WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » सोशल मीडिया » Whatsapp Live Location Send or Stop कैसे करें What is Live Location ?

Whatsapp Live Location Send or Stop कैसे करें What is Live Location ?

Whatsapp Live Location-Whatsapp एक Most Popular Social App है। जिसके जरिये हम एक दूसरे से Communication करके अपने जानकारी को Share और Chat कर सकते है। आजकल के सब स्मार्टफोन में कुछ हो या ना हो But Whatsapp आपको जरूर मिल जाएगा।

जैसा कि आज हम आपको बताने वाले है Whatsapp के जरिये हम किसी को अपना Live Location Send कैसे करते है। Whatsapp में अब Live Location Share करने का Option आ गया है।

तो यदि आप व्हाट्सअप में अपने दोस्त या परिवार या किसी के साथ लोकशन को साझा करना चाहते है तो आप हमारी इस जानकारी को सुरु से लेकर अंत तक पूरा पड़े। इसमे आपको Whatsapp की live location Feature के बारे में सब बताया गया है।

व्हाट्सअप्प पर लाइव लोकेशन शेयर कैसे करें । How to Send Live Location on Whatsapp

जब से व्हाट्सअप्प आया है। कुछ न कुछ नया Update होता ही रहता है। वैसे तो बहुत से application मौजूद है जिसके जरिए हम अपना Live Location एक दूसरे के साथ Share कर सकते है। But व्हाट्सअप्प सबसे Popular और सभी के Phone में Active ही रहता है। इसलिए Whatsapp से Location भेजना बहुत आसान है।

Whatsaap Live Location क्या है

Live Location मतलब आप जिस जगह या Address पर हो उस location को Live Location कहा जाता है। किसी को अपना लाइव लोकशन भेजते है तो वो आपके Address को देख कर आपके लोकशन पर आसानी से पहुँच सकता है।

Whatsapp पर Live Location Chcek कैसे करे

Google Map की तरह आप व्हाट्सअप्प पर भी अपना Current Location देख सकते है। आपन Current Location Whatsapp पर देखने के लिए

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में दिए गैर लोकेशन यानी कि GPS को On रखना है। और Whatsapp को ओपन3कर लेना है।
  • Whatsapp Open करके किसी Peraon के chat पर जाना है और Attach Ion पर Click करना है।
  • अब आपको Location पर क्लिक करना है। अब आप देख सकते है Whatsapp पर Map Open हो गया है। आप किस Address पर है ये आपको दिखाई दे रहा होगा।

Whatsapp Android App से Live Location Send करे

यदि आप एक Android स्मार्टफोन User है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपना live Location भेज सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको Whatsapp Open करना है। और जिसे आपने Live Location भेजना चाहते है, उसके Chat Section में जाना है। जैसा कि आप Image में देख सकते है।

Step.2 अब आप जहा से Media Files, Image, Documents सब भेजते है। उस Attach icon पर click करना है

Step.3 अब आपको Location का एक Option दिखाई देगा उसपर Click करना है। Location पर Click करते ही Map Open हो जाता है।

Step.4 Map के नीचे आपको Send Live Location का Option भी मिल जाता है। लोकेशन भेजने के लिए Send Live Location पर Click कर दे।

Step.5 जैसे ही आप Send Live लोकेशन पर Click करते है, फिर सामने Time Selection का Option मिलता है। कितने समय के लिए आप उस Person को अपना Live Location देना चाहते है select कर ले।

और Next Ion पर click कर दे। बस आपका Live लोकेशन location उस Person को चला जाता है अब वह अपने Whatsapp में Open करके देख सकता है कि आप कहाँ और कितने दूरी पर है। और वो उसी Live लोकेशन के सहारे आप तक पहुच जाएगा।

Whatsapp Live location Sending Stop कैसे करें

Location भेजने के बाद यदि आप चाहते है कि वो Live Location Share होना बंद हो जाये तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है।

बस भेजे गए Location में Stop पर click करना है बस Live Location Stop हो जाता है। अब वह आपकी लोकशन को ट्रैक नही कर पायेगा।

Whatsapp Live Location Not Working

यदि आपके Phone में Whatsapp Live Location Work नही कर रहा है तो उसके 2 ही कारण हो सकते है। आईये जान लेते है, Why Not Working Whatsapp Live Location Feature।

1.GPS Disable-आपके फ़ोन में GPS Enable है या नही इसको जरूर Chcek कर ले। क्योंकि जब तक आपका फ़ोन लोकेशन बंद रहेगा । आपका Mobile Location Search नही कर पायेगा। और जब Mobile Location नही पायेगा तो Whatsapp भी Location नही सर्च कर पायेगा।

2.Whatsapp Location Permission Off– यदि आपने GPS On कर रखा है तभी भी Whatsapp पर Location Acsess नही हो पा रहा है तो

  1. आपको एक बार अपने मोबाइल की Setting में जाना है। और apps में जाना है।
  2. App में आपको Whatsapp App Search करना है।
  3. Whatsapp में Permission में जाना है और Location को Enable करना है। बस आपका काम हो गया है।

Read: Phototherapy क्या है History, प्रक्रिया और कितने प्रकार से होता है

Conclusions:- Whatsapp पर Location कैसे भेजे, आपको किसी लगी ये जानकारी, ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी को पाने के लिए हमारी website पर visit करते रहे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment