WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSNL To Airtel Port- BSNL सिम को Airtel में पोर्ट कैसे करें?

क्या आपको BSNL Sim को Airtel में Port करना है। इस जानकारी में हम बताएंगे BSNL to Airtel Port कैसे करें, जैसा कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना रिचार्ज प्लान कीमत को बढ़ा दिया है। और अब यदि आपको BSNL को Airtel में पोर्ट करना है तो उसके लिए क्या क्या होना चाहिए कौन सा प्लान चाहिए, पोर्ट कैसे किया जाता है पूरी जानकारी जानेंगे।

Bsnl to Airtel port

पहले यदि आपके सिम में बैलेंस होता था तो आप एसएमएस करके UPC Code SMS द्वारा प्राप्त कर पाते थे लेकिन अब यदि आपके पास Unlimited Plans प्लान है और मैसेज प्लान है तभी आप एसएमएस करके UPC Code को ले पाएंगे।

यदि आप BSNL to Airtel में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके बीएसएनएल सिम कार्ड में अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान या कोई एसएमएस प्लान कराना होगा। जिससे एसएमएस सेंड हो जाए तभी आपका सिम पोर्ट हो पाएगा तो सबसे बीएसएनएल में सस्ता एसएमएस या अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज कर लेना है तभी आप पोर्ट का मैसेज भेज पाएंगे। और यूपीसी कोड प्राप्त कर पाएंगे।

यदि रिचार्ज प्लान है तो आपको एसएमएस में Capital Letter में PORT लिखकर भेजना होता है। जिसके बाद एसएमएस में यूपीसी कोड मिल जाता है। उस यूपीसी कोड के माध्यम से आप एयरटेल में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

उसके लिए नजदीकी सिम कार्ड स्टोर पर जाएंगे यूपीसी कोड को दिखाएंगे। रजिस्ट्रेशन होगा, उसके बाद आपको एक एयरटेल का सिम कार्ड मिल जाता है। इसके बाद आपका सिम पुराना वाला कुछ मिनट घंटो तक चालू रहेगा, उसके बाद जैसे ही वह बंद होगा आपका एयरटेल वाला सिम को लगाना है और नेटवर्क आने पर सिम वेरीफाई करना होता है।

एयरटेल में 59059 पर कॉल करके नंबर को वेरीफाई कर लेना है। Sim verify होने के बाद बस आपका काम हो जाता है। आपने अपने बीएसएनएल नंबर को एयरटेल में पोर्ट कर लिया है। इस जानकारी को डिटेल्स में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

BSNL to Airtel Port करने से पहले जरूरी बातें

  • आपका BSNL नंबर 3 महीने यानी कि 90 दिन पुराना होना चाहिए तभी एयरटेल में पोर्ट कर पाएंगे।
  • आपके बीएसएनएल नंबर पर फ्री रिचार्ज प्लान या एसएमएस प्लान जिससे एसएमएस होना चाहिए जिससे एसएमएस सेंड हो सके।
  • जिओ नंबर पोर्ट करने के लिए आपको जो आईडी प्रूफ bsnl में लगी हुई थी वही आपको एयरटेल में भी लगेगी पोर्ट करने के लिए।
  • कुछ ऑफर के तहत पोर्ट करने की प्रक्रिया यानी कि, एयरटेल में यदि कोई ऑफर है तो पोर्ट करने की प्रक्रिया फ्री में हो सकती है नही तो इसके लिए चार्ज भी लगता है।

BSNL को Airtel में Port करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

यदि आप BSNL to Airtel port कर रहे हैं तो आपको जो वोडाफोन आइडिया में प्रूफ लगाया है। वही आपको एयरटेल में भी देना होगा और आप प्रूफ के आधार पर वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र और पासपोर्ट के आधार पर सिम ले सकते हैं।

BSNL to Airtel Port कैसे करें BSNL को Airtel में ट्रांसफर करें?

BSNL to Airtel में जाने के लिए सबसे पहले आपके पास एसएमएस रिचार्ज प्लान होना चाहिए जरूरी है। बीएसएनएल में जो भी सबसे कम में एसएमएस रिचार्ज प्लान है वही करवा ले। जिससे की एसएमएस सेंड हो सके।

  • सबसे पहले आपको मैसेज ऐप में जाना है और BSNL सिम से कैपिटल लेटर में पोर्ट लिखकर स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखना। है। (PORT <your mobile number) अब इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर देना है। मैसेज सक्सेसफुली सेंड हो जाने के बाद कुछ समय बाद आपके नंबर पर यूपीसी कोड एसएमएस द्वारा प्राप्त होता है।
  • यही यूपीसी कोड आपका पोर्ट नंबर है। इसी कोड नंबर को लेकर आप अपने बीएसएनएल सिम को किसी भी कंपनी एयरटेल, एयरटेल और जियो में पोर्ट करवा सकते हैं।
  • अब आपको यही पोर्ट नंबर ले जाकर अपने नजदीकी बीएस स्टोर पर जाना है एमएनपी पोर्ट के लिए बात करना है। कुछ प्रोसेस है Verification के लिए कंप्लीट होने के बाद एयरटेल सिम कार्ड मिल जायेगा।

ध्यान देना है आपको अपना आधार कार्ड की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना है।

  • अब लास्ट स्टेप होता है सिम वेरीफाई करने का जब भी बीएसएनएल नंबर बंद होगा आपको एयरटेल नंबर अपने फोन में लगाना है और नेटवर्क आ जाने पर नंबर एक्टिव करने के लिए वेरीफाई करना होता है। एयरटेल नंबर में नेटवर्क आ जाए तो आपको 59059 पर कॉल करके अपने नंबर को टेलीवेरीफाई करना है।
  • वेरीफाई करने के लिए आपको अपना डिटेल बताना होगा जो डिटेल आपकी आधार में है वही डिटेल आपसे पूछा जाएगा पूछने पर अपना सही डिटेल बताने पर आपका सिम एक्टिवेट हो जाता है।

इस तरह से आपका BSNL To Airtel Port Successfully हो जाता है।

बीएसएनएल नंबर पोर्ट करने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है।

यदि आप अपने BSNL to Airtel port करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है ₹149 का इसमें 20day अनलिमिटेड कॉल और 100/day एसएमएस मिल जाता है और यह प्लान कराने के बाद आप पोर्ट मैसेज भेज सकते हैं। आप चेक कर सकते क्या पता प्लान अपडेट हो गया हो।

बीएसएनएल से एयरटेल में पोर्ट करने के बाद क्या करें।

BSNL to Airtel port हो जाने के बाद आपको अपना नंबर एक्टिव करना होता है एक्टिव करने के लिए आपको 59059 पर कॉल करके टेलीवेरीफाई करके एक्टिव कर लेना है।

BSNL to jio Port करने के लिए कितना पैसा लगता है।

यदि जिओ में फ्री एमएनपी पोर्ट ऑफर है तो आपको कोई पैसा नहीं देना होता है यदि ऑफर नहीं है तो आपको सिम का चार्ज देना पड़ेगा। बीएसएनएल से एयरटेल में पोर्ट करने के लिए आपको ₹20 से ₹100 या आप जो भी प्लान चाहे करवा सकते है।

यूपीसी कोड एक्सपायर हो जाने के बाद क्या करें

यदि आपने पोर्ट वाला एसएमएस भेजा और यू पी सी कोड मैसेज द्वारा प्राप्त हुआ और आपने समय से पहले अपना सिम पोर्ट नहीं करवाया है तो आपका यूपीसी कोड एस्पायर हो जाता है जिसके बाद आप फिर से पोर्ट मैसेज कर यूपीसी कोड को मंगाना पड़ता है

यूपीसी कोड कितने दिन में एक्सपायर होता है

सिम पोर्ट यूपीसी कोड 7 दिन में एक्सपायर हो जाता है।

Airtel और BSNL कस्टमर केयर नंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment