ट्रूकॉलर से नाम और मोबाइल नंबर कैसे हटाएं Gmail से Truecaller Unlink कैसे करें?

Gmail से Truecaller Unlink कैसे करें? हेलो दोस्तों Truecaller का नाम तो सुना ही होगा ट्रूकॉलर एक ऐसा एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से हम कॉल करने वालों के नाम आईडेंटिफाई कर पाते हैं। आजकल लगभग सभी लोग ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं। सभी फोन में ट्रूकॉलर स्टार्ट हुआ मिल जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है ट्राइकॉलर काम कैसे करता है यह कैसे किसी कॉल करने वाले का नाम दिखाता है साथी इस जानकारी में Truecaller ID Delete कैसे किया जाए ट्रूकॉलर से अपना नाम मोबाइल नंबर कैसे हटाया जाए।

ट्रूकॉलर से नाम और मोबाइल नंबर कैसे हटाएं

यदि आपको कल से अपना मोबाइल नंबर नाम हटाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। तू करो जितना यूज़फुल है उतना ही हार्मफुल भी है अगर आपने प्रकार यूज़ किया है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि ट्रूकॉलर में मोबाइल नंबर कैसे हटाएं। क्योंकि जब भी आप किसी कि मोबाइल पर कॉल करते हैं तो आपका नाम Truecaller दिखाने लगता है।

What is Truecaller app- ट्रूकॉलर क्या है?

ट्राइकॉलर एक mobile number Identify Service है। जो मोबाइल नंबर की नाम को Identify करता है। जब कोई आपके मोबाइल पर कॉल करता है तो यदि आपके मोबाइल फोन में identify करके दिखाता है।

ट्रूकॉलर डाउनलोड कैसे करें (How to Download Truecaller)?

ट्रू कलर बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन जो एंड्रॉयड एप आईएस संविधान डीजे में डाउनलोड किया जा सकते हैं एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रूकॉलर ऐप काम कैसे करता है (How to work Truecaller App)?

जैसा की आप जानते है Truecaller Mobile Number को Identify करता है। But आपने कभी सोचा है ट्रूकॉलर काम कैसे करता है। किसी भी नंबर के Owner का नाम कैसे दिखाता है। तो चलिए जान लेते है।

बेसिकली ट्राइकॉलर जिस भी मोबाइल में इंस्टॉल किया जाता है वह आपके मोबाइल की कुछ परमिशन लेता है जैसे Phone Call History, Location, Contact, Google Drive इत्यादि और तो और आपको इसमें लोगिन होने के लिए अपना जीमेल आईडी आप फेसबुक अकाउंट को लिंक करना होता है।

तो जैसे ही आप अपने फेसबुक अकाउंट या फिर ईमेल आईडी लिंक करते हैं तो ट्रूकॉलर को आपका असली नाम पता चल जाता है वह अपने डेटाबेस में आपका नाम मोबाइल नंबर सेव कर लेता है। जब कोई आपके नाम को मोबाइल नंबर को गूगल पर सर्च करता है तो वह अपने रखा है वैसे आपका नाम एड्रेस ईमेल आईडी दिखाता है।

बस यही प्रोसेस सभी मोबाइल फोन में होता है सबकी कांटेक्ट का डिटेल डाटाबेस में सेव करके ट्रूकॉलर एक दूसरे को उसका एड्रेस ईमेल आईडी और नाम दिखाता रहता है।

Truecaller से अपना Name और Mobile Number हटाने का तरीका

तो यदि आप नहीं चाहते तो कब आपके नाम और नंबर को सेव करके रखें किसी को आपका पर्सनल ईमेल आईडी एड्रेस दिखाए तो आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम और मोबाइल नंबर हटाना होगा। और ट्राइकॉलर से अपनी आईडी को डिलीट करना होगा।

चलिए आगे हम जानते हैं ट्रूकॉलर से अपने नाम और मोबाइल नंबर कैसे हटाया जाए। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। सिर्फ ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को डिलीट कर देने से अनिका इंस्टॉल कर देने से आपका ट्रूकॉलर अकाउंट डिलीट नहीं होता है।

आपका अकाउंट फिर भी ट्रूकॉलर के अंदर चलता रहता है और जब भी कोई आपका मोबाइल नंबर सर्च करेगा तो ट्रूकॉलर में आपका नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा तो ट्रूकॉलर को हमेशा के लिए हटाने का सबसे सही तरीका है। सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर आईडी को डीएक्टिवेट करना है। Truecaller Account Deactivate कैसे करते हैं, नीचे देकर स्टेप को फॉलो करें।

1.Truecaller से अपना Name और Number Deactivate कैसे करें?

