेट बैंकिंग देना फंड डिपॉजिट कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग के अलावा यदि आप वायरस के ऑप्शन से वजीरएक्स मेरठ में मनी डिपॉजिट करते हैं तो उसके लिए ज्यादा चार्ज देना होता है इसलिए यदि आपको बस नेट बैंकिंग है तो नेट बैंकिंग के माध्यम से ही वजीरएक्स बजट में पैसा डिपॉजिट करें। नीचे हम जानेंगे वजीरएक्स में वॉलेट द्वारा मनी डिपॉजिट करने के लिए क्या चार्जेस लगते हैं और कैसे किया जाता है।

2.WazirX Instant Deposit (Wallet)

यदि आप इंस्टेंट डिपॉजिट वायलेट के माध्यम से पैसा डिपॉजिट करना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी बात आपके पास Mobikwik Wallet होना जरूरी है। वजीरएक्स में वायलेट द्वारा पैसा जोड़ने में क्या चार्ज और तमाम कंडीशन है पहले इसके बारे में जान लेते हैं।

WazirX में Wallet (Mobikwik) द्वारा Fund Deposit Fees Charge (Terms and Conditions)

  • Mobikwik Wallet App होना चाहिए
  • Mobikwik Wallet नाम और WazirX Name दोनों समान होना चाहिए।
  • Mobikwik Wallet में पैसे होना जरुरी
  • यदि आप Mobikwik Wallet द्वारा WazirX में पैसा डिपॉजिट करते हैं तो ₹100 डिपॉजिट करने पर 1.70 पैसे का चार्ज लगता है
  • और यदि आप बड़ा अमाउंट डिपॉजिट करते हैं तो इसके लिए आपको काफी ज्यादा चार्जर Fees देना होगा।
  • मोबिक्विक के मुकाबले नेट बैंकिंग का चार्ज काफी कम है।

Mobikwik Wallet द्वारा WazirX में Money Deposit कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको अपनी Mobikwik Wallet में पैसा ऐड करके रख लेना है।
  2. और यदि आपने अपनी Mobikwik Wallet में पैसा ऐड करके रख लिया है तो अब आपको वजीरएक्स ऐप में जाना है।
  3. Fund Deposit के ऑप्शन में जाना है।
  4. और यहां पर आपको इंस्टेंट डिपाजिट भारत के ऑप्शन पर जाना है। जहां पर आप Mobikwik Wallet द्वारा WazirX में Money Deposit करने के चार्ज टर्म और कंडीशन देख सकते हैं जिसे हमने ऊपर बता दिया है।
  5. उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जाता है। जहां पर आपको अपना Bank account Details डालकर लिंक करना होता है।
  6. और उसके बगल में आपको यूपीआई का ऑप्शन मिल जाता है। उसमें आपको अपना नाम और यूपीआइ आईडी डालकर लिंक कर देना है।
  7. UPI I’d Link होने के बाद आपको मनी ऐड करने का ऑप्शन मिलता है उस पर अपना पैसा डालना है और Mobikwik Wallet पर क्लिक करना है।
  8. उसके बाद सीधे आप Mobikwik Wallet में चले जाएंगे जहां पर आपको पेमेंट पिन डालना है जिसके बाद WazirX Wallet में Money Deposit हो जाता है।

तो इस तरह से आपको WazirX Wallet Fund Deposit कर सकते हैं यदि आपको वजीरएक्स wallet में मनी डिपॉजिट करने मैं कोई समस्या हो रही हो तो नीचे कमेंट करके उनसे पूछ सकते हैं।

Share on:

2 thoughts on “WazirX Wallet में Fund Deposit कैसे करें ?”

Leave a Comment