WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Profile Privacy Set कैसे करें?

WhatsApp profile privacy setup कैसे किया जाता है क्या आपने Whatsapp DP में Privacy लगाना चाहते हैं। अपने व्हाट्सएप की Privacy settings में देखा होगा आपको DP Hide यानी की प्रोफाइल में प्राइवेसी लगाने की कई ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे तो आज की जानकारी में हम जानेंगे WhatsApp Profile में प्राइवेसी किस तरह से लगाया जाता है।

WhatsApp profile privacy settings

प्राइवेसी का इस्तेमाल लोग तब करते हैं जब अपने प्रोफाइल को कुछ व्यक्ति को नहीं दिखाना होता है व्हाट्सएप अपनी सेटिंग में प्राइवेसी के लिए कई ऑप्शन दिए हैं। जिनका इस्तेमाल करके अपने प्रोफाइल को हाइट भी कर सकते हैं। पिछले स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं WhatsApp Profile में Privacy कैसे लगाया जाता है।

Read More- भारत में घूमने के लिए नेचुरल सबसे अच्छी जगह

Whatsapp Profile Privacy settings कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने WhatsApp Application को खोलें।
  • ऊपर दाहिने साइड में देखे तीन बिंदु पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके Settings को ओपन कर लेना है।
  • सेटिंग ओपन होने के बाद अब आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना, इसके बाद प्राइवेसी के सभी सेटिंग मिल जाते हैं लेकिन यहां पर आपको प्रोफाइल में प्राइवेसी लगाना है तो Profile photo पर क्लिक करें।
WhatsApp profile dp privacy
  • प्रोफाइल प्राइवेसी के अंदर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे चलिए अभी 4 प्रोफाइल प्राइवेसी सेटिंग के बारे में एक एक करके जान लेते हैं।
WhatsApp profile privacy option
  • Everyone: यदि आप अपनी प्रोफाइल सेटिंग में Everyone पर करते हैं तो आपकी प्रोफाइल सभी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को दिखाई देगी।
  • My Contact: यदि आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल प्राइवेसी में My Contact सिलेक्ट करते हैं तो आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी नंबर सेव है उन सभी व्हाट्सएप यूजर को आपका व्हाट्सएप डीपी दिखाई देगा।
  • My Contact Except: यदि आप चाहते हैं किसी सिलेक्टेड सदस्य को आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल दिखाई दे तो उसके लिए आपको My Contact Except व्हाट्सएप प्रोफाइल प्राइवेसी पर क्लिक करके उस सदस्य को सिलेक्ट करें जिसे आप Whatsapp profile को दिखाना चाहते हैं।
  • Nobody: तुम्हें दी आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को पूरी तरह से हाइड करना चाहते हैं, यानी कि छुपाना चाहते हैं जिससे कि कोई आपकी प्रोफाइल को देख ना पाए उसके लिए आपको Nobody वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है, जिसके बाद आपके व्हाट्सएप डीपी को कोई भी देख नहीं पायेगा सब जगह से hide हो जाएगा।

तो इस तरह से आपने Whatsapp profile में Privacy से टाइप कर सकते हैं। यदि आपको व्हाट्सएप प्रोफाइल में प्राइवेसी लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment