YouTube Spam Comments Check and Delete कैसे करें

हेलो दोस्तों आज की जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं YouTube Spam Comments क्या होता है यूट्यूब वीडियो पर स्पैम कमेंट चेक कैसे करें, और यूट्यूब से Spam Comments Delete कैसे करें।

YouTube-spam-comments-kya-hai-remove-kaise-karen

दोस्तों अपने यूट्यूब पर देखा होगा बहुत सारे लोग हैं Hashtag लगाकर यूट्यूब पर कमेंट करते हैं या फिर कोई लिंक शेयर कर देते हैं या अपने कोई Promotional Activity को YouTube पर कमेंट कर देते हैं बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अपशब्द लिख देते है। यूट्यूब पर जब हम वीडियो डालते हैं या यूट्यूब पर लाइव करते हैं तो जो इस पर स्पैम कमेंट है उसे रिमूव कैसे किया जाता है। इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको बताने वाले है।

YouTube Spam Comments क्या होता है डिलीट कैसे करें

यूट्यूब पर spam comments करने वाले बहुत है बहुत से लोग spam comments करते रहते हैं जिससे चैनल पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। यह जानकारी हम स्पैम कमेंट्स कमेंट के ऊपर ही आपको पूरा बताने वाले हैं स्पर्म कमेंट को डिलीट कैसे किया जाता है यूट्यूब से।

YouTube Spam Comments क्या है ?

यूट्यूब स्पेंट कमेंट वो होते हैं जो यूट्यूब वीडियो पर Bad Effects डालते हैं। येस कमेंट जिसमें कमेंट करने वाले का नाम नहीं लिखा होता है, फालतू के Hastag Add होते है और कमेंट में कोई लिंक होता है इस प्रकार के कमेंट को हम Spam Comment कह सकते हैं।

यूट्यूब पर स्पर्म कमेंट को चेक और डिलीट करने के लिए हम नीचे स्टेप द्वारा बताएंगे जिससे आप अपने यूट्यूब के स्पैम कमेंट्स कमेंट को चेक करके उन्हें डिलीट कर सकते हैं।

YouTube Spam Comments Delete कैसे करें।

यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह मोबाइल में spam comments को देखने और डिलीट करने के लिए अपने mobile browser का इस्तेमाल करना होगा।

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करना है और उसमें अपना यूट्यूब ओपन करना है।
  • यूट्यूब ओपन होने पर आपको अपने चैनल के लोगों पर क्लिक करना। जैसे ही आप चैनल लोगों पर क्लिक करते हैं आपको YouTube Studio दिखेगा आपको Simply YouTube Studio पर क्लिक कर देना है।

YouTube-spam-comments-check-kaise-karen

इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र को Desktop mode enable कर लेना होगा।

  • YouTube Studio पर जाने के बाद आपको यूट्यूब के सभी setting and option से दिखाई देंगे ऊपर आपको वीडियो मैनेजर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • Video manager option पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे community का ऑप्शन होगा आपको कम्युनिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको उसके नीचे Comments का ऑप्शन दिख रहा होग। कमेंट के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको आप के वीडियो पर जितने भी Comments published है आप यहां से सब देख सकते हैं। कमेंट के section में आपको तीन सेक्शन दिखाई देगा

YouTube-spam-comments-delete-kaise-karen

  1. Published– published में आपको वो कमेंट दिखाई देंगे जिनसे आपको कोई खतरा नहीं होता है। जिनसे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होती है ये कमेंट सभी को नजर आने लगते हैं सभी के लिए पब्लिश हो जाते हैं।कोई भी पब्लिश कमेंट्स को देख सकता है।
  1. Held for review-इस एक्शन में आपको वह कमेंट दिखाई देंगे जिन्हें आप पब्लिक नहीं करना चाहते या फिर अभी भी पब्लिश नहीं किया है देखकर रिव्यू करेंगे उसके बाद ही पब्लिक करेंगे। इस सेक्शन में वह कमेंट आ जाते हैं किसी ने कुछ अपशब्द कहा है या फिर कोई लिंक कमेंट में दिया है तो यूट्यूब यहां पर उस कमेंट को रोक देता है।
  2. Likely Spam– लाइक्ली स्पैम यह ऑप्शन यूट्यूब ने spam comments को अलग करने के लिए बनाया है। इस सेक्शन में आपको वह कमेंट दिखाई देंगे जो आप यूट्यूब चैनल के लिए खतरा है इन कमेंट्स को आप उसी समय डिलीट कर दिया करें।

जाकर आपके इस पर कमेंट हेल्ड फॉर रिव्यू और लाइक्ली स्पर्म के सेक्शन में दिखाई देंगे जिनमें Hashtag या कोई लिंक या फिर यूट्यूब पर नेम की जगह किसी कंपनी या यूट्यूब चैनल का नाम आने पर भी स्पैम कमेंट माना जाता है। और आप यहां से YouTube spam comments को आसानी से ही डिलीट कर सकते हैं।

YouTube Studio से spam comments और delete कैसे करें

मोबाइल यूजर्स के लिए यूट्यूब ने YouTube studio Application बनाया है जिसके द्वारा अपने यूट्यूब के सभी गतिविधियों को इस एप्लीकेशन में आसानी से मैनेज कर सकते हैं और YouTube Spam Comments Delete भी कर सकते हैं।

अपने मोबाइल में यूट्यूब स्टूडियो को डाउनलोड कर लेना है YouTube Studio को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई Google Play Store में जाकर उसे सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड हो जाने के बाद आपको YouTube Studio open करना है ओपन करने के बाद आपको अपना चैनल सिलेक्ट कर लेना है। अब आपको ऊपर बाएं साइड में three dot पर क्लिक करना है जिसके नीचे आपको Comments का ऑप्शन दिखाई देगा आपको कमेंट से ऑप्शन पर जाना है।

अब कमेंट के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको सभी कमेंट आपको दिखाई देंगे जो आपके यूट्यूब वीडियो पर हुए हैं ऊपर के ऑप्शन में आपको likely spam का ऑप्शन मिल जाता है इस पर आपको क्लिक करना है और यहां पर आपको सभी YouTube Spam Comments दिखाई देगा अब यहां से सिंपली आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

यदि आप मोबाइल में अपना यूट्यूब चैनल मैनेज करते हैं तो आपको यूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए या एप्लीकेशन आपको हर तरह से यूट्यूब चैनल को मैनेज करने में मदद करेगा।

YouTube Spam Comments को कैसे रोके

यूट्यूब इस पर कमेंट को रोकने के लिए आपको community के सेटिंग में जाना है। Community settings में आपको नीचे जाना है जहा पर आपको ब्लॉक लेवल का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • Block word– ब्लॉक वर्ड के सामने आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें आपको वह सभी वर्ड डालने हैं जो spam comments के अंदर आते हैं जैसे कोई गाली हो, क्राइम लिंक कुछ भी ऐसे वर्ड हो जो भी आप कमेंट में नहीं चाहते जैसे सरप्राइज, प्रमोट ऐसे वर्ड आप Comma (,) लगा कर इस बॉक्स में लिख देना है। वे सभी word add होने पर आपको कोई भी इस वर्ड से रिलेटेड कमेंट को नहीं कर पाएगा। Comments Block हो जाता है
  • Block link– Black word के नीचे का ऑप्शन दिया होगा block link का आपको check mark कर देना है। इसको चेक करने के बाद आपके कमेंट में कोई भी Promotion link नहीं डाल पाएगा और फालतू के Hashtag नहीं कर पाएगा।

इसी तरह से आप अपने YouTube Spam Comments को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी YouTube Spam Comments Delete कैसे करते हैं समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment