Airplane Mode- Mobile Phone में कुछ ऐसे Features दिए जाते है जिसके बारे में लोगो को अधिक जानकारी नहीं होता है उनमें से ही एक फ़ीचर है Airplane Mode जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो के पता है। सभी मोबाइल में एयरप्लेन मोड Feature मौजूद होता है। लेकिन इसका इस्तेमाल खास किसलिए किया जाता है आइए जानते हैं
Technology ने इंसान का जीवन बहुत आसान बना दिया है. लेकिन कुछ चीजे जो आज भी हमारी पहुँच से दूर है. बात करें आपके फ़ोन की आपने देखा होगा मोबाइल में हमेशा ‘Flight Mode ’ का Option होता है और ये देखकर आपने कई बार सोचा होगा कि ये क्यों दिया जाता है. तो अगर आपको भी नहीं पता है तो हम बता देते हैं कि इसका सीधा सा संबंध Flight यानि Airplane से है. तो आइये जानते हैं-
Read now–
- India की No.1 Smartphone Company (Made in India Mobile)
- Mobile Me Without Internet TV Live Channel कैसे देखें ?
About Airplane Mode in Hindi
Airplane Mode क्या है ?
Airplane Mode या Offline Mode ये एक Mobile Cell phone की Setting में दिया गया Feture है। Flight Mode को On करने के बाद आपका Mobile Phone Offline हो जाता है। जिसके बाद आपका Phone नेटवर्क System बंद हो जाता है।
एयरोप्लेन में हमेशा Flight के Tekeoff और Land करते समय Flight Attend मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में रखने के लिए कहते है. लेकिन क्या आप जानते है वो लोग आपके मोबाइल फ़ोन को फ्लाइट मोड में रखने के लिए क्यों कहते है.
Flight में Airplane Mode On क्यों करवाते है
आपके मोबाइल फ़ोन को ‘Flight Mode’ में इसलिए करवाया जाता है, क्योंकि आपका ये छोटा सा मोबाइल फ़ोन पूरे फ्लाइट के Opration को अवरुद्ध कर सकता है.
जब मोबाइल को ‘Flight Mode’ पर रखने से आपके फ़ोन की सारी डेटा सर्विस जैसे WiFi, GSM, ब्लूटूथ आदि डिसेबल हो जाते है.
अगर आपका फ़ोन फ्लाइट मोड पर नहीं है तो सिग्नल फ्लाइट की Sensitive Electronic Device के Signals को अवरुद्ध कर सकता है.
flight का Loading और Tekeoff होना दोनों ही संवेदनशील ऑपरेशन है जिनमें बेहद सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत होती है.
इन दोनों ही प्रक्रिया के दौरान पायलट को Flight Control Senter से संपर्क करना पड़ता है. ऐसे में आपके फ़ोन ट्रैफिक कंट्रोलर से मिलने वाले निर्देश में बाधा डाल सकते है.
- Read:Term Insurance क्या है टर्म इंश्योरेंस Plan Detail In Hindi ?
Airplane/Flight Mode का उपयोग कब किया जाता है ?
एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल जब किया जाता है जब आप हवाई जहाज़ में सफ़र कर रहे होते हैं हम सभी जानते हैं कि एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल Bluetooth, Wifi, Cellular और Data Network को बंद करने के लिए किया जाता है। क्योकि Smartphone के Signal flight के सभी सिग्नल को बिगाड़ सकता है। यदि आपका मोबाइल एयरप्लेन मोड पर नहीं है तो आपके मोबाइल के सिग्नल फ्लाइट की संवेदनशील Electronic Device में बाधा डाल सकते हैं।
लैंडिंग और उड़ान भरना हवाई जहाज की ये दो सबसे सवेंदनशील प्रक्रिया होती हैं जिसमे बेहद सावधानी की जरूरत होती है। इस दौरान हवाई जहाज के पायलेट को Airport पर स्थित Flight Control रूम के सिंग्नल से सीधा Control साधना पड़ता है और एक एक Second के लिए Touch में रहना पड़ता है। और ऐसे में आपके फ़ोन के सिंग्नल फ्लाइट के सिंग्नल में बाधा डाल सकते हैं जिससे पायलट को Traffic Control से निर्देश सही से न सुनाई देने की संभावना बढ़ जाती है।
Airplane Mode On करने के बाद क्या क्या कर सकते है ?
हालांकि, Airplane Mode On करने के बाद भी आप अपने फोन पर लोकल Application, Video, Music और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अब आप समझ गए होंगे कि ऐरोप्लेन में क्यों आपको Flight Mode ऑन करने लिए कहा जाता हैं।
- Read:What is Computer and Type Of Computer ?
Mobile में Airplane Mode कैसे On या Off करें
अपने मोबाइल में Airplane Mode On करने में लिए अपने Phone की Setting में जाये, कुछ फ़ोन में Airplane या Flight mode Setting में ऊपर दिया जाता है। और कुछ Smartphone में Internet and Wireless की Setting में दिया रहता है। जहाँ पर जाकर आप उसे Enable कर सकते है।
और यदि Airplane Mode को Off करना है तो, Enable की जगह Disable कर दे।
Read More–
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा Comment करके ज़रूर बताइये। Technology संबंधित और भी बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे Website को Follow भी कर सकते हैं।