WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube पर गलत Comments करने वालों को Block कैसे करें?

यदि आपका कोई यूट्यूब चैनल है आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं जिस पर बहुत सारे लोगों को कमेंट आता है और कुछ ऐसे लोग होते हैं इनका गलत Comments भी आता होगा तो आज की जानकारी आपके लिए है आज इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं यूट्यूब पर गलत कमेंट करने वालों को ब्लॉक कैसे करें। जहां पर आपको सपोर्ट करने वाले होते हैं वहीं पर आपको नीचे गिरने वाले यानी की गलत ठहरने वाले भी लोग होते हैं कुछ तो लोग ऐसे होते हैं जो आपके वीडियो पर अभद्र टिप्पणी भी कर सकते हैं तो ऐसे लोगों को ब्लॉक करना ही उचित रहेगा।

YouTube पर गलत Comments करने वालों को Block कैसे करें?

यूट्यूब पर गलत कमेंट करने वाले यूट्यूब प्रोफाइल को ब्लॉक करना एक आसान प्रक्रिया है हम इस जानकारी के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप जानेंगे यूट्यूब पर किसी को ब्लॉक कैसे किया जाता है।

कई लोग ऐसे होते हैं जो की वीडियो पर गलत Comments करते हैं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो उनको आप कैसे ब्लॉक कर कर सकते हैं जानकारी में आपको बताने वाला हूं जैसे यदि आपने कोई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की कोई व्यक्ति उसे पर गलत टिप्पणी करता है तो उनको आप कैसे हमेशा के लिए ब्लॉक करेंगे इसके बारे में नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

यूट्यूब पर किसी को ब्लॉक करने पर क्या होगा?

यदि आप यूट्यूब पर किसी को ब्लॉक करते हैं तो वह व्यक्ति आपकी किसी भी वीडियो पर कमेंट नहीं कर पाएगा, हालांकि वह आपकी वीडियो को देख पाएगा लेकिन कोई भी टिप्पणी करने में असमर्थ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: यूट्यूब ने नए AI Feature की घोषणा की है, जिसमें टिकटॉक जैसा वीडियो एडिटिंग शामिल है?

यूट्यूब पर गलत Comments करने वालों को ब्लॉक कैसे करें?

यदि आपके यूट्यूब वीडियो पर कोई गलत कमेंट है नहीं गंदी भाषा का प्रयोग करता है तो आप उसे ब्लॉक करने के साथ-साथ उसका रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको यूट्यूब की स्टूडियो ऐप को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है, जैसे ही आप यूट्यूब स्टूडियो ऐप को ओपन करते हैं आपको एक कमेंट का एक क्षेत्र है उसे पर क्लिक करना है इसके बाद आप देख पाएंगे आपकी वीडियो पर जितने भी कमेंट होंगे सब यहां दिखाई देंगे।

अब आपको जिस भी Comments करने वाले यूट्यूब पर की आईडी को ब्लॉक करना है उसे देखना है। उसे कमेंट के दाहिने साइड में आपको तीन लाइन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।

जैसे यह उसे पर क्लिक करते हैं यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाएं देंगे जिसमें रिमूव, रिपोर्ट और हाइड यूजर फ्रॉम चैनल

1.Remove: यदि रिमूव पर क्लिक करते हैं तो जो भी यह कमेंट है वह कॉमेंट रिमूव हो जाएगा आपकी वीडियो से लेकिन आपके कॉमेंट रिमूव करने के साथ-साथ आपको इस कमेंट करने वाले व्यक्ति को भी ब्लॉक करना है तो नीचे आपको उसके नीचे आपको रिपोर्ट का ऑप्शन मिलता है।

2.Report:यदि उसे व्यक्ति ने कमेंट में कुछ भी गलत कमेंट किया है जिसे यूट्यूब के पॉलिसी के खिलाफ है तो उसे आप यहां से रिपोर्ट कर दें। इससे यूट्यूब को एक मैसेज चला जाएगा इस यूट्यूब तरह देखा जाएगा यदि वह कमेंट गलत होता है तो यूट्यूब खुद उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देता है।

3.Hide from Your Channel:दोस्तों तीसरा ऑप्शन होता है हाईड फ्रॉम योर चैनल यदि आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके एक मैसेज आता है Hide this Comments and Future Comments From This User इसका मतलब क्या होता है कि आप इस व्यक्ति को पूरी तरह से ब्लॉक कर रहे हैं इसके बाद यह व्यक्ति आपकी वीडियो पर कोई भी कमेंट नहीं कर पाएगा। तो किसी व्यक्ति को यूट्यूब पर पूरी तरह से ब्लॉक करने के लिए आपको हाइड फ्रॉम योर चैनल पर क्लिक करके उसे व्यक्ति को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं जो व्यक्ति आपके किसी भी वीडियो पे कमेंट नहीं कर पाएगा।

तो इस तरह से आप यूट्यूब पर आपके वीडियो पर गलत Comments करने वाले लोगों से बच सकते हैं उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment