क्या आपको अपनी वेबसाइट के फाइल का पूरा बैकअप लेना है। यदि हां तो आज की जानकारी में है बात करने वाले हैं Cpanel से Website File backup का बैकअप कैसे लिया जाता है। 3 तरीके हैं जिसके माध्यम से आप अपने Website File Backup बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकतर लोगों को फाइल बैकअप की जरूरत तब होती है जब उनकी वेबसाइट से कोई डाटा डिलीट हो जाता है या फिर आपको पोस्टिंग को बदलना है यानि कि एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग में माइग्रेशन करना है। जैसा कि आपको पता है किसी वेबसाइट को दूसरे होस्टिंग में ट्रांसफर करने के लिए फाइल बैकअप और डाटाबेस बैकअप होना जरूरी है।
WordPress Website File Backup को Download कैसे करें?
Mostly इस जानकारी में हम आपको तीन तरह से आप WordPress File Backup बना सकते हैं Manually, Plugin and Backup Wizard की सहायता से File Backup Download करना?
- मैनुअली वेबसाइट फाइल बैकअप बनाकर download करना?
- Cpanel Backup Wizard की मदद से Website File का Backup बनाकर डाउनलोड करना?
- Plugin का इस्तेमाल करके वर्डप्रेस वेबसाइट फाइल बैकअप डाउनलोड करना?
Manually WordPress File Backup Download कैसे करते है?
मैनुअली कुछ आसान स्टेप्स को Follow करके आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की फाइल डाटा बैकअप को डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Hosting Account Cpanel को Login करना है।
- Cpanel होने के बाद File manager ओपन करें।
- फाइल मैनेजर में आपको अपनी वेबसाइट का सारा डाटा देख सकते हैं। अब आपको Public_html फाइल पर क्लिक करना है ऐसा किया कि नीचे इमेज में देख सकते हैं। इसके अंदर की All Files and folder को Select कर लेना है और Right Click करके WordPress Backup Archive/Zip कर देना है।
- Archive/Zip सही क्लिक करते हैं आपके सामने Folder Name बनाने के लिए आ जाता है फोल्डर का नाम डालें और दिए गए Zip Option पर क्लिक कर दें
- कुछ ही सेकंड बाद आपकी Website की All Files and Folders पूरी फाइल Zip में Compress हो जाएगी।
- अब उस जिप फाइल पर राइट क्लिक करें और देखे Download ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
- जिसके बाद आपकी वेबसाइट के All Files Zip Format में Download हो जाएगा।
तो इस तरह से अपनाने वाली वेबसाइट के सभी फाइल का बैकअप बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Website Backup Tool की मदद से Website File का Backup Download करें?
Cpanel में आपने देखा होगा बैकअप का एक Wizard दिया हुआ होता है। जिसका काम होता है आपके Website Database और File Backup को बनाना और डाउनलोड करना। चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं Tool की मदद से Website File backup कैसे बनाएं और उसे Download कैसे करें।
- सबसे पहले अपने Hosting Cpanel Account Login कर लेना है।
- Cpanel Login होने के बाद Search में Backup लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपके सामने website Backup Tool आ जाता है।
- जैसे ही आप Backup पर क्लिक करते हैं आपके सामने
- File Backup and database Backup की page आ जाती है। जैसा कि आप देख सकते हैं इमेज में मेरी वेबसाइट में Daily File Backup Enable है। File Backup पर Click करना है। और नीचे Date Select कर लेना है। और Next Option पर Click कर देना है।
- अब नेक्स्ट आपके सामने यदि आपके होस्टिंग में कई वेबसाइट हैं तो सभी वेबसाइट का लिस्ट आ जाएगा जिस भी वेबसाइट का बैकअप डाउनलोड करना है उसे Select कर लेना।
- जिसके बाद नीचे दिए गए Download All Files के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपकी वेबसाइट का सभी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाता है।
तो इस तरह से आप अपनी वेबसाइट फाइल बैकअप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Plugins की मदत से Website File Backup Download कैसे करें?
Website File Backup बनाने के लिए Plugins, यदि आप WordPress File Backup Plugin की सहायता से Download करना चाहते है। नीचे आपको Best WordPress Backup Plugins कौन सा है वो देख सकते हैं।
- All in One WP Migration
- Updraft Backup Plus
- Dublicate WordPress Migration Plugin
- BackWPup – WordPress Backup Plugin
ऊपर बताए गए बैकअप प्लग इन में से किसी भी Plugin का इस्तेमाल करके WordPress File Backup और Database Backup को बना सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस जानकारी में हमने WordPress Website File Backup कैसे बनाएं और Download कैसे करें यदि आपको भी जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।