Fix This Site can’t be Reached in Mobile- Website Open नहीं हो रही है Problem ठीक कैसे करें?

Fix This site can’t be Reached Problem in Mobile Phone- क्या आपके मोबाइल ब्राउजर में कुछ वेबसाइट खुल नहीं रहे हैं। यदि ऐसा है तो इस जानकारी में हम आपको बताएंगे This site can’t be reached समस्या को ठीक कैसे करें। दोस्तों यह समस्या Chrome Browser ही नही बल्कि किसी भी Browser में भी हो सकती है।

दोस्तों मेरे भी मोबाइल में कुछ दिन पहले This site can’t be Reached Problem जैसा मजा आया था। जिसे मैंने अब ठीक कर लिया है तुम मुझे इस समय सब को ठीक करने के बारे में पूरी जानकारी है जिसे आज इस जानकारी के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा और यदि आप भी हमारे बताए गए स्टेप को पूरी तरह से फॉलो करते हैं तो आपके भी मोबाइल में यह समस्या आसानी से 1 मिनट में ठीक हो जाएगी।

Fix This Site can't be Reached in Mobile
  • This site can’t be Reached Problem Fix
  • Some Website not open in Mobile
  • Some Website not open in browser
  • Your connection not found
  • How do I fix this site Cannot be reached?
  • Why website is not opening?
  • How do you fix the problem is Chrome the site can’t be reached?
  • Why is everything this site can’t be reached?
  • Website open nahi ho raha hai.
  • Fix This site can not open

यह समस्याएं आपकी मोबाइल या पीसी (कंप्यूटर या लैपटॉप) दोनों में आ सकती हैं और मोबाइल में इसे ठीक करना बहुत आसान है। जबकि से कंप्यूटर या लैपटॉप में ठीक करने के लिए कई तरह के स्टेप्स हैं। इस जानकारी में हम मोबाइल में This site can’t be Reached समस्या को ठीक करने के बारे में बताएंगे अगली जानकारी में PC (Computer and Laptop) में This site can’t be Reached Fix कैसे करें इसके बारे में जानेंगे।

Mobile में This site can’t be Reached Problem ठीक करें?

This site can’t be Reached Error करना बहुत आसान है Browser Data Clear करके या फिर Internet DNS मैं बदलाव करके समस्या को ठीक किया जा सकता है। हम आपको यहां पर दोनों तरीके से बताएंगे यदि पहले तरीके से यह समस्या ठीक नहीं हो रहा है तो आप दूसरा Method Follow कर सकते हैं।

Method.1 Clear Browser Data

आमतौर पर इस मेथड से यदि मोबाइल ब्राउजर में समस्या Cache या Cookies की वजह से है तो इस Method ठीक हो जाती है।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने Browser को ओपन करना है। और ऊपर दिए गए तेरी डॉट पर जाना है।

Step.2 अब नीचे आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Chrome Browser settings

Step.3 सेटिंग पर क्लिक करने के बाद अब Next आपको Privacy and Security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Mobile Chrome privacy and security

Step.4 प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के अंदर आप देख पाएंगे Clear Browser Data का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Clear Browsing Data in Mobile chrome

Step.5 जिसके बाद जैसे ही आप क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर क्लिक करते हैं आपके सामने Browser History Cache clear करने का सभी ऑप्शन आ जाता है। इमेज में बताइए अनुसार Steps को Follow करें।

Clear all browsers data in Mobile

Step.5 Clear Data पर क्लिक करते हैं आपकी ब्राउज़र का सभी History Cache cookies data Clear हो जाता है।

अब एक बार Website Refresh या Incognito Mode में Open करके देखे वेबसाइट ओपन हो रही है या नहीं, यदि फिर भी This Site can’t be reached problem आ रही है तो 2nd Method Follow करना है।

Method 2 Change internet DNS

यदि पहले वाला बताइए तरीके से समस्या ठीक नहीं हुआ है इस मैसेज को जरूर फॉलो करें।

इस Method में हम DNS में बदलाव करेंगे इस समस्या को ठीक करने के लिए। तो मोबाइल में Browser internet DNS Change कैसे करते हैं चलिए जान लेते हैं।

  • सबसे पहले आपको Chrome Browser के ऊपर 3dot के ऑप्शन पर जाना है।
  • उसके बाद Setting वाले ऑप्शन में जाना है।
  • उसके बाद Privacy and Security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आप देख पा रहे होंगे Use Secure DNS का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Use secure dns in mobile Chrome
  • उसके बाद DNS Default में Use your current Service Provider पर होगा तो उसे हटाकर Choose another Provider पर Click करना है। Google (Public DNS) या Cloudflare दोनो को Set करके करके Website को Refresh (Reload) करना है।
Set custom dns in mobile Chrome Browser

Definitely यह This site can’t be Reached Error Solve हो गया होगा। यदि फिर भी आपके मोबाइल में यह समस्या आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment