Home » वर्डप्रेसवेब सीईओ » How to Add Expiry Header- वेबसाइट मे एक्स्पाइरी हेडर कैसे ऐड करें?

How to Add Expiry Header- वेबसाइट मे एक्स्पाइरी हेडर कैसे ऐड करें?

How to fix Expiry Header error, Website में एक्सपायरी हेडर कैसे ऐड करें। क्या आपने वेबसाइट में Expiry Header Code Add किया है, यदि नहीं तो Pingdom Or GTmatrix में वेबसाइट page speed test करने पर Add Expiry Header Issue आ रहा होगा। तो आज की जानकारी में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं अपनी वेबसाइट में Expiry Header Code को Add कैसे करते हैं।

What is Expiry Header, एक्सपायरी हेडर क्या है?

एक्सपायरी हेडर एक HTTP Header होता है, जो हमारी वेबसाइट सर्वर को बताता है कि हमारे वेबसाइट Cache डाटा को कब एक्सपायर करना है। Wordpres में क्सपायरी हेडर को हम 3 तरीके से Add कर सकते हैं।

दोस्तों Expiry Header Code Add होता है जो आपके वेबसाइट के image, JavaScript, css and HTML इत्यादि कोड को कब Cache सर्वर से Expire होना है। यही तय करता है। चलिए इसको थोड़ा डिटेल्स में समझते है जैसा कि आपको पता होगा जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो आपकी वेबसाइट का डाटा उसके ब्राउज़र स्टोरेज में अपलोड हो जाता है।

जिससे कि विजिटर को अन्य पेज खोलने पर ब्राउज़र में से डाटा को serve कर देता है। जिससे इंटरनेट को बार-बार उस जावास्क्रिप्ट, सीएसएस फाइल को आपके सर्वर से लेने की आवश्यकता नहीं होती है। तो इसी जावा स्क्रिप्ट, सीएसएस एचटीएमएल और इमेज को सर्वर से कब कितने समय में Expire करना है।

तो यदि हम अपनी वेबसाइट सर्वर पर एक्सपायरी Header Code को ऐड कर देते हैं तो हमारा सर्वर वेबसाइट के image, JavaScript, css and HTML को समय-समय पर एक्सपायर करता रहेगा। जिससे हमारे सर्वर पर लोड कम होगा और हमारी वेबसाइट server अच्छे से काम करता रहेगा।

Expiry Header Code For Apache Server

एक्सपायरी हीटर कोड एक कोड होता है जो आपके वेबसाइट के image, JavaScript, css and HTML इत्यादि को कब एक्सपायर करना है यानी कि हटाना है तय करता है। इसी प्रक्रिया को करने के लिए हम एक कोड का इस्तेमाल करते हैं इसी कोर्ट को Expiry Header Code कहते हैं।

<IfModule mod_expires.c>
ExpiresActive On
ExpiresByType text/html "access 1 month"
ExpiresByType text/css "access 1 month"
ExpiresByType text/javascript "access 1 month"
ExpiresByType text/x-javascript "access 1 month"
ExpiresByType image/jpeg "access 1 year"
ExpiresByType image/jpg "access 1 year"
ExpiresByType image/png "access 1 year"
ExpiresByType image/svg "access 1 year"
ExpiresByType image/gif "access 1 year"
ExpiresByType application/pdf "access 1 month"
ExpiresByType application/javascript "access 1 month"
ExpiresByType application/x-javascript "access 1 month"
ExpiresByType application/xhtml+xml "access 1 month"
ExpiresByType application/x-shockwave-flash "access 1 month"
ExpiresByType image/x-icon "access 1 year"
ExpiresDefault "access 4 days"
</IfModule>

अब इस स्पाइडर कोर्ट को वेबसाइट में एडल्ट कैसे करना है इसके बारे में जान लेते हैं।

Expiry Header Code For nginx Server

यदि आप की वेबसाइट nginx Server पर है तो आपको Apache Expiry Header Code add नहीं करना है nginx Server के लिए अलग से Expiry Header Code है जो नीचे दिया गया है।

location ~* \.(jpg|jpeg|gif|png)$ {
   expires 365d;
}

location ~* \.(pdf|css|html|js|swf)$ {
   expires 2d;
}

Manually Add Expiry Header to Website

Manually Expiry Header Code को जोड़ने के लिए हमें अपनी Hosting Cpanel में लॉगिन होना पड़ेगा, उसके बाद हम .htaccess File को edit करके उसमें Expiry Header Code add करके सेव करना होगा। तो चलिए इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

1.Login hosting Panel: सबसे पहले आपको अपने Cpanel को लॉगइन करना है और फाइल मैनेजर में जाना है।

2. होस्टिंग पैनल में File Manager को ओपन करना है।

3.फाइल मैनेजर के अंदर उसके बाद Public_html Folder में जाना है।

4.जहां पर आपके घर साइड का सभी डेटाफाइल्स होल्डर मिल जाते हैं यहां पर आपको .htaccess File मिलेगा उसपर Right क्लिक करके Edit के Option पर क्लिक करना है।

.htaccess फाइल को Edit करने से पहले इसे Local Storage में डाउनलोड कर ले क्योंकि यदि .htaccess में किसी भी तरह की त्रुटि आती है तो आपकी वेबसाइट error हो सकता है। तो Edit करने से सबसे .htaccess File Backup जरूर ले।

5.अब ऊपर दिए गए Expiry Header Code को copy करके .htaccess File के अंदर ऊपर ही पेस्ट कर दें और इस फाइल को सेव कर दें।

फाइल सेव होने के बाद एक बार अपनी वेबसाइट को ओपन करके देख ले कहीं कोई error तो नहीं हो रहा है।

यदि आपकी वेबसाइट में किसी भी तरह का एरर रहता है तो इस Expiry header code को Remove कर दें।

तो इस तरह से आप वर्डप्रेस में मैनुअली Expiry Header Code को .htaccess File के अंदर Save कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया हम SEO plugin की सहायता से भी कर सकते हैं। इसके लिए हमें Cpanel में लॉगिन करके फाइल एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यदि SEO Plugin जैसे Rankmath SEO, Yoast SEO or All in One SEO कैसे Plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह Plugin .htaccess file edit करने का Tools Provide करते है। जिसकी मदद से आप बिना सीपैनल में लॉगिन हुए Expiry Header Code को अपनी वेबसाइट में एडिट कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं Plugin की सहायता से Expiry Header Code को कैसे ऐड करते हैं।

ये भी पढ़े: Internal Link क्या है ब्लॉग पोस्ट में Add कैसे करते है?

वर्डप्रेस seo में स्पायरी हीटर कोड प्रेगनेंसी कैसे Add करें?

यदि आप कोई SEO Plugin जैसे Rankmath, Yoast All in one इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं और इनकी मदत से Expiry Header Code Add करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टोरियल को फॉलो करके Add कर सकते हैं।

Add Expiry Header to Yoast SEO Plugin

Yoast SEO Plugin एक बेहतरीन सीईओ प्लगइन है, जिसका लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, यदि आप भी इस प्लगइन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें .htaccess file edit करने का टूल मिल जाता है। Expiry Header Code को Yoast SEO Plugin में दिए गए Tool के माध्यम से Expiry Header Code Add कर लेना है।

Add Expiry Header Using Rankmath SEO Plugin

Rankmath SEO Plugin का User Interface बहुत ही अच्छा है। यह सरल और बहुत ही अच्छा Plugin है जिसमे बहुत ज्यादा Features मिल जाते है। Rankmath Plugin एल के माध्यम से Expiry Header Code Website में add कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

अपने Dashboard के Rankmath plugin पर क्लिक करके General Settings में जाना है, जहां पर आपको Plugin का जनरल सेटिंग मिल जाता है। सेटिंग के अंदर आपको Edit.htaccess Section मिल जाता है इस पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Edit.htaccess Tool Open हो जाता है। ऊपर दिए गए I understand the risk an i want to edit the file पर टिकमार्क कर लेना है।

अब ऊपर दिए गए Expiry Header Code को Copy करके .htaccess में ऊपर ही पेस्ट करके सेव कर देना है।

ये भी पढ़े: WordPress Fast Loading Theme वर्डप्रेस सबसे फास्ट थीम कौन है।

WP Plugin For Add Expiry Heade

coding से बचने के लिए प्लगइन का सहारा ले सकते है। वेबसाइट Expiry Header Code Add करने के लिए बनाया गया है। इस प्लगइन में आप Expired header Manage करने के सभी ऑप्शन दिए गए है। अपने हिसाब से सेटअप कर सकते हैं, जहां पर आपको Expiry Image, JavaScript, Css, Emoji and HTML के लिए Expiry Header Enable कर सकते हैं। तो यदि आप Manually Expiry Header Code को Add नहीं चाहते हैं तो इस प्लगइन का मदद ले सकते हैं।

Share on:

Leave a Comment