Home » फाइनेंस » Advance PF withdraw कैसे करें (PF Form 31)

Advance PF withdraw कैसे करें (PF Form 31)

Advance PF withdraw: अगर आप एक Employees हैं और किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं। पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट में निकालने के बारे में तो आज की यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है।

Advanced PF अब कभी भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको ना तो PF Transfer करना होता है और ना ही कंपनी को छोड़ना होता है। सिर्फ आपसे Aadhaar card से Mobile Number Link होना चाहिए और आपके PF में KYC completed होना चाहिए। उसके बाद एडवांस में कभी भी अपना PF withdrawal कर सकते हैं।

तो आइए हम जान लेते हैं Complete Process किस तरह से Advance pf withdraw करने के लिए Claim करते हैं।

Advance PF withdraw करने के लिए क्या होना जरूरी है?

यदि आप एडवांस में कंपनी में कार्यरत pf withdraw करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे।

  • सबसे पहली बात आपका PF account और आधार से Kyc complete होना चाहिए।
  • आधार और PF Account मैं किसी भी तरह की Error नहीं होनी चाहिए जिस प्रकार नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड में है, उसी प्रकार पीएफ अकाउंट में भी अपडेट होना चाहिए।
  • पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट लिंक होना बहुत जरूरी है तो पीएफ एडवांस में निकालने से पहले यह काम जरूर करें।
  • सबसे जरूरी बात PF UAN Number Active होना चाहिए। बिना पीएफ यूएन नंबर एक्टिवेट होने पर ही epfo में Portal में Login नहीं कर पाएंगे।

Advance PF withdrawal कैसे करें (PF Form 31)

Advance PF withdraw करने के लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है जहां पर अपने UN Number और Password को डालकर Login करना है और Advance pf Form को Fill-up करके बैंक अकाउंट में PF Contribute withdraw का लेना है चलिए इसे स्टेट बाय स्टेट जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको EPFO की Government Official Website को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद अपना UAN Number और Password डालकर Sign in कर लेना है। अगर आप एक New employee है आपको कंपनी की तरफ से नया UAN Number दिया गया है तो उस PF UAN Number को सबसे पहले एक्टिवेट करना होता है जिसके बाद आप पासवर्ड जनरेट कर पाते हैं।
  • Successful EPF Portal में Login होने के बाद Member Profile में अपना डिटेल देख सकते हैं।
  • पीएफ क्लेम करने के लिए ऊपर आपको Online Service का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद यहां पर Claim form 31/19/10c Option पर क्लिक कर देना है।
Advance PF withdraw form 31
  • उसके बाद नया Page Open हो जाएगा जहां पर अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना है। अपने Bank Account number Enter करके Verify कर लेना है। (ध्यान देना है यहां पर अपना वही Bank Account number Enter करें जो अपने PF Account मैं kyc update किया था) उसके दाएं साइड में आप अकाउंट बैंक का IFSC code भी देख सकते हैं और आईएफएससी कोड ठीक होना चाहिए वरना आपका पैसा फस सकता है।
  • बैंक अकाउंट वेरीफाई होने के बाद नीचे Proceed online claim का ऑप्शन मिल जाता है, उस पर क्लिक कर देना है।
proceed-for-online-claim
  • उसके बाद आपका डिटेल आ जाएगा नीचे आपको I want to apply for यहां से फॉर्म को सिलेक्ट कर लेना है जहां पर आपको PF advance form-31 आ जाता है उसे सिलेक्ट कर ले।
  • Next हमारे सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है जहां पर आपको पूरा सही से भरना है।
  • Select Service: कई कंपनी में काम किए हैं तो यहां पर सभी कंपनियों की लिस्ट आ जाएगी जितने भी कंपनी में आप ने काम किया है और जिस कंपनी के बीएफ पैसे को निकालना है उसे सिलेक्ट कर लेना है।
  • Advanced pf claim Purpose:दूसरा ऑप्शन होता है यहां पर आपको किस आ सकता के ले आओ पीएफ पैसा निकाल रहे हैं उसे सिलेक्ट करना है जैसे बीमारी है शादी है पढ़ाई के लिए इस तरह से आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
  • Enter Amount:पीएफ किस उद्देश्य निकाल रहे हैं सिलेक्ट कर लेने के बाद नीचे आपको अमाउंट डालना है कितना पैसा निकालना चाहते हैं।
  • Employee Address:उसके बाद एंप्लॉय का पूरा कंपलीट एड्रेस डालना है जो ड्रेस आधार कार्ड में दिया गया है कोई एड्रेस यहां पर इंटर कर देना है।
apply-for-adavance-pf-claim
  • एड्रेस भरने के बाद आपका लास्ट ऑप्शन होता है चेक बुक अपलोड करने का, इसके बाद यहां पर आपको दोबारा शुरू होता है यहां पर आप या तो पासबुक अपलोड कर सकते हैं फिर कैंसिल चेक को अपलोड कर सकते हैं।
upload-cheque-in-advance-pf-withdraw
  • Cancel Cheque Upload करने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट होती है (चेक फॉर्मेट JPEG or jpg होना चाहिए जिसमें employee का bank account number, IFSC code and Name Clear लिखा हुआ होना चाहिए और जो आप चेक बुक अपलोड कर रहे हैं उसकी साइज 100kb से 500kn के अंदर होना चाहिए।
  • चेक बुक अपलोड होने के बाद नीचे आपको एक confirmation के लिए Cheque mark करना होता है जिसके बाद नीचे आपको Get Aadhaar OTP का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आधार से Register Mobile number पर Otp आएगा और उस ओटीपी को enter करके validite otp and submit claim form के option पर क्लिक कर देना है।

इतना सबकुछ करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है। आपने सक्सेसफुली Advance pf withdraw के लिए Claim कर दिया है। नीचे आपको एक .pdf भी मिल जाता है। इस क्लेम पीडीएफ को डाउनलोड कर कर सकते हैं और देख सकते हैं। जिसमे पूरी डिटेल आ जाएगी जितनी अमाउंट के लिए आपने क्लेम किया है उसकी तारीख डिटेल पूरा पीडीएफ में मिल जाता है।

रिकॉर्ड के लिए आप क्लेम पीडीएफ को डाउनलोड करके रख सकते हैं। इस क्लेम के स्टेटस को चेक करने के लिए ऑप्शन दिया गया है पीएफ क्लेम स्टेटस को चेक करने के लिए चलिए जान लेते हैं कैसे चेक किया था।

PF Claim Status कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको EPFO की official website पर जाना है और अपना PF Account login कर लेना है।
  • PF Account login होने के बाद ऊपर आपको Online Service इस पर क्लिक करना है जिसके नीचे आप देख सकते हैं, Track claim status का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
track pf claim status
track pf claim status
  • उसके बाद आप देख पाएंगे आपके किए गए क्लेम का पूरा डिटेल आ जाएगा जहां पर आपको Track id, form type, claim date और करंट स्टेटस क्या है इसकी भी बारे में सब यहां से सब कुछ देख सकते हैं।

तो इस बताएंगे सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर PF Claim Submit किया है तो आपका pf form reject नहीं होगा। अब pf amount बैंक खाते में आने में कुछ समय लग सकता है जिसके लिए 7 से ज्यादा 15 दिन भी लग सकता है तो इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।

आशा करता हूं कि Advance pf withdraw करने की यह जानकारी समझ में आ गई होगी, यदि इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share on:

Leave a Comment