Youtube से Shorts Video Download कैसे किया जाता है?

YouTube Shorts Video Download- पिछले कुछ वर्षों में सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब रहा है। यहां पर आप सभी प्रकार के वीडियो देख सकते हैं। और कुछ मिनट से लेकर घंटों तक के लंबे वीडियो फॉर्मेट को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। लेकिन समय बदलता है। यूट्यूब ने वीडियो क्रिएटर के लिए शॉर्ट वीडियो एक मंच लेकर आया जो कुछ समय पहले टिक टॉक के बैन होने के बाद Instagram reels, MX takatak, Josh जैसी एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन यूट्यूब भी शॉर्ट वीडियो का एक मंच लेकर आया है जहां पर एक शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।

Youtube पर Shorts Video का एक अलग से टैब दिया गया है जहां पर कभी न खत्म होने वाले छोटे छोटे वीडियो आप देख सकते हैं। आज के इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं यूट्यूब के Shorts Video Download कैसे किया जाता है।

YouTube-shorts-video-Download-kaise-karen

अक्सर कुछ वीडियो येसे होते है जिसे आप ऑफलाइन रखना और कुछ वीडियो को साझा करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए आपके स्मार्टफोन में वह वीडियो डाउनलोड होना जरूरी है साथ में कुछ ऐसी वीडियो हैं। जिसे आप ऑफलाइन देखना चाहते हैं और अपने फोन में डाउनलोड करके रखना चाहते हैं।

Android और iOS YouTube Shorts Video Download कैसे करें?

इस विधि से आपको अपने एंड्राइड या आईओएस डिवाइस पर किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट पर उपलब्ध है। जहां पर आप YouTube Shorts Video को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से डाउनलोड किए गए वीडियो को आपने गैलरी में सेव करके रख सकते हैं। जिसे आप बाद में ऑफलाइन देख सकते हैं या कहीं भी शेयर कर सकते हैं और तो और Website के जरिए आप YouTube Shorts Video Download करने के कई साइज मिल जाते हैं।

ज्यादा वक्त खराब ना करती हुई चलीये हम जान लेते हैं youtube से Shorts Video Download कैसे किया जाता है।

1.सबसे पहले यूट्यूब खोलें और जिस शार्ट वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के शेयर आइकन पर क्लिक करें और लिंक को कॉपी कर ले।

Copy-YouTube-Shorts-Video-link

2.अब आप अपने स्मार्टफोन या पीसी के किसी ब्राउजर को ओपन करें और उस ब्राउज़र में नीचे दिए गए किसी वेबसाइट को ओपन करें।

3.अब शार्ट वीडियो में कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट कर दें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

YouTube-shorts-video-Download-in-Gallery

4.जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने उस वीडियो का कई रेगुलेशन फॉर्मेट में आ जाता है जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें और नीचे दी गई डाउनलोड करने पर क्लिक कर दें।

select-YouTube-Shorts-Video-Download-Format-Resolution

5.जिसके बाद आप देख सकते हैं वीडियो डाउनलोड हो जाएगा और वह आपके गैलरी में सेव हो जाता है।

best-way-For-Download-YouTube-Shorts-Video

इसी तरह से आप एंड्रॉयड और एप्पल आएगा किसी भी डिवाइस लैपटॉप है काउंटर में ब्राउज़र में वेबसाइट के जरिए यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Youtube Shorts Video Download

दोस्तों यूट्यूब में भी यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया होता है। लेकिन YouTube Shorts Video Download करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है फिर भी चिंता ना करें। हम आपको ऐसा ट्रिक बताएंगे जिसके माध्यम से आपको यूट्यूब में Shorts Video Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसे आप डाउनलोड करके ऑफलाइन रख सकते हैं। चलिए जान लेते हैं यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को डाउनलोड कैसे किया जाता है।

1.पहले आप यूट्यूब के उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं और शेयर बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपको उस यूट्यूब सॉर्ट वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है।

2.अब कॉपी किए हुए लिंक को यूट्यूब के सर्च आईकॉन क्लिक करें उस पर पेस्ट कर दें और उस लिंक के पीछे से ? तक के वर्ल्ड को रिमूव कर दें। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

YouTube-shorts-video-link-edit

3.इस लिंक को सर्च करें आपके सामने यूट्यूब का वह शॉर्ट वीडियो आ जाएगा। अब उस वीडियो की दी गई 3 डॉट्स पर क्लिक करें और जहां पर आप देख सकते हैं और डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है डाउनलोड पर क्लिक करके उस यूट्यूब के shorts video को Download कर ले।

download-shorts-video-in-YouTube

तो इस तरह से आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को डाउनलोड करके रख सकते हैं इसे आप ऑफलाइन कभी देख सकते हैं लेकिन ध्यान दें यूट्यूब में डाउनलोड किया गया शार्ट वीडियो 30 दिन के लिए वैलिड होता है जिसके बाद आपको फिर से डाउनलोड करना होगा।

लेकिन इस वेबसाइट पेज पर बताया गया पहला वाला ट्रिक के माध्यम से आप YouTube Shorts Video Download करके अपनी मेमोरी कार्ड में रख सकते हैं उसे कभी भी कहीं भी शेयर और देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment