Hostinger Hosting के अंदर New Website Domain Add कैसे करें क्या आपको अपनी पोस्टिंग के अंदर नया वेबसाइट जोड़ना है। यदि आप अपने हॉस्टल के अंदर नया वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसे आप एडमिन रोमिंग में ऐड करके बना सकते हैं यह होती सिंपल तरीका मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा।
यदि आपका डोमिन और उस दिन एक ही कंपनी के साथ है तो यहां पर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है बस वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है। लेकिन यदि आप की होस्टिंग कंपनी दूसरी है और 2 मिनट किसी और कंपनी से है तो यहां पर आपको डोमिन को nameserver को पॉइंट करना होता है।
- Hosting के साथ Free Domain कैसे खरीदे (Buy a Free Domain Name)
- क्या फ्री वेब होस्टिंग लेना और इस्तेमाल करना सही है?
- GoDaddy से Domain कैसे खरीदे (Buy Domain From GoDaddy)
Hosting में New Website (Addon Domain) Add कैसे करें?
- सबसे पहले hosting Cpanel लॉगिन कर लेना है।
- यहां पर आपको Add New Website (Addon Domain) सर्च करना है। जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते हैं Hostinger Hosting में Add Website का एक ऑप्शन आपके सामने आ जाता है। उसपर क्लिक करना है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
- अब आगे Add New Website आ जायेगा। यहापार अपने Domain का नाम डाले और password बना ले। पासवर्ड को कहीं सेव करके रख ले।
- आगे आप देख सकते हैं Domain List में नया डोमिन जो आपने अभी Add किया है वह आ जाएगा और यदि डोमिन आपने Hostinger से ही खरीदा है तो आपको Nameserver बदलने की जरूरत नहीं होगी
यदि आपका डोमिंग किसी अन्य वेबसाइट जैसे Hostgator, GoDaddy, Namecheap etc. कहीं भी हो तो उसका नंबर बदलना होगा।
Domain nameserver Point कैसे करें?
- यदि आपका डोमिंग नेम सर्वर अपडेट नहीं है तो आपके Hostinger में Your domain is not pointing to Hostinger लिखकर मैसेज आपके Hosting aacount में आता है।
- अब सबसे पहले जहा से डोमेन आपने खरीदा है उस अकाउंट को लॉगइन करना है।
- Domain Control Center में जाना है और Domain Select (जिस भी डोमेन का नेमसर्वर बदलना है) Domain Select करने के बाद Domain Settings में जाना है।
- अब यहां पर Additional Settings के अंदर DNS Settings (DNS Management) का एक Option मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- GoDaddy Domain के Nameserver Section में 2 NameServer आप देख सकते है। इसे बदलना है।
- Nameserver बदलने के लिए आपको Hostinger Hosting में दिए गए 2 Nameserver को Copy करके Godaddy Domain Name Server में Update कर देना है।
तो इस तरह से आपने Nameserver Update कर लिया है।
नेम सर्वर को पॉइंट होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं यह कभी-कभी 15 से 20 मिनट में भी अपडेट हो जाता है। इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।
अब यदि आप अपने Add किए गए Hostinger Hosting New Website पर WordPress install करना चाहते हैं तो हमने उसके लिए भी अलग से जानकारी में बताया है।