Instagram Account Delete कैसे करें। Instagram Profile को कैसे डिलीट करें आज की इस जानकारी में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे। Instagram account Delete करने के दो ऑप्शन होते हैं। यदि अपनी प्रोफाइल को अस्थाई रूप से और फोटोस वीडियो कमेंट लाइक्स को हटाना चाहते हैं।
तो आप अपने खाते को Permanently Delete कर सकते हैं। या अपना खाता हटा सकते हैं यदि आपने पूरी तरह से अपना Instagram account Delete करने के बारे में सोच लिया है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम फोटो और Shorts Video के अलावा इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है मशहूर हस्तियों के बीच मंच की लोकप्रियता के बावजूद जब इसे अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था। अब यह एक ऐसा मंच है जहां व्यक्ति जनता के सामने आने वाले मुद्दे को आवाज दे सकते हैं।
How to Delete Instagram account Temporary and permanently
आजकल इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा ही पॉपुलर हो गया है। जबसे इंस्टाग्राम में शार्ट वीडियो रेंस बनना शुरू हुआ है। इसके साथ प्रतिदिन यूज़र जुड़ने लगे है। लेकिन यहां पर आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं। Instagram account Delete करने के बारे में कारण कुछ भी हो टकरा में अकाउंट यदि आपको डिलीट करना है, तो हमारे दिए गए इस ट्रक को फॉलो करके आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपरेरी ओर परमानेंट डिलीट करने का दो ऑप्शन होता है। टेंपरेरी यानी कि कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना और Permanently Instagram account Delete करने का मतलब होता है कि हमेशा के लिए इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट कर देना।
Instagram account Temporary Deactivate करने का क्या मतलब है।?
Instagram में Account Deactivate करने का एक ऑप्शन दिया हुआ होता है। यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करते हैं तो उसके लिए आपको टेंपल हुए डिलीट वाले ऑप्शन पर जाना है जिसके बाद कुछ दिनों के लिए आपका Instagram account deactivate हो जाता है।
Temporary Instagram account delete- टेंपररी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करें?
Temporary यानी कि कुछ समय के लिए अपने Instagram account Deactivate कर देना यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए हटाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप टेंपरेरी डिलीट के ऑप्शन को चुनना है।
- सबसे पहले मोबाइल ब्राउजर या कंप्यूटर ब्राउजर में Instagram Account को Login करना है।
- इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन होने के बाद सेटिंग में जाएं।
- Setting में अकाउंट डीएक्टिवेट अकाउंट का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद अकाउंट डीएक्टिवेट करने का रीजन बताना है। किसलिए आप अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते है और नीचे पासवर्ड इंटर कर देना है।
- उसके बाद Temporary Deactivate Account पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका अकाउंट टेंपरेरिली एक्टिवेट हो जाता है।
Permanent Instagram account Delete करने का क्या मतलब है?
हमेशा के लिए इंस्टाग्राम में खाते को बंद करने के लिए आप को Permanent Instagram account Delete करने वाले ऑप्शन को चुनना है, तो चलिए जान लेते हैं, permanently Instagram account Delete कैसे किया जाता है।
How to Delete Instagram account permanently- परमानेंट इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट रूप से डिलीट कर सकते हैं। लेकिन एक बार अपना खाता परमानेंट डिलीट करने के बाद उसे आप काफी समय उसी नाम और यूजरनेम के साथ ओपन नहीं कर पाएंगे हटाएगा इंस्टाग्राम खाते को फिर से सक्रिय नहीं किया जा सकता है।
- सबसे पहले मोबाइल ब्राउजर कंप्यूटर के ब्राउज़र में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट पेज पर जाएं। क्योंकि इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप में डिलीट करने की सुविधा नहीं है।
- और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें जिससे अकाउंट को आप परमानेंट डिलीट करना चाहते है।
- जैसा की इमेज में दिखाई दे रहा है आपके सामने परमानेंट इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का पेज आ जाता है।
- Why do you want to delete Instagram id- यहां पर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण बताना है। और नीचे पासवर्ड डालना है।
- Instagram account Delete करने Resion और Password डालने के बाद permanently Instagram account Delete करने का Request सबमिट हो जाता है।
Instagram account delete होने के लिए कम से कम 30 दिन का समय लगता है। 30 दिन के अंदर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाता है। उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कभी भी लॉगिन नहीं कर पाएंगे यदि आप चाहे तो 30 दिन के अंदर में आप इंस्टाग्राम परमानेंटली डिलीट अकाउंट को रोक भी सकते हैं।