क्या आपको पता है, आप घर बैठे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि Online SBI ATM PIN (Debit/Credit) बना सकते हैं। जी हां लेकिन इसके लिए आपके पास State Bank Net banking User id और Password का होना जरूरी है यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से घर बैठे ही Debit Card या Credit Card का Pin Generate कर सकते हैं।

यदि नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो ATM PIN (Debit/Credit) Generate नहीं कर पाएंगे तो सबसे जरूरी है की नेट Banking होना चाहिए। यदि नहीं है तो आपको एटीएम मशीन के पास जाना ही पड़ेगा।
घर बैठे Online SBi ATM PIN (Debit/Credit) कैसे बनाया जाता है?
घर बैठे Online State Bank of India Debit and Credit card pin बनाने के लिए नेट बैंकिंग लॉगइन करें जहां पर आपको ई-सर्विस का ऑप्शन मिलेगा उसमें जाएं उसके बाद एटीएम कार्ड को चुने और पिन को जनरेट कर ले।
तो चलिए जान लेते हैं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको SBI की Internet Banking Login पेज पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है उस पर क्लिक करके एसबीआई नेट बैंकिंग ऑफिशियल पेज पर जा सकते हैं।
- अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इंटरनेट बैंकिंग को लॉगइन कर लेना है।
- यदि आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो New user ! Registration here पर जाकर अपना नया एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट बना सकते हैं।
- Net Banking E-Service– नेट बैंकिंग लॉगइन होने के बाद आपको e-services में जाना है। जहां पर आप को एटीएम कार्ड सर्विस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- ATM card Service– नेट बैंकिंग सर्विस के अंदर आपको एटीएम कार्ड सर्विस का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
- ATM pin Generation– अब आपको एटीएम पिन जनरेशन का एक ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।

- Select Mode– जिसके बाद आप वन टाइम पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेशन को पूरा कर सकते हैं।
- Enter OTP– यदि आप ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे डालना है।
- Select Bank Account– ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना है यदि आपके पास कई अकाउंट नंबर है तो जिस अकाउंट में डेबिट कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं उससे अकाउंट को सेलेक्ट करना है।
- Select Debit Card– जिसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड सिलेक्ट करना है। जिस डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना है उसे सिलेक्ट कर ले।

- Enter 2 Digit Pin Number– अब आपको यहां पर पिन का 2 नंबर अपने तरफ से डालें और 2 अंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा।
- उसके बाद आगे आपने जो 2 अंक पिन इंटर किया था और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त 2 अंक पिन को मिलाकर 4 अंक का पिन हो जाता है उसे डालना है।
- उसके बाद एक बार दोबारा पिन को डालकर कंफर्म करना है। और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने सक्सेसफुली पिन जेनरेटेड भेजा जाएगा।
जिसके बाद आपके Online SBI ATM PIN (Debit/Credit) Generate हो जाता हैं। अब आप पिन का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकते है। और कोई भी UPI ऐप में अकाउंट बनाकर UPI pin में बना सकते है।
- SBI ATM PIN change
- Swipe Machine Se Cash Deposit and Withdrawal कैसे करते है ?
- Axis Bank ATM Card Pin Change
आशा करता हू की आपको Online SBI ATM PIN (Debit/Credit) बनाने के बारे उचित जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।