यदि आप चाहते ट्रूकॉलर आपके नाम और मोबाइल नंबर को आईडेंटिफाई नहीं कर पाए तो उसके लिए मैं आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम हटाना होगा।

1.Download and Login Truecaller: सबसे पहले Truecaller को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है और लॉगिन कर लेना है।

2.Go To Truecaller Settings: ट्रूकॉलर लॉगिन हो जाने के बाद आपको ट्रूकॉलर की Setting में जाना है।

Truecaller Se Number Deactivate karen

3.Truecaller Privacy settings: सेटिंग के अंदर नीचे जाएंगे तो प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।

Truecaller app Privacy Center

4.Restrict Processing My Data: Truecaller अकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले Restrict Processing My Data पर क्लिक करके ट्रूकॉलर द्वारा प्रोसेस किए जाने वाला सभी डाटा पर स्टॉप हो जायेगा।

5.Deactivate Truecaller: Privacy Settings के अंदर Deactivate का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

Deactivate Truecaller account

5.Conferm Account Deactivation: जिसके बाद एक बार फिर से पॉपअप में मैसेज आएगा “कि आप सच में Truecaller id Deactivate करना चाहते हैं” वहां पर आपको Yes कर देना है।

Confirm Deactivate Truecaller account

बस आपका काम हो जाता है ट्रूकॉलर से आपका अकाउंट Deactivate हो जाता है। अब आपको बारात आपको Unistall कर सकते हैं।

2.Gmail से Truecaller App Unlink कैसे करें?

ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के बाद भी आपका डाटा जीमेल के माध्यम से ट्रूकॉलर के पास पहुंचता रहेगा। इसे बंद करने के लिए जीमेल से लिंक ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को अनलिंक करना होगा

जीमेल से Truecaller अनलिंक करने के लिए नीचे दिए गए इस को फॉलो करें:

1.Go to manage Gmail Account: सबसे पहले आपको Manage Your Gmail Account पर जाना है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जीमेल के सिक्योरिटी सेटिंग में जा सकते हैं।

2.Choose Security Settings: अब जीमेल सिक्योरिटी सेटिंग पर क्लिक करना है सिक्योरिटी सेटिंग के अंदर आप देख पाएंगे आपके जीमेल अकाउंट से Link Truecaller एप्लीकेशन मिल जाता है।

3.Remove Truecaller App: Truecaller ऐप को रिमूव करने के लिए उस पर क्लिक करें उसके बाद नीचे रिमूव का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करके ट्रूकॉलर को अपने जीमेल आईडी से Unlink कर देना है।

तो इस तरह से Truecaller Gmail से Unlink हो जाता है। हमेशा के लिए डिलीट करने का दूसरा स्टेप कंप्लीट हो जाता है और अब आपको तीसरा स्टेप को फॉलो करना है।

3.Truecaller से मोबाइल नंबर Unlist करें?

यदि ऊपर बताए गए दोनों तरीकों को अपने कंप्लीट करके Truecaller को डीएक्टिवेट और जीमेल से अनलिंक कर दिया है तो आगे आपको Truecaller Database से अपने मोबाइल नंबर को भी Unlist करना होता है। ट्रूकॉलर से Number Unlist कर दे।

Final- Word– अगर आपको हमारी Truecaller ID Delete जानकारी पसंद आई हो तो Comments करके अपना Feedback share जरूर करें। और यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

5 thoughts on “ट्रूकॉलर से नाम और मोबाइल नंबर कैसे हटाएं Gmail से Truecaller Unlink कैसे करें?”

Leave a Comment