सभी PF खाता वालों के लिए 2 नए नियम- बड़े बदलाव बड़ी खुशखबरी, अब 3 दिन में मिलेंगे एक लाख।

दोस्तों सभी पीएफ खाताधारकों के लिए दो बड़े अपडेट नए नियम निकल कर आ रहे हैं। पीएफ के नियम में बड़ा बदलाव हुआ अब इस काम के लिए पैसे निकालने की लिमिट दुगुनी कर दी है सरकार ने, जी हां यानी कि ईपीएफओ की तरफ से पैसे निकालने का यह नियम बदला गया अब आप कितने रुपए निकाल पाएंगे किन-किन सिचुएशन में परिस्थितियों में तो चलिए समझते है।

ईपीएफओ ने फॉर्म 31 के परा 68j के तहत पैसा निकालने की सीमा को दुगना बढ़ा दिया पहले इसमें रकम की लिमिट पचास हजार थी अब आप एक लाख तक निकाल पाएंगे।

और यह जो आपको एक लाख तक की लिमिट मिलेगी फॉर्म 31 और 68 जे के तहत इसमें आप किन-किन परिस्थितियों में अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल पाएंगे चलिए जानते है। आपके घर में किसी की शादी है या आपकी खुद की शादी है। यदि आप नया घर बनवाना चाहते हो या मकान खरीदना चाहते हो या किसी परिवार फैमिली मेंबर के लिए इलाज करवाना है उसके लिए पैसे की जरूरत है तो इन सभी इमरजेंसी परिस्थितियों में अब ईपीएफओ आपको एक लाख तक इंस्टेंट निकालने की छूट देगा रिक्वेस्ट डालने के तीन दिन के अंदर-अंदर आपको ये एक लाख मिल जाएंगे।

फॉर्म 31 क्या है?

अब ये फॉर्म 31 क्या है इसके बारे में और ज्यादा डिटेल आप देख सकते हैं इसमें अलग-अलग तरह के सेक्शन हैं पढ़ाई से लेकर शादी रिटायरमेंट से पहले फंड निकालने के लिए इसमें नियम तय किए जाते हैं इमरजेंसी परिस्थितियों में फंड निकालना है तो और इसमें जो बदलाव किया गया एक लाख तक आप विड्रॉ कर सकते हैं। फैमिली के किसी सदस्य का इलाज कराना है या इमरजेंसी सिचुएशन है।

अब आपका पीएफ बैलेंस ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा

दोस्तों ईपीएफओ से जुड़ा एक और बड़ा बदलाव हाल ही में अप्रैल से लागू किया गया है सभी पीएफ खाताधारकों के लिए अब आपका बैलेंस ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा।

अगर आप नौकरी बदलते हो या कंपनी चेंज करते हो तो भी आपको झंझट नहीं रहेगा ईपीएफओ खाताधारकों के लिए दो बड़ी खुशखबरी हैं। अब खाताधारकों को नौकरी बदलने पर मैनुअल तरीके से पीएफ ट्रांसफर के लिए अनुरोध करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ईपीएओ ने ऑटोमेटिक फंड ट्रांसफर सुविधा शुरू कर दी है और ये सुविधा इसी साल अप्रैल 2024 से मिलना शुरू हो चुकी है।

अभी इससे पहले मौजूदा नियम जो था उसके मुताबिक आपको यूएएन यानी कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होने के बावजूद भी लोगों को पीएफ ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता था अगर आप कंपनी चेंज करते हो नौकरी चेंज करते हो तो अब आपलोग बिना झंझट की चिंता किए नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं क्योंकि नई नौकरी बदलने पर पीएफ खाते का पैसा खुद बखुद ट्रांसफर हो जाएगा और कर्मचारियों को ईपीएफ में अपने वेतन का 12 प्रतिशत रखना होता है यह नियम तो आपको पता ही होगा साथ ही नियुक्त को भी जो कंपनी होती है आपकी उसको भी इसी के बराबर कर्मचारी की ओर से पैसा ईपीएफ खाते में जमा करना होता है।

तो उम्मीद है दोस्तों पीएफ खाताधारकों के लिए ये दो अपडेट नए नियम आपको जरूर जानने मिले होंगे और भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं मुझे और ऐसी ही महत्त्वपूर्ण जानकारियां नए नियम सरकार की तरफ से बड़े बद लाव नई योजनाओं की जानकारियां देखते रहने के लिए आप मेरे साथ जुड़े रहिएगा hindihelp4u चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकॉन दबा दीजिए और इस वीडियो पर एक लाइक और शेयर जरूर करना जय हिंद जय भारत वंदे मातरम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